आपका पैसा

Sovereign Gold Bond: इन 7 किस्तों को इसी महीने मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका, रिडेम्प्शन प्राइस रह सकता है अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

इस महीने सबसे पहले यानी 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2019-20 की पांचवीं सीरीज यानी 32वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का दूसरी बार मौका मिलेगा।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- April 11, 2025 | 9:19 PM IST

Premature redemption of Sovereign Gold Bond in April 2025: नए वित्त वर्ष 2025-26 की शुरुआत यानी अप्रैल में बॉन्ड धारकों को कुल 7 सात सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले भुनाने का मौका मिलेगा। लेकिन बॉन्ड धारकों को इसके लिए तय समय सीमा के भीतर अप्लाई करना जरूरी है। इन 7 किस्तों में से 2 के लिए तो अप्लाई करने की डेडलाइन खत्म हो गई है। यदि तय समय सीमा के भीतर अप्लाई करने में चूक जाते हैं तो आपको इन बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका नहीं मिलेगा।

अब जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड अगले महीने प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के योग्य होंगे और इसके लिए अप्लाई करने की समय सीमा क्या है :

2019-20 Series V (IN0020190370)

इस महीने सबसे पहले यानी 15 अप्रैल को वित्त वर्ष 2019-20 की पांचवीं सीरीज यानी 32वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचने का दूसरी बार मौका मिलेगा। इस बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद  मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 15 अक्टूबर 2024 को मिला था। यह बॉन्ड 15 अक्टूबर 2019 को 3,788 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था।  इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की तारीख 15 मार्च  से लेकर 5 अप्रैल तक थी।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price
2019-20 Series V Oct 15,  2019 Apr 15, 2025 Mar 15, 205 to Apr 5, 2025 Rs 9,069 Rs 3,788

Source: RBI, IBJA

नोट: आईबीजेए प्राइस 8 से लेकर 11 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है। घरेलू सर्राफा बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती के अवसर पर बंद थे।

2017-18 Series III (IN0020170059)

वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी  सीरीज यानी 10 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को इस महीने 16 अप्रैल को  मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 16 अक्टूबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 16 अक्टूबर 2017 को 2,956 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की तारीख 17 मार्च  से लेकर 7 अप्रैल तक थी।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price
2017-18 Series III Oct 16,  2017 Apr 16, 2025 Mar 17, 205 to Apr 7, 2025 Rs 9,069 Rs 2,956

Source: RBI, IBJA

2017-18 Series IV (IN0020170067)

वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी सीरीज यानी 11 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 23 अप्रैल को  मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 23 अक्टूबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 23 अक्टूबर 2017 को 2,987 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 24  मार्च 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price

2017-18 Series IV

Oct  23,  2017 Apr 23, 2025 Mar 24, 205 to Apr 15, 2025 Rs 9,069 Rs 2,987

Source: RBI, IBJA

2018-19 Series II (IN0020180249)

वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी सीरीज यानी 23 वीं  सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को इस महीने 23 अप्रैल को मैच्योरिटी से पहले चौथीबार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 23 अक्टूबर 2023 को मिला था। यह बॉन्ड 23 अक्टूबर 2018 को 3,146 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 24 मार्च 2025 से शुरू हो गई है। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 15 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price

2018-19 Series II

Oct 23,  2018 Apr 23, 2025 Mar 24, 205 to Apr 15, 2025 Rs 9,069 Rs 3,146

Source: RBI, IBJA

2020-21 Series I (IN0020200062)

वित्त वर्ष 2020-21 की पहली सीरीज यानी 38 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 28 अप्रैल को  5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका मिलेगा। यह बॉन्ड 28 अप्रैल 2020 को 4,639 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 29 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price

2020-21 Series I

Apr 28,  2019 Apr 28, 2025 Mar 29, 205 to Apr 19, 2025 Rs 9,069 Rs 4,639

Source: RBI, IBJA

2017-18 Series V (IN0020170075)

इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल को वित्त वर्ष 2017-18 की पांचवीं सीरीज यानी 12 वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 30 अक्टूबर 2022 को मिला था। यह बॉन्ड 23 अक्टूबर 2017 को 2,971 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price
2017-18 Series V Oct 30,  2017 Apr 30, 2025 Mar 31, 205 to Apr 21, 2025 Rs 9,069 2,971

Source: RBI, IBJA

2019-20 Series VI (IN0020190388)

वित्त वर्ष 2019-20 की छठी सीरीज यानी 33वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को इस महीने की आखिरी तारीख यानी 30 अप्रैल को 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद मैच्योरिटी से पहले दूसरी बार बेचने का मौका मिलेगा। 5 साल की होल्डिंग पीरियड के बाद इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले पहली बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को 30 अक्टूबर 2024 को मिला था। यह बॉन्ड 30 अक्टूबर 2019 को 3,835 रुपये के इश्यू प्राइस पर जारी किया गया था। इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के लिए अप्लाई करने की प्रक्रिया 31 मार्च 2025 से शुरू होगी। इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख 21 अप्रैल है।

SGB Tranche Issue Date Date of premature redemption Dates for submitting the request for premature redemption IBJA price Issue Price

2019-20 Series VI

Oct 30,  2019 Apr 30, 2025 Mar 31, 205 to Apr 21, 2025 Rs 9,069 Rs 3,835

Source: RBI, IBJA

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

 

 

 

First Published : April 11, 2025 | 7:12 PM IST