Representative Image
SBI YONO Aadhar update: सोशल मीडिया पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि अगर आप अपना आधार SBI YONO ऐप में अपडेट नहीं करेंगे और इसके लिए एक APK फाइल डाउनलोड नहीं करेंगे, तो आपका ऐप ब्लॉक हो जाएगा। हालांकि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है। प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस संदेश को सच नहीं पाया है और लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
APK यानी एंड्रॉइड पैकेज किट, एंड्रॉइड मोबाइल पर ऐप इंस्टॉल करने का फॉर्मेट है। यह तकनीकी रूप से विंडोज़ के .exe फाइल की तरह होता है। आधिकारिक ऐप्स आमतौर पर Google Play Store से ही डाउनलोड किए जाते हैं। लेकिन अगर कोई APK किसी वेबसाइट, व्हाट्सएप या सोशल मीडिया लिंक से डाउनलोड करने को कहे, तो वह अक्सर धोखाधड़ी वाला हो सकता है।
किसी भी फाइल को बिना भरोसेमंद स्रोत के डाउनलोड न करें।
हमेशा ऐप केवल Google Play Store या आधिकारिक वेबसाइट से ही इंस्टॉल करें।
अगर फाइल का नाम .APK पर खत्म होता है और स्रोत संदिग्ध हो, तो उसे बिलकुल न खोलें।
अगर आपको भी ऐसी फर्जी खबरें मिलती हैं, तो आप उन्हें PIB फैक्ट चेक टीम को भेज सकते हैं। इसके लिए तीन तरीके हैं:
ऐसी खबरों पर भरोसा न करें। हमेशा आधिकारिक स्रोत से ही जानकारी हासिल करें।