LIC New Plan: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने दो नई योजनाएं लॉन्च की हैं, जो बचत और सुरक्षा का बेहतरीन संयोजन हैं। ये योजनाएं इस तरह तैयार की गई हैं कि आपकी ज़िंदगी के अलग-अलग पड़ावों पर पैसों की ज़रूरत के लिए एक मजबूत फंड (कॉर्पस) तैयार हो सके।
इनमें से एक योजना है LIC नव जीवन श्री (प्लान 912)। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो अपनी ज़िम्मेदारियों को निभाते हुए अपने सपनों और लक्ष्यों को पूरा करना चाहते हैं। यह योजना खासकर युवाओं के लिए उपयुक्त है, क्योंकि इसमें भविष्य के लिए बचत के साथ-साथ जीवन बीमा की सुरक्षा भी मिलती है।
इस योजना के ज़रिए आप निश्चित समय तक प्रीमियम भरकर एक तय रिटर्न पा सकते हैं, जिससे भविष्य में आपके जरूरी खर्चों—जैसे बच्चों की पढ़ाई, घर खरीदना या रिटायरमेंट की तैयारी—के लिए एक मजबूत आर्थिक आधार तैयार हो सकता है।
अगर आप ऐसी बीमा योजना की तलाश में हैं जो सुरक्षा के साथ-साथ बचत भी दे, तो LIC की नई योजना नव जीवन श्री (प्लान 912) आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है। मौजूदा समय में जब ब्याज दरों में लगातार उतार-चढ़ाव हो रहा है, तब यह योजना आपको पूरे पॉलिसी कार्यकाल के दौरान गारंटीड एडिशन देने का वादा करती है।
नव जीवन श्री (प्लान 912) एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोवमेंट योजना है। यानी आपको कुछ वर्षों तक ही प्रीमियम देना होगा, लेकिन सुरक्षा और रिटर्न पूरे पॉलिसी कार्यकाल तक मिलते रहेंगे।
आप 6, 8, 10 या 12 साल तक प्रीमियम भर सकते हैं। इसके बाद पॉलिसी जारी रहेगी और आपको हर साल गारंटीड एडिशन मिलता रहेगा।
हर साल, जब तक पॉलिसी चालू रहेगी, आपको आपके टेबुलर एनुअल प्रीमियम का 8.50% से 9.50% तक गारंटीड एडिशन मिलेगा। यह लाभ पूरे पॉलिसी टर्म के दौरान मिलता रहेगा — यानी जितनी लंबी अवधि, उतना बड़ा रिटर्न।
यह योजना खासकर उन लोगों के लिए है जो कम समय तक प्रीमियम भरकर लंबी अवधि तक सुरक्षा और फिक्स्ड रिटर्न चाहते हैं। यह युवाओं के लिए भी फायदेमंद है जो अपने भविष्य के लक्ष्यों—जैसे घर, शिक्षा या रिटायरमेंट—के लिए फंड बनाना चाहते हैं।
LIC की नई योजना: ‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’ – एक बार निवेश, लंबे समय तक सुरक्षा और बचत
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने अपने ग्राहकों के लिए ‘नव जीवन श्री सिंगल प्रीमियम (प्लान 911)’ नाम से एक नई बीमा योजना लॉन्च की है। यह योजना उन लोगों के लिए है जो एकमुश्त राशि का निवेश कर भविष्य के लिए एक सुरक्षित फंड बनाना चाहते हैं।
यह एक सिंगल प्रीमियम एंडोवमेंट प्लान है, जिसमें सिर्फ एक बार प्रीमियम भरना होता है और पॉलिसी की पूरी अवधि तक हर साल गारंटीड एडिशन (Guaranteed Additions) मिलता है। पॉलिसी की शुरुआत से लेकर अंत तक हर साल ₹1,000 के सम एश्योर्ड पर ₹85 गारंटीड जुड़ाव के रूप में जोड़ा जाएगा।
यह प्लान उन ग्राहकों के लिए आदर्श है जो एक बार में निवेश कर भविष्य के लिए सुनिश्चित रिटर्न और जीवन बीमा सुरक्षा चाहते हैं। यह योजना न केवल जीवन बीमा कवरेज देती है, बल्कि समय के साथ एक सुनिश्चित फंड भी तैयार करती।