आपका पैसा

Retirement Planning: ₹10,000 SIP से बन सकता है करोड़ों का फंड, कैलकुलेशन से समझें

SIP Calculation: महंगाई एडजस्टेड रिटर्न यह बताता है कि आपके निवेश की भविष्य की रकम असल में आज की खरीदारी क्षमता के हिसाब से कितनी होगी।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 16, 2025 | 11:09 AM IST

Retirement Planning: रिटायरमेंट जैसे बड़े लक्ष्यों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग करते समय सही अनुमान लगाना बेहद अहम है। अधिकतर लोग कंपाउंडिंग के असर को समझते हैं, लेकिन महंगाई (Inflation) के असर को नज़रअंदाज़ कर देते हैं।

मान लीजिए, आपने ₹5 लाख की एकमुश्त राशि 8% सालाना रिटर्न पर लगाई। 30 साल बाद यह रकम बढ़कर करीब ₹50.32 लाख हो जाएगी। यानी मूलधन से 10 गुना से भी ज्यादा। लेकिन 30 साल बाद ₹50.32 लाख की असली कीमत उतनी नहीं रहेगी, जितनी आज है। महंगाई की वजह से इस रकम की खरीदने की ताकत काफी कम हो जाएगी।

इसी तरह अगर कोई व्यक्ति ₹10,000 हर महीने SIP में 8% सालाना रिटर्न पर 20 साल तक निवेश करता है, तो उसके पास लगभग ₹56.89 लाख का कॉर्पस बनेगा। लेकिन 20 साल बाद यह रकम आज की तुलना में कहीं कम चीजें खरीद पाएगी।

महंगाई एडजस्टेड रिटर्न का महत्व

निवेश एक गति से बढ़ता है और महंगाई दूसरी गति से। जब इन दोनों को एडजस्ट किया जाता है, तभी असली (real) रिटर्न का अंदाज़ा लगता है। यही होता है महंगाई एडजस्टेड रिटर्न, जो बताता है कि निवेश से बनने वाला कॉर्पस असल खरीदारी क्षमता के हिसाब से कितना है।

फॉर्मूला

महंगाई एडजस्टेड रिटर्न निकालने का फॉर्मूला है:

(1+Investment Return %)/(1+Inflation Rate %) – 1 × 100

जैसे, अगर सालाना रिटर्न 8% है और महंगाई 5% है, तो महंगाई एडजस्टेड रिटर्न सिर्फ 2.86% ही रहेगा।

कैलकुलेशन

  • बिना महंगाई: अगर ₹10,000 महीने का SIP 25 साल तक 8% रिटर्न पर लगाया जाए तो कुल निवेश ₹60 लाख होगा और अनुमानित कॉर्पस ₹91.48 लाख बनेगा।

  • महंगाई जोड़ने पर: यही ₹91.48 लाख का कॉर्पस 5% महंगाई पर आज की कीमत में सिर्फ ₹43.60 लाख के बराबर बचेगा। अगर महंगाई 6% हो तो यह घटकर ₹38.27 लाख रह जाएगा।

First Published : August 16, 2025 | 10:16 AM IST