facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

Fixed Deposit पर सीनियर सिटीजन को 8.30% का ब्याज दे रही ये हाउसिंग फाइनेंस कंपनी, ऑफर लिमिटेड समय के लिए

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई ब्याज दरें 31 मार्च, 2024 से पहले की गई सभी नई और नयी एफडी के लिए मान्य हैं।

Last Updated- February 20, 2024 | 9:42 AM IST
FD Rates

FD For Senior Citizens: पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस (PNB Housing Finance) सीनियर सिटीजन के लिए खास तोहफा लेकर आया है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर वरिष्ठ नागरिकों को 8.30 प्रतिशत की ब्याज की पेशकश कर रही है। हालांकि, यह ऑफर लिमिटेड समय के लिए है।

पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस के अनुसार, 23 महीने की फिक्स्ड डिपॉजिट पर 60 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों के लिए सालाना 8 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को सालाना 8.30 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज मिलेगा।

हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के मुताबिक, बढ़ी हुई ब्याज दरें 31 मार्च, 2024 से पहले की गई सभी नई और नयी एफडी के लिए मान्य हैं। निवेशक 10,000 रुपये की मिनियम जमा राशि के साथ इन दरों से लाभ उठा सकते हैं।

वरिष्ठ नागरिक FD में निवेश क्यों करते हैं?

भारत में सीनियर सिटीजन के बीच एफडी एक पसंदीदा निवेश विकल्प के रूप में खड़ा है, जो आय का एक सिक्योर और भरोसेमंद विकल्प पेश करता है। इसमें निवेश करने से टैक्स की बचत समेत कई फायदे होते हैं।

ICICI बैंक ने भी एफडी पर मिलने वाली ब्याज दर बढ़ाई

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। बैंक की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक़, नई दरें 17 फरवरी से प्रभावी हो गई है।

बैंक के अनुसार, नई एफडी दरें 2 करोड़ रुपये तक की जमा राशि के लिए लागू हैं। दरों में बदलाव के बाद अब फिक्स्ड डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को अधिकतम 7.75 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि आम नागरिकों को अधिकतम 7.2 फीसदी का ब्याज मिलेगा।

ICICI बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, एफडी शुरू करने के लिए नागरिक मिनिमम 10,000 रुपये का निवेश कर सकते हैं।

आईसीआईसीआई बैंक 7 दिनों से 29 दिनों के बीच मेच्योर होने वाली एफडी के लिए 3 प्रतिशत के ब्याज दर की पेशकश कर रहा है जबकि 30 दिन से 45 दिन के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 3.5 फीसदी की ब्याज दर मिलेगी।

इसके अलावा 46 दिनों से 60 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली एफडी के लिए बैंक 4.25 प्रतिशत की ब्याज दर ऑफर कर रहा है।

61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5% की ब्याज

61 दिनों से 90 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.5 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलेगा जबकि 91 दिनों से 184 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 4.75% की ब्याज दर मिलेगी।

वहीं, 185 दिनों से 270 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर आपको 5.75% की ब्याज दर मिलेगी। 271 दिनों से लेकर एक साल से कम अवधि के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 6 प्रतिशत की ब्याज ऑफर की जा रही है।

First Published - February 20, 2024 | 9:42 AM IST

संबंधित पोस्ट