facebookmetapixel
दक्षिण भारत के लोग ज्यादा ऋण के बोझ तले दबे; आंध्र, तेलंगाना लोन देनदारी में सबसे ऊपर, दिल्ली नीचेएनबीएफसी, फिनटेक के सूक्ष्म ऋण पर नियामक की नजर, कर्ज का बोझ काबू मेंHUL Q2FY26 Result: मुनाफा 3.6% बढ़कर ₹2,685 करोड़ पर पहुंचा, बिक्री में जीएसटी बदलाव का अल्पकालिक असरअमेरिका ने रूस की तेल कंपनियों पर लगाए नए प्रतिबंध, निजी रिफाइनरी होंगी प्रभावित!सोशल मीडिया कंपनियों के लिए बढ़ेगी अनुपालन लागत! AI जनरेटेड कंटेंट के लिए लेबलिंग और डिस्क्लेमर जरूरीभारत में स्वास्थ्य संबंधी पर्यटन तेजी से बढ़ा, होटलों के वेलनेस रूम किराये में 15 फीसदी तक बढ़ोतरीBigBasket ने दीवाली में इलेक्ट्रॉनिक्स और उपहारों की बिक्री में 500% उछाल दर्ज कर बनाया नया रिकॉर्डTVS ने नॉर्टन सुपरबाइक के डिजाइन की पहली झलक दिखाई, जारी किया स्केचसमृद्ध सांस्कृतिक विरासत वाला मिथिलांचल बदहाल: उद्योग धंधे धीरे-धीरे हो गए बंद, कोई नया निवेश आया नहींकेंद्रीय औषधि नियामक ने शुरू की डिजिटल निगरानी प्रणाली, कफ सिरप में DEGs की आपूर्ति पर कड़ी नजर

1 मई से बदल जाएंगे बैंक, रेलवे और गैस के नियम; जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

रिजर्व बैंक के नए नियमों के तहत 1 मई से एटीएम से कैश निकालने, जमा करने या बैलेंस चेक करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, यदि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार हो जाती है।

Last Updated- April 27, 2025 | 12:46 PM IST
Financial rules to be changed from October
Representative Image

New Rules from 1 May: अगले महीने की पहली तारीख (1 मई 2025) से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की सेवाओं पर असर डालेंगे। इनमें बैंक खाते, एटीएम ट्रांजेक्शन समेत कई नियम शामिल हैं। इन बदलावों के बाद आम लोगों को अपने लेन-देन और सेवाओं को लेकर कुछ नई व्यवस्थाओं का पालन करना पड़ेगा।

अगर आपने अब तक इन संभावित बदलावों के बारे में ध्यान नहीं दिया है, तो सतर्क हो जाने का समय आ गया है। 1 मई से लागू होने वाले इन नए नियमों के बारे में अपडेट रहना जरूरी है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने वाला है:

एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा

रिजर्व बैंक के नए नियमों के तहत 1 मई से एटीएम से कैश निकालने, जमा करने या बैलेंस चेक करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, यदि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार हो जाती है।

  • कैश निकासी पर शुल्क अब ₹17 से बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा।
  • बैलेंस चेक पर शुल्क ₹6 से बढ़कर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है।

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

रेलवे भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिससे यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के मुताबिक तैयारी करनी होगी।

  • वेटिंग टिकट अब स्लीपर और एसी कोच में मान्य नहीं होगा; केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर सफर किया जा सकेगा।
  • एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 120 दिन से 60 दिन कर दिया गया है।
  • रेलवे तीन प्रमुख चार्जेज में भी बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे किराए और रिफंड प्रक्रिया महंगी हो सकती है।

11 राज्यों में आरआरबी का होगा विलय

देश के 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विलय की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 1 मई, 2025 से इन राज्यों में “एक राज्य, एक आरआरबी” नीति लागू की जाएगी। इस पहल का मकसद बैंकों की परिचालन दक्षता बढ़ाना और लागत को कम करना है।

जिन राज्यों में यह योजना लागू होगी, वे हैं: आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान।

‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत, प्रत्येक राज्य में मौजूद सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण कर एक सशक्त बैंक बनाया जाएगा। इससे न केवल बैंकों का प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि ग्राहकों को भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ या घट सकते हैं। कीमतों में बदलाव होने से आम आदमी के मासिक बजट पर असर पड़ेगा।

एफडी और सेविंग अकाउंट के नियमों में हो सकता है बदलाव

1 मई 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खाते (Savings Account) से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इन बदलावों में ब्याज दरों में संशोधन की भी संभावना है।

हालांकि, अभी तक बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशों के तहत, एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना जरूर जताई गई है।

ऐसे में बैंक ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे 1 मई से पहले अपने बैंक से जुड़े नए नियमों और ब्याज दरों की जानकारी जरूर हासिल कर लें, ताकि बाद में किसी तरह की असुविधा न हो।

First Published - April 27, 2025 | 12:41 PM IST

संबंधित पोस्ट