facebookmetapixel
बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की लागत में 18.3% का इजाफा, बजट बढ़कर ₹35.1 लाख करोड़ पहुंचामॉनसून पर मंडराया अल नीनो का साया: स्काईमेट ने जताई 2026 में सूखे और कम बारिश की गंभीर आशंकाPDS में अनाज की हेराफेरी पर लगेगा अंकुश, सरकार लाएगी डिजिटल ई-रुपी वाउचरIndia- EU FTA से 5 साल में यूरोप को निर्यात होगा दोगुना, 150 अरब डॉलर तक पहुंचेगा व्यापार: पीयूष गोयलMoody’s का दावा: यूरोपीय संघ के साथ समझौता भारत को देगा बड़ा बाजार, अमेरिकी टैरिफ से मिलेगी सुरक्षाRBI का नया कीर्तिमान: स्वर्ण भंडार और डॉलर में उतार-चढ़ाव से विदेशी मुद्रा भंडार सर्वकालिक उच्च स्तर परBPCL की वेनेजुएला से बड़ी मांग: कच्चे तेल पर मांगी 12 डॉलर की छूट, रिफाइनिंग चुनौतियों पर है नजरमासिक धर्म स्वास्थ्य अनुच्छेद 21 के तहत मौलिक अधिकार: छात्राओं को मुफ्त मिलेगा सैनिटरी पैड500 यूनिवर्सिटी छात्रों को मिलेंगे GPU और AI टूल्स, इंडिया AI मिशन का दायरा बढ़ाएगी सरकारराज्यों के पूंजीगत व्यय की धीमी रफ्तार: 9 महीनों में बजट का केवल 46% हुआ खर्च, केंद्र के मुकाबले पिछड़े

1 मई से बदल जाएंगे बैंक, रेलवे और गैस के नियम; जानें आपकी जेब पर क्या होगा असर

रिजर्व बैंक के नए नियमों के तहत 1 मई से एटीएम से कैश निकालने, जमा करने या बैलेंस चेक करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, यदि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार हो जाती है।

Last Updated- April 27, 2025 | 12:46 PM IST
BNPL (Buy Now Pay Later)
Representative Image

New Rules from 1 May: अगले महीने की पहली तारीख (1 मई 2025) से कई बड़े बदलाव लागू होने जा रहे हैं, जो सीधे आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की सेवाओं पर असर डालेंगे। इनमें बैंक खाते, एटीएम ट्रांजेक्शन समेत कई नियम शामिल हैं। इन बदलावों के बाद आम लोगों को अपने लेन-देन और सेवाओं को लेकर कुछ नई व्यवस्थाओं का पालन करना पड़ेगा।

अगर आपने अब तक इन संभावित बदलावों के बारे में ध्यान नहीं दिया है, तो सतर्क हो जाने का समय आ गया है। 1 मई से लागू होने वाले इन नए नियमों के बारे में अपडेट रहना जरूरी है ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

आइए जानते हैं क्या-क्या बदलने वाला है:

एटीएम से पैसे निकालना महंगा होगा

रिजर्व बैंक के नए नियमों के तहत 1 मई से एटीएम से कैश निकालने, जमा करने या बैलेंस चेक करने पर अतिरिक्त शुल्क देना पड़ सकता है, यदि फ्री ट्रांजेक्शन लिमिट पार हो जाती है।

  • कैश निकासी पर शुल्क अब ₹17 से बढ़कर ₹19 प्रति ट्रांजेक्शन हो जाएगा।
  • बैलेंस चेक पर शुल्क ₹6 से बढ़कर ₹7 प्रति ट्रांजेक्शन कर दिया गया है।

रेलवे टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव

रेलवे भी 1 मई से टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव करने जा रहा है, जिससे यात्रा करने वालों को नई व्यवस्था के मुताबिक तैयारी करनी होगी।

  • वेटिंग टिकट अब स्लीपर और एसी कोच में मान्य नहीं होगा; केवल जनरल कोच में ही वेटिंग टिकट पर सफर किया जा सकेगा।
  • एडवांस रिजर्वेशन पीरियड को घटाकर 120 दिन से 60 दिन कर दिया गया है।
  • रेलवे तीन प्रमुख चार्जेज में भी बढ़ोतरी कर सकता है, जिससे किराए और रिफंड प्रक्रिया महंगी हो सकती है।

11 राज्यों में आरआरबी का होगा विलय

देश के 11 राज्यों में क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) के विलय की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच गई है। 1 मई, 2025 से इन राज्यों में “एक राज्य, एक आरआरबी” नीति लागू की जाएगी। इस पहल का मकसद बैंकों की परिचालन दक्षता बढ़ाना और लागत को कम करना है।

जिन राज्यों में यह योजना लागू होगी, वे हैं: आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और राजस्थान।

‘एक राज्य, एक आरआरबी’ नीति के तहत, प्रत्येक राज्य में मौजूद सभी क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों का एकीकरण कर एक सशक्त बैंक बनाया जाएगा। इससे न केवल बैंकों का प्रबंधन बेहतर होगा बल्कि ग्राहकों को भी अधिक सुविधाएं मिलेंगी।

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा होती है। इस बार भी 1 मई को गैस सिलेंडर के दाम बढ़ या घट सकते हैं। कीमतों में बदलाव होने से आम आदमी के मासिक बजट पर असर पड़ेगा।

एफडी और सेविंग अकाउंट के नियमों में हो सकता है बदलाव

1 मई 2025 से फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और बचत खाते (Savings Account) से जुड़े नियमों में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। जानकारी के मुताबिक, इन बदलावों में ब्याज दरों में संशोधन की भी संभावना है।

हालांकि, अभी तक बैंकों ने एफडी और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के निर्देशों के तहत, एटीएम से कैश निकालने पर लगने वाले शुल्क में बढ़ोतरी की संभावना जरूर जताई गई है।

ऐसे में बैंक ग्राहकों को सलाह दी जा रही है कि वे 1 मई से पहले अपने बैंक से जुड़े नए नियमों और ब्याज दरों की जानकारी जरूर हासिल कर लें, ताकि बाद में किसी तरह की असुविधा न हो।

First Published - April 27, 2025 | 12:41 PM IST

संबंधित पोस्ट