मौजूदा वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) की चौथी सीरीज अगले महीने फरवरी में लॉन्च होगी। आरबीआई (RBI) के मुताबिक यह सीरीज 12 से 16 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध होगी जबकि 21 फरवरी को बॉन्ड जारी किए जाएंगे। इससे पहले मौजूदा वित्त वर्ष की तीसरी सीरीज यानी 66वें गोल्ड बॉन्ड को पिछले महीने 28 दिसंबर को बॉन्ड धारकों को जारी किए गए।
वैसे निवेशक जो अभी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में पैसा लगाना चाह रहे हैं उनके लिए यह बॉन्ड सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध नहीं हैं। उन्हें अगले महीने तक इंतजार करना होगा। लेकिन जिनके पास डीमैट अकाउंट है वे इसे सेकेंडरी मार्केट में खरीद सकते हैं। लेकिन पहले की तरह सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड फिलहाल डिस्काउंट पर उपलब्ध नहीं हैं। कुछ बॉन्ड हैं भी तो महज आधा से 1 फीसदी के डिस्काउंट पर । जबकि पहले यह डिस्काउंट 5 से 10 फीसदी के रेंज में होता था। उल्टे कुछ गोल्ड बॉन्ड तो प्रीमियम पर यानी मार्केट प्राइस से 3 से 4 फीसदी ऊपर चल रहे हैं।
एनएसई (NSE) से प्राप्त ताजा आंकड़ों के मुताबिक कुल 65 गोल्ड बॉन्ड जिनकी लिस्टिंग स्टॉक एक्सचेंज पर हो चुकी है और जो ट्रेडिंग के लिए उपलब्ध हैं उनमें फिलहाल 26 गोल्ड बॉन्ड प्रीमियम पर हैं। यानी 6,334 रुपये के मार्केट प्राइस से ऊपर चल रहे हैं। आईबीजेए (IBJA) के अनुसार आज बुधवार 3 जनवरी 2024 को बेंचमार्क 24 कैरेट गोल्ड (999) का भाव शुरुआती कारोबार में 6,334 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। गोल्ड बॉन्ड के इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस के निर्धारण में आईबीजेए की ओर से जारी सोने की कीमतों को ही आधार बनाया जाता है। एमसीएक्स (MCX) पर भी फिलहाल सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 63 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,300 रुपये प्रति 1 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
सबसे ज्यादा प्रीमियम पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड
सबसे ज्यादा प्रीमियम पर 17वें गोल्ड बॉन्ड (SGBDEC25) यानी वित्त वर्ष 2017-18 की दसवीं सीरीज (2017-18 Series X) को देखा जा रहा है। यह 6,334 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 6,590 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 4 फीसदी से ज्यादा प्रीमियम पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। यह बॉन्ड 4 दिसंबर 2025 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 4 दिसंबर 2017 को 2,961 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो फिलहाल प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं :
SGBDEC25 – 6,590 रुपये प्रति यूनिट
SGBMAR25 – 6,469
SGBFEB27- 6,435.9
SGBAPR28I- 6,423
SGBOCT25IV – 6,422.91
SGBJAN27 – 6,399
SGBDEC26 – 6,395
SGBJAN29X -6,383
SGBAUG30 – 6,381.01
SGBDEC25XI – 6,375
SGBDEC25XII- 6,375
SGBFEB24 – 6,370
SGBAUG24 – 6,370
SGBAUG27 – 6,363
SGBJAN29IX – 6,360.01
SGBJUN30 – 6,350
SGBJUL25 – 6,350
SGBAUG28V – 6,350
SGBFEB29XI – 6,349.99
SGBJAN30IX – 6,346.5
SGBJAN26 – 6,345.91
SGBJUL28IV – 6,345
SGBNOV258- 6,340
SGBSEP29VI – 6,335
SGBJUL29IV- 6,335
SGBOCT27- 6,335
इसके अलावा 30 गोल्ड बॉन्ड ऐसे हैं जो कमोबेश मार्केट प्राइस पर ट्रेड कर रहे हैं। जबकि 10 गोल्ड बॉन्ड मामूली डिस्काउंट पर हैं।
सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर कौन-से गोल्ड बॉन्ड
सबसे ज्यादा डिस्काउंट पर 33वें गोल्ड बॉन्ड (SGBOCT27VI) यानी वित्त वर्ष 2019-20 की छठी सीरीज (2019-20 Series VI) को देखा जा रहा है। यह 6,334 रुपये मार्केट प्राइस के मुकाबले फिलहाल 6,250.1 रुपये प्रति यूनिट पर ट्रेड कर रहा है। इस तरह से यह बॉन्ड 1 फीसदी से ज्यादा डिस्काउंट पर सेकेंडरी मार्केट में उपलब्ध है। यह बॉन्ड 30 अक्टूबर 2027 को मैच्योर होगा। इससे पहले इसे 30 अक्टूबर 2019 को 3,835 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर जारी किया गया था।
सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड जो डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहे हैं:
SGBOCT27VI – 6,250.1 रुपये प्रति यूनिट
SGBMAY25 – 6,260.11
SGBDEC2513 -6275
SGBJUN27 – 6,275
SGBOCT25V – 6,290
SGBDC27VII – 6,280
SGBMAR28X – 6,299
SGBNOV25IX – 6,299
SGBNOV25VI – 6,299
SGBMAY26 -6,299
डिस्काउंट के बजाय क्यों प्रीमियम पर कर रहे ट्रेड?
जानकारों के अनुसार सोने की कीमत फिलहाल रिकॉर्ड हाई लेवल के आस-पास है, आगे भी तेजी की संभावना बन रही है। इसलिए डीमैट अकाउंट होल्डर सेकेंडरी मार्केट में प्रीमियम पर भी गोल्ड बॉन्ड खरीदने में दिलचस्पी ले रहे हैं। वे यह नहीं देख रहे हैं कि फिलहाल बॉन्ड डिस्काउंट पर नहीं हैं। हालांकि बॉन्ड धारक फिलहाल कीमतों में तेजी के रुख के बीच गोल्ड बॉन्ड को सेकेंडरी मार्केट में बेचने को लेकर ज्यादा उत्सुक नहीं हैं। इसलिए सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग वॉल्यूम ज्यादा नहीं है।
सोने की कीमतों में तूफानी तेजी, लेकिन इन्वेस्टमेंट डिमांड अभी भी सुस्त
Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के अनुसार सोना 24 कैरेट (999) 2 जनवरी 2024 को 63,602 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी 6,360 रुपये प्रति 1 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया।
इससे पहले ग्लोबल कीमतों में रिकॉर्ड तोड़ तेजी के बीच घरेलू बाजार में 4 दिसंबर 2023 को सोने की कीमतों ने एमसीएक्स (MCX) पर रिकॉर्ड बनाया था। उस दिन इंट्राडे ट्रेडिंग में बेंचमार्क फरवरी फ्यूचर्स कॉन्ट्रैक्ट बढ़कर 64,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई (new all-time high) पर पहुंच गया था। अप्रैल कॉन्ट्रैक्ट तो इससे भी आगे जाकर आज 64,450 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई तक चला गया था।