केंद्र सरकार की किसानों को लेकर बनाई गई योजना मे आज यानी 29 फरवरी को एक और रिकॉर्ड कायम कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल यानी 28 फरवरी को महाराष्ट्र के यवतमाल जिसे से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi yojana) के तहत 16वीं किस्त जारी की, जिसके तहत 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर किया गया।
प्रधानमंत्री की तरफ से 16वीं किस्त जारी करने के बाद अब तक (1 दिसंबर, 2018 से लेकर 29 फरवरी, 2024) तक 11 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम ट्रांसफर कर दी गई है। सरकार ने आज जानकारी देते हुए कहा कि उनकी इस योजना के तहत अबतक 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया गया है। बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार साल में तीन बार (हर चार महीने पर) 2-2 हजार रुपये की रकम किसानों के खाते में डायरेक्ट ट्रांसफर (DBT) करती है।
मोदी सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ अभियान के तहत पीएम किसान सम्मान निधि योजना में 90 लाख नए किसानों को जोड़ा गया है।
गौरतलब है कि विकसित भारत संकल्प यात्रा को ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों और शहरी स्थानीय निकायों में व्यापक पहलों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसके तहत विभिन्न सरकारी योजनाओं को पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना, उन योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी का फैलाना, लाभार्थियों के साथ बातचीत को बढ़ावा देना और भविष्य के लाभों के लिए संभावित लाभार्थियों का नामांकन करना शामिल है।
अगर आप इस योजना के लाभार्थी हैं तो आपको सबसे पहले इस योजना की सरकारी वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करना पड़ेगा। सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं। और अपनी पसंदीदा भाषा का चुनाव करें, जो सबसे ऊपर बाईं साइड में आपको दिख जाएगी। इसके बाद लाभार्थी सूची (Beneficiary list) का एक ऑप्शन आपको दिखेगा।
लाभार्थी सूची को सिलेक्ट करने के बाद आपको कुछ डिटेल भरनी होगी, जैसे कि राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक औऱ गांव का नाम, जहां से आपने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। बस, इसके बाद आपको अपने गांव के सभी लाभार्थियों की लिस्ट मिल जाएगी, जिसमें आप अपना नाम भी ढूढ़ सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना केंद्र सरकार की योजना है, जिसकी फंडिंग पूरी तरह से केंद्र सरकार ही करती है। साल 2019 में लोकसभा चुनाव होने के नाते पूर्ण बजट की जगह अंतरिम बजट लाया गया था, जिसके दौरान ही तत्कालीन वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने इस योजना को पेश किया। बाद में, फरवरी 2019 को यह योजना लॉन्च की गई।
इस योजना के तहत सरकार हर साल किसानों को 6 हजार रुपये की रकम सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करती है। पहले यह नियम था कि यह योजना सिर्फ उन्हीं किसानों के लिए है, जिनके पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन है। लेकिन, बाद में इसमें बदलाव किया गया और अब इस योजना का लाभ सभी किसान उठा सकते हैं। हालांकि, इसके साथ कुछ शर्तें और भी हैं जिसके बारे में पूरी जानकारी पाने के लिए क्लिक करें।