बाजार

TATA Group की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को तोहफा: डिविडेंड का ऐलान, रिकॉर्ड डेट भी फिक्स

कंपनी ने 23 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर बातचीत होगी। हालांकि, कितनी रकम होगी, ये अभी नहीं बताया गया है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- January 11, 2026 | 4:02 PM IST

टाटा ग्रुप की दिग्गज IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) जल्द ही अपने कारोबारी नतीजों का ऐलान करने वाली है। यह कंपनी BSE सेंसेक्स में शामिल है और अभी कंपनी का मार्केट वैल्यू 11 लाख 60 हजार 682 करोड़ 48 लाख रुपये है। कंपनी 12 जनवरी 2026 को अपनी बोर्ड मीटिंग में दिसंबर 2025 तक खत्म होने वाली तिमाही और नौ महीने की फाइनेंशियल रिपोर्ट को मंजूर करेगी। साथ ही, शेयरधारकों के लिए तीसरा अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार किया जाएगा। ये खबर निवेशकों के लिए काफी अहम है, क्योंकि TCS पहले भी अच्छा डिविडेंड देती आई है।

कंपनी ने 23 दिसंबर को एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि बोर्ड मीटिंग में अंतरिम डिविडेंड पर बातचीत होगी। हालांकि, कितनी रकम होगी, ये अभी नहीं बताया गया है। अगर डिविडेंड मंजूर होता है, तो उन शेयरधारकों को इसका फायदा मिलेगा, जिनका नाम 17 जनवरी 2026 को कंपनी के रजिस्टर में होगा या डिपॉजिटरी रिकॉर्ड्स में बेनिफिशियल ओनर के तौर पर दर्ज होगा। यही वह रिकॉर्ड डेट है, जो डिविडेंड, स्टॉक स्प्लिट या बोनस इश्यू के लिए योग्य शेयरधारकों को तय करती है। TCS ने पहले भी ऐसे इनाम दिए हैं। जैसे, अक्टूबर और जुलाई 2025 में कंपनी 11-11 रुपये का अंतरिम डिविडेंड दिया था। उससे पहले, वित्त वर्ष 2025 के लिए जून में 30 रुपये का फाइनल डिविडेंड ऐलान किया था।

Also Read: Corporate Action: स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड से बढ़ेगी हलचल, निवेशकों के लिए उत्साह भरा रहेगा अगला हफ्ता

TCS Q3 नतीजों का समय और उम्मीदें

TCS की बोर्ड मीटिंग 12 जनवरी को होगी, जहां ऑडिटेड स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड फाइनेंशियल रिजल्ट्स पर चर्चा होगी। ये नतीजे दिसंबर 2025 तक की तिमाही और पूरे नौ महीनों के होंगे। कंपनी ने अपनी पिछली Q2 रिपोर्ट 9 अक्टूबर 2025 को शाम करीब 4:45 बजे जारी की थी। इसलिए, उम्मीद है कि इस बार भी तीसरी तिमाही के नतीजे 12 जनवरी को लगभग उसी समय पर आएंगे। IT सेक्टर में TCS जैसी कंपनियां हमेशा निवेशकों की नजर में रहती हैं, क्योंकि उनके नतीजे बाजार के मूड को प्रभावित करते हैं।

शेयर बाजार में TCS का प्रदर्शन भी ठीक-ठाक रहा है। 9 जनवरी को BSE पर इसका शेयर 3208 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले बंद से 0.12 फीसदी ऊपर था। कंपनी टाटा कांग्लोमरेट का हिस्सा है और ग्लोबल IT सर्विसेज में बड़ा नाम है। निवेशक अब ये देख रहे हैं कि क्या कंपनी अच्छे नतीजे दिखाएगी और डिविडेंड की रकम कितनी होगी। TCS की ये मीटिंग बाजार के लिए एक बड़ा इवेंट साबित हो सकती है, खासकर जब IT इंडस्ट्री में कई चुनौतियां सामने रही हैं।

मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, TCS के शेयरधारक रिकॉर्ड डेट से पहले अपनी पोजीशन चेक कर लें, ताकि डिविडेंड का फायदा मिल सके। कंपनी के पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए, उम्मीद है कि ये ऐलान निवेशकों को खुश करेगा। मार्केट एक्सपर्ट्स भी इस पर नजर रखे हुए हैं, क्योंकि TCS जैसे दिग्गज के नतीजे पूरे सेक्टर को प्रभावित करते हैं। 

First Published : January 11, 2026 | 3:48 PM IST