facebookmetapixel
फेड की कटौती की उम्मीद से शेयर बाजार में तेजी, निफ्टी 151 अंक उछला; सेंसेक्स 84,929 पर बंदजेफरीज की ‘BUY’ रेटिंग से GROWW का शेयर 12 फीसदी चढ़ा, निवेशकों में जबरदस्त उत्साहICICI Prudential AMC ने पहले दिन ही बाजार में मचाया धमाल, बना सबसे कीमती शेयररिटायरमेंट निवेश का सच: EPF-NPS से लेकर FD तक, 2025 में बुजुर्गों को कितना मिला रिटर्न?Adani Group लगाएगा उत्तर प्रदेश में न्यूक्लियर पावर प्लांट, राज्य में लेगेंगे आठ छोटे मॉड्यूलर परमाणु रिएक्टरShare Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?

Sovereign Gold Bond 2015: पहले गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस तय, 12% से ज्यादा का मिल रहा एनुअल रिटर्न

पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 6,132 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर कुल 128.46 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

Last Updated- November 30, 2023 | 11:12 AM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

आरबीआई (RBI) ने पहले सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस तय कर दिया है। मतलब बॉन्ड धारक 6,132 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 ग्राम) के भाव पर पहले गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी के बाद बेच पाएंगे। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की पहली सीरीज (2015-16 Series I) इसी महीने 30 तारीख को मैच्योर हो रही है।

नियमों के मुताबिक इस पहले गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के दौरान गोल्ड (999) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त  क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है। यह सीरीज 30 नवंबर यानी गुरुवार को मैच्योर हो रहा है इसलिए रिडेम्पशन प्राइस इससे ठीक पहले के सप्ताह यानी 20 नवंबर से लेकर 24 नवंबर (सोमवार-शुक्रवार) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है।

मैच्योरिटी की राशि होगी कितनी

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है जिसकी गणना बॉन्ड के इश्यू होने के दिन से शुरू होती है। देश का पहला सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2,684 रुपये के इश्यू प्राइस पर 30 नवंबर 2015 को जारी हुआ था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार इस सीरीज के लिए 9,13,571 यूनिट/ग्राम (यानी 0.91 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की बिक्री हुई थी। जबकि इसकी लिस्टिंग 13 जून 2016 को हुई थी। इस बॉन्ड का रिडेम्प्शन प्राइस 6,132 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर कुल 128.46 फीसदी का रिटर्न मिलेगा।

Sovereign Gold Bond: मैच्योरिटी से पहले भी लोग बेच रहे गोल्ड बॉन्ड, अब तक 1.55 टन निकाले गए

कितना मिलेगा एनुअल रिटर्न

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.75 फीसदी यानी 36.91 रुपये प्रति छह महीने जबकि पूरी मैच्योरिटी की अवधि के दौरान 590.48 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला है। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद पहली सीरीज ने 12 फीसदी से ज्यादा का एनुअल रिटर्न (CAGR) दिया है। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

ELSS: म्युचुअल फंड की इस स्कीम में निवेश कर पाएं शानदार रिटर्न और टैक्स में छूट, लॉक-इन पीरियड सिर्फ 3 साल

SGB की पहली सीरीज पर एनुअल रिटर्न की गणना :

इश्यू प्राइस 1 ग्राम: 2,684 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस: 6,132 रुपये

इंटरेस्ट: 590.48 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस + इंटरेस्ट : 6,722.48 रुपये

एनुअल रिटर्न (CAGR) : 12.16%

यदि किसी ने सेकेंडरी मार्केट में खरीदा है…

यदि सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज पर एसजीबी की इस सीरीज (NSE पर symbol- SGBNOV23 और BSE पर symbol- SGB20151) को डीमैट फॉर्म में खरीदा है और मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि कई लोग यह समझते हैं कि सेकेंडरी मार्केट में खरीदने के बाद यदि वे मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन पर होल्डिंग पीरियड के आधार पर टैक्स देना होगा।

First Published - November 27, 2023 | 1:24 PM IST

संबंधित पोस्ट