आपका पैसा

SGB 2016-17 Series IV final redemption: सातवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड रिकॉर्ड रिडेम्प्शन प्राइस पर हुआ मैच्योर, निवेशकों को मिला 218% रिटर्न

आरबीआई ने इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 8,624 रुपये प्रति यूनिट तय किया।

Published by
अजीत कुमार   
Last Updated- March 18, 2025 | 12:18 PM IST

Sovereign Gold Bond 2016-17 Series IV final redemption:  बॉन्ड धारकों ने आज (17 मार्च) देश के सातवें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी वित्त वर्ष 2016-17 की चौथी सीरीज (2016-17 Series IV) को अब तक के सबसे ज्यादा रिडेम्प्शन प्राइस पर भुनाया। आरबीआई (RBI) ने इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) का फाइनल रिडेम्पशन प्राइस 8,624 रुपये प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 ग्राम) तय किया। मतलब बॉन्ड धारकों ने 8,624 रुपये प्रति यूनिट के भाव पर सातवें गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी के बाद बेचा। बॉन्ड धारक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की 6 किस्तों को पहले ही भुना चुके हैं।

S No Tranche Issue Date Issue price/unit Number of units subscribed (in grams) Final Redemption Price/Unit Number of units redeemed (including premature redemption)/cancelled (in grams)
1 2015-I November 30, 2015 2684 913571 6132 913571
2 2016-I February 8, 2016 2600 2869973 6271 2869973
3 2016-II March 29, 2016 2916 1119741 6601 1119741
4 2016-17 Series I August 5, 2016 3119 2953025 6938 2953025
5 2016-17 Series II September 30, 2016 3150 2615800 7517 2615800
6 2016-17 Series III November 17, 2016 3007 3598055 7788 3598055

Source: RBI

कैसे तय होता है रिडेम्प्शन प्राइस?

नियमों के मुताबिक इस गोल्ड बॉन्ड के लिए रिडेम्पशन प्राइस इश्यू की मैच्योरिटी की तारीख से ठीक पहले के सप्ताह (सोमवार-शुक्रवार) के दौरान गोल्ड (999) के लिए आईबीजेए (IBJA) से प्राप्त  क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है। यह सीरीज 17 मार्च को मैच्योर हुआ इसलिए रिडेम्पशन प्राइस इससे ठीक पहले के सप्ताह यानी 10  मार्च से लेकर 13 मार्च (सोमवार- गुरुवार) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज है। 14 मार्च को होली के अवसर पर अवकाश था।

तारीख क्लोजिंग प्राइस (gold 999)
10 मार्च 8,593 रुपये प्रति यूनिट
11 मार्च 8,684 रुपये प्रति यूनिट
12 मार्च 8,614  रुपये प्रति यूनिट
13 मार्च 8,602 रुपये प्रति यूनिट
14 मार्च होली (Holiday)
एवरेज क्लोजिंग प्राइस/ प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 8,624 रुपये प्रति यूनिट

Source: IBJA

कितना ग्रॉस रिटर्न?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल है जिसकी गणना बॉन्ड के इश्यू होने के दिन से शुरू होती है। देश का सातवां सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड 2,943 रुपये के इश्यू प्राइस पर 17 मार्च 2017 को जारी हुआ था। आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार इस सीरीज के लिए 22,20,885 यूनिट/ग्राम (यानी 2.2 टन सोने की वैल्यू के बराबर) की बिक्री हुई थी।

इस बॉन्ड  का रिडेम्प्शन प्राइस 8,624 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को रिडीम करने पर ऑफलाइन  बॉन्ड धारकों को कुल 193 फीसदी जबकि ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को कुल 198 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न मिला। यदि इस बॉन्ड पर मिलने वाले इंटरेस्ट को भी इसमें जोड़ दें तो ऑफलाइन बॉन्ड धारकों के लिए कुल रिटर्न बढ़कर 213 फीसदी जबकि ऑनलाइन बॉन्ड धारकों के लिए 218 फीसदी  तक पहुंच जाता है। निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5  फीसदी यानी 36.79 रुपये प्रति छह महीने जबकि पूरी मैच्योरिटी की अवधि के दौरान 588.64 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला।

कितना एनुअल रिटर्न?
बगैर इंटरेस्ट जोड़े – ऑनलाइन बॉन्ड  धारकों को  2016-17 की चौथी सीरीज ने 14.63 फीसदी जबकि ऑफलाइन बॉन्ड धारकों को 14.38 फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR) दिया। सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

यदि इस बॉन्ड पर मिलने वाले इंटरेस्ट को भी इसमें जोड़ दें तो ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को इस सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की मैच्योरिटी पर 15.58 फीसदी फीसदी का एनुअल रिटर्न जबकि ऑफलाइन बॉन्ड धारकों को 15.33 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिला।

SGB की सातवीं किस्त (IN0020160126) पर रिटर्न की गणना:

SGB (2016-17 Series IV)/ सातवां गोल्ड बॉन्ड (जिन्होंने इस बॉन्ड को ऑफलाइन खरीदा होगा)

इश्यू प्राइस 1 ग्राम: 2,943 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस: 8,624 रुपये

ग्रॉस (कुल ) रिटर्न: 193%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.38%

इंटरेस्ट जोड़कर

इंटरेस्ट: 589 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस + इंटरेस्ट : 9213 रुपये

ग्रॉस (कुल ) रिटर्न: 213%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.33%

अब ऐसे बॉन्ड धारकों के लिए रिटर्न की गणना करते हैं जिन्होंने इस बॉन्ड को ऑनलाइन खरीदा होगा :

SGB (2016-17 Series IV)/ सातवां गोल्ड बॉन्ड

इश्यू प्राइस 1 ग्राम (50 रुपये डिस्काउंट के साथ): 2,893 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस: 8,624 रुपये

ग्रॉस (कुल ) रिटर्न: 198%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 14.63%

इंटरेस्ट जोड़कर

इंटरेस्ट: 589 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस + इंटरेस्ट : 9213 रुपये

ग्रॉस (कुल ) रिटर्न: 218%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 15.58%

यदि किसी ने सेकेंडरी मार्केट में खरीदा है

यदि सेकेंडरी मार्केट यानी स्टॉक एक्सचेंज पर एसजीबी की इस सीरीज (NSE पर symbol- SGBMAR25 और BSE पर symbol- SGB2016IV) को डीमैट फॉर्म में खरीदा है और मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो कैपिटल गेन पर कोई टैक्स नहीं देना होगा। हालांकि कई लोग यह समझते हैं कि सेकेंडरी मार्केट में खरीदने के बाद यदि वे मैच्योरिटी के बाद रिडीम करते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन पर होल्डिंग पीरियड के आधार पर टैक्स देना होगा।

First Published : March 17, 2025 | 5:24 PM IST