facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

₹50,000 से ज्यादा किराया दे रहे हैं? 30 अप्रैल तक करना होगा ये जरूरी काम, नहीं तो लगेगा जुर्माना

TDS की कटौती आखिरी महीने के किराए का भुगतान या बकाया दर्ज करते समय की जाती है। अगर किराएदारी इससे पहले खत्म हो गई हो, तो उसी वक्त TDS काटना होगा।

Last Updated- April 21, 2025 | 8:36 AM IST
TDS on rent
Representative Image

अगर आप हर महीने ₹50,000 या उससे ज्यादा किराया दे रहे हैं, तो आप सिर्फ किरायेदार नहीं हैं—इनकम टैक्स विभाग की नजर में आप टैक्स डिडक्टर (TDS कटौतीकर्ता) भी हैं।

चार्टर्ड अकाउंटेंट नियति शाह ने लिंक्डइन पोस्ट में इस जरूरी बात की जानकारी दी है कि ऐसे किरायेदारों को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 30 अप्रैल 2025 तक फॉर्म 26QC भरना जरूरी है।

यह भी पढ़ें: क्या मकान मालिक को किराया देने से बन सकती है आपकी क्रेडिट रिपोर्ट?

किस पर लागू होता है यह नियम?

यह नियम उन सभी व्यक्तियों और हिन्दू अविभाजित परिवारों (HUF) पर लागू होता है जो टैक्स ऑडिट के दायरे में नहीं आते। भले ही आपने पुराना टैक्स सिस्टम चुना हो या नया, और चाहे आप नौकरीपेशा हों या नहीं—अगर आपने किसी भारतीय निवासी को ₹50,000 से ज्यादा मासिक किराया दिया है, तो यह नियम आपके ऊपर लागू होता है।

TDS की दरें (FY 2024-25 के लिए):

  • 1 अप्रैल से 30 सितंबर 2024 तक के किराए पर: 5%
  • 1 अक्टूबर 2024 के बाद के किराए पर: 2%

TDS की कटौती आखिरी महीने के किराए का भुगतान या बकाया दर्ज करते समय की जाती है। अगर किराएदारी इससे पहले खत्म हो गई हो, तो उसी वक्त TDS काटना होगा।

क्या करना जरूरी है?

  • Form 26QC: किराया भुगतान के अंतिम महीने के 30 दिनों के भीतर भरना जरूरी (डेडलाइन: 30 अप्रैल 2025)
  • Form 16C: फॉर्म 26QC भरने के 15 दिनों के अंदर मकान मालिक को देना जरूरी (डेडलाइन: 15 मई 2025)

यह भी पढ़ें: ITR Filing: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का कर रहे हैं प्लान? किन बातों का ध्यान रखना जरूरी, एक्सपर्ट से जानें

कुछ खास बातें जो आपको जाननी चाहिए:

  • पैन नंबर देना जरूरी: अगर मकान मालिक ने PAN नहीं दिया, तो TDS की दर 20% हो जाती है (सेक्शन 206AA)।
  • सिर्फ TDS लागू होगा: किराए पर कोई अन्य सेस या सरचार्ज नहीं लगता।
  • सर्विस चार्ज भी किराए में शामिल: यदि किसी कमर्शियल स्पेस में सर्विस चार्ज लिया जाता है, तो वह भी TDS के दायरे में आएगा।
  • यदि किराया मासिक न होकर तिमाही या वार्षिक हो: तो उसी हिसाब से TDS काटा जाएगा — यानी पेमेंट के समय।

गैर-अनुपालन का भारी नुकसान:

  • TDS न काटने पर: हर महीने 1% ब्याज
  • कटौती करके जमा न करने पर: हर महीने 1.5% ब्याज
  • फॉर्म देरी से भरने पर: ₹200 प्रतिदिन जुर्माना
  • लंबे समय तक फॉर्म न भरने पर: ₹1 लाख तक का जुर्माना लग सकता है

NRI को किराया देने पर कितना TDS कटेगा? जानें पूरी डिटेल

अगर आप किसी नॉन रेजिडेंशियल इंडियन (NRI)  को प्रॉपर्टी का किराया दे रहे हैं, तो आपको तय नियमों के तहत TDS काटना जरूरी होता है। मौजूदा नियमों के मुताबिक, NRI को किराया देने पर 30% TDS के साथ-साथ सरचार्ज और 4% सेस भी लागू होता है। यह कटौती आपको हर हाल में करनी होगी, भले ही किराए की रकम कितनी भी हो।

First Published - April 21, 2025 | 8:07 AM IST

संबंधित पोस्ट