facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

Sovereign Gold Bond 2015: पहले गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस तय, 12% से ज्यादा का मिल रहा एनुअल रिटर्न

पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 6,132 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर कुल 128.46 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

Last Updated- November 30, 2023 | 11:12 AM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

आरबीआई (RBI) ने पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस तय कर दिया है। मतलब बॉन्ड धारक 6,132 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 ग्राम) के भाव पर पहले गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी के बाद बेच पाएंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज (2015-16 Series I) इसी महीने 30 तारीख को मैच्योर हो रही है।

नियमों के मुताबिक इस पहले गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के दौरान गोल्ड (999) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त  क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है। यह सीरीज 30 नवंबर यानी गुरुवार को मैच्योर हो रहा है इसलिए रिडेम्पशन प्राइस इससे ठीक पहले के सप्ताह यानी 20 नवंबर से लेकर 24 नवंबर (सोमवार-शुक्रवार) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है।

मैच्योरिटी की राशि होगी कितनी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है जिसकी गणना बॉन्ड के इश्यू होने के दिन से शुरू होती है। देश का पहला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2,684 रुपये के इश्यू प्राइस पर 30 नवंबर 2015 को जारी हुआ था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार इस सीरीज के लिए 9,13,571 यूनिट/ग्राम (यानी 0.91 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की बिक्री हुई थी। जबकि इसकी लिस्टिंग 13 जून 2016 को हुई थी। इस बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 6,132 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर कुल 128.46 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

Sovereign Gold Bond: मैच्योरिटी से पहले भी लोग बेच रहे गोल्ड बॉन्ड, अब तक 1.55 टन निकाले गए

कितना मिलेगा एनुअल रिटर्न

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.75 फीसदी यानी 36.91 रुपये प्रति छह महीने जबकि पूरी मैच्योरिटी की अवधि के दौरान 590.48 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला है। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद पहली सीरीज ने 12 फीसदी से ज्यादा का एनुअल रिटर्न (CAGR) दिया है। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

ELSS: म्युचुअल फंड की इस स्कीम में निवेश कर पाएं शानदार रिटर्न और टैक्स में छूट, लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल

SGB की पहली सीरीज पर एनुअल रिटर्न की गणना :

इश्यू प्राइस 1 ग्राम: 2,684 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस: 6,132 रुपये

इंटरेस्ट: 590.48 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस + इंटरेस्ट : 6,722.48 रुपये

एनुअल रिटर्न (CAGR) : 12.16%

यदि किसी ने सेकेंडरी मार्केट में खरीदा है…

यदि सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज पर एसजीबी की इस सीरीज (NSE पर symbol- SGBNOV23 और BSE पर symbol- SGB20151) को डीमैट फॉर्म में खरीदा है और मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि कई लोग यह समझते हैं कि सेकेंडरी मार्केट में खरीदने के बाद यदि वे मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन पर होल्डिंग पीरियड के आधार पर टैक्स देना होगा।

First Published - November 27, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट