facebookmetapixel
भारत के नए उप राष्ट्रपति होंगे सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को हरायासेबी ने IPO नियमों में ढील दी, स्टार्टअप फाउंडर्स को ESOPs रखने की मिली मंजूरीNepal GenZ protests: नेपाल में क्यों भड़का प्रोटेस्ट? जानिए पूरा मामलाPhonePe का नया धमाका! अब Mutual Funds पर मिलेगा 10 मिनट में ₹2 करोड़ तक का लोनभारतीय परिवारों का तिमाही खर्च 2025 में 33% बढ़कर 56,000 रुपये हुआNepal GenZ protests: प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली के बाद राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने भी दिया इस्तीफापीएम मोदी ने हिमाचल के लिए ₹1,500 करोड़ के राहत पैकेज का ऐलान किया, मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की मददCredit risk funds: क्रेडिट रिस्क फंड्स में हाई रिटर्न के पीछे की क्या है हकीकत? जानिए किसे करना चाहिए निवेशITR Filing2025: देर से ITR फाइल करना पड़ सकता है महंगा, जानें कितनी बढ़ सकती है टैक्स देनदारीPower Stock में बन सकता है 33% तक मुनाफा, कंपनियों के ग्रोथ प्लान पर ब्रोकरेज की नजरें

जनवरी 2025 से NBFC में FD पर RBI के नए नियम होंगे लागू, जानें बड़े बदलावों के बारे में

ये नए नियम उन जमा राशियों पर भी लागू होंगे, जिनके लिए पहले तीन महीने तक पैसा निकालने पर पाबंदी थी।

Last Updated- August 16, 2024 | 4:54 PM IST
nbfc, RBI

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) के साथ फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर नियमों में बदलाव की घोषणा की है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होंगे।

नए नियमों में जनता से डिपॉजिट लेने, लिक्विड एसेट का एक निश्चित प्रतिशत रखने, जनता के पूरे डिपॉजिट का बीमा कराने, और आपातकालीन जरूरतों के लिए डिपॉजिट वापस करने जैसे विषयों पर बदलाव किए गए हैं।

RBI ने कहा है कि उसने हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों (HFC) के लिए बनाए गए मौजूदा नियमों की समीक्षा की है, जो साल 2021 के मास्टर डायरेक्शन में दिए गए हैं। इस समीक्षा के आधार पर नए नियम बनाए गए हैं, जो इस सूचना पत्र के अनुबंध के भाग A में दिए गए हैं। साथ ही, गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के कुछ नियमों की भी समीक्षा की गई है और नए नियम अनुबंध के भाग B में दिए गए हैं।

मुख्य बदलाव

छोटी जमा राशियां: अगर आपने 10,000 रुपये से कम की छोटी जमा राशि लगाई है, तो आप जमा राशि लेने की तारीख से तीन महीने के भीतर बिना किसी ब्याज के पूरी रकम निकाल सकते हैं।

अन्य जमा राशियां: अगर आपने 10,000 रुपये से ज्यादा की जमा राशि लगाई है, तो आप जमा राशि लेने की तारीख से तीन महीने के भीतर पूरी रकम का आधा हिस्सा या 5 लाख रुपये, जो भी कम हो, बिना ब्याज के निकाल सकते हैं। बची हुई रकम पर आपको पहले से तय ब्याज मिलेगा, और उस पर पुराने नियम लागू होंगे।

गंभीर बीमारी: अगर जमाकर्ता गंभीर बीमारी से पीड़ित हो जाता है, तो वो जमा की गई पूरी रकम बिना ब्याज के निकाल सकता है, भले ही जमा की गई रकम का समय पूरा न हुआ हो।

नॉमिनेशन प्रक्रिया: NBFC कंपनियों को अब ये सुनिश्चित करना होगा कि जमाकर्ता को नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने की रसीद मिले। चाहे जमाकर्ता रसीद मांगे या न मांगे, कंपनी को ये देनी ही होगी।

पासबुक में नॉमिनी: NBFC कंपनियां अब जमाकर्ता की सहमति से पासबुक या रसीद पर “नॉमिनी रजिस्ट्रेशन” लिख सकती हैं, और नॉमिनी का नाम भी लिख सकती हैं।

पुराने समझौते: ये नए नियम उन जमा राशियों पर भी लागू होंगे, जिनके लिए पहले तीन महीने तक पैसा निकालने पर पाबंदी थी।

मैच्योरिटी की जानकारी: पहले NBFC कंपनियों को जमा की गई रकम की मैच्योरिटी की जानकारी दो महीने पहले देनी होती थी। अब ये समय घटाकर 14 दिन कर दिया गया है। अब कंपनियों को जमा खत्म होने के 14 दिन पहले ही जानकारी देनी होगी।

First Published - August 16, 2024 | 4:54 PM IST

संबंधित पोस्ट