facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

ITR-B में कैसे दिखाएं अघोषित कमाई? जानिए नियम, डेडलाइन और प्रक्रिया

ITR Filing: टैक्सपेयर्स को अगले 60 दिनों के भीतर ITR-B फॉर्म विभाग द्वारा तय किए गए फॉर्मेट और प्रक्रिया के अनुसार भरकर जमा करना होगा।

Last Updated- April 11, 2025 | 9:19 AM IST
ITR Filing
Representative Image

ITR Filing: वित्त मंत्रालय ने फाइनेंशियल ईयर 2025-26 (FY 2026-27) के लिए नया ITR-B फॉर्म जारी किया है। यह फॉर्म उन टैक्सपेयर्स के लिए जरूरी होगा जिनकी अघोषित आय का पता इनकम टैक्स विभाग की तलाशी (search) या जब्ती (requisition) की कार्रवाई में चला है। यह नियम उन मामलों पर लागू होगा, जहां कार्रवाई 1 सितंबर 2024 या उसके बाद की गई है।

ITR-1, ITR-2 या ITR-3 जैसे अन्य रिटर्न फॉर्म्स के विपरीत, ITR-B एक विशेष स्थिति के लिए है और इसे ब्लॉक असेसमेंट ईयर के आधार पर फाइल किया जाता है। यानी जब किसी व्यक्ति के यहां सर्च या जब्ती की कार्रवाई होती है, तो उसे सिर्फ उस साल का नहीं बल्कि उससे पहले के कई सालों की अघोषित आय का हिसाब देना होता है।

उदाहरण के तौर पर, सामान्य तौर पर ITR-1 एक फाइनेंशियल ईयर के लिए फाइल किया जाता है, लेकिन ITR-B के माध्यम से एक साथ 6 साल तक की अघोषित आय को शामिल करते हुए रिटर्न फाइल किया जा सकता है।

इस नए फॉर्म के साथ वित्त मंत्रालय ने चार महत्वपूर्ण बिंदु भी जारी किए हैं, जो ITR-B भरते समय टैक्सपेयर्स के लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे।

ITR-B भरने की डेडलाइन और नियम: नोटिस मिलने के 60 दिनों के अंदर देना होगा रिटर्न

अगर इनकम टैक्स विभाग ने किसी के यहां तलाशी (Search) या दस्तावेजों की जब्ती (Requisition) की कार्रवाई की है, तो उसे ITR-B फॉर्म भरना जरूरी होगा। यह नियम आयकर अधिनियम की धारा 158BC के तहत लागू होता है। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी गजट नोटिफिकेशन के मुताबिक, यह फॉर्म सिर्फ उन्हीं मामलों में भरना होगा जहां तलाशी या जब्ती की कार्रवाई 1 सितंबर 2024 या उसके बाद शुरू हुई हो।

60 दिनों के अंदर भरना होगा ITR-B फॉर्म

ITR-B फॉर्म भरने की समय-सीमा नोटिस मिलने की तारीख से 60 दिन होती है। यानी जैसे ही इनकम टैक्स विभाग की ओर से नोटिस जारी होता है, टैक्सपेयर्स को अगले 60 दिनों के भीतर यह फॉर्म विभाग द्वारा तय किए गए फॉर्मेट और प्रक्रिया के अनुसार भरकर जमा करना होगा।

क्या जानकारी देनी होगी ITR-B में?

इस फॉर्म में टैक्सपेयर्स को अपनी अघोषित आमदनी की जानकारी देनी होती है। उन्हें अपनी आय को अलग-अलग वर्गों (categories) में रिपोर्ट करना होता है, और वह भी हर असेसमेंट ईयर के हिसाब से। इसमें नगद राशि (cash), सोना, गहने, वर्चुअल डिजिटल एसेट्स जैसी संपत्तियों की जानकारी देना जरूरी है।

इस फॉर्म का मकसद टैक्स डिक्लेरेशन को ज्यादा पारदर्शी बनाना है, ताकि कर योग्य आय का सटीक आकलन हो सके।

TDS और TCS का क्लेम भी किया जा सकता है

टैक्सपेयर्स इस फॉर्म के जरिए TDS (Tax Deducted at Source) और TCS (Tax Collected at Source) का क्रेडिट भी क्लेम कर सकते हैं। लेकिन इसका क्लेम तभी स्वीकार होगा, जब टैक्स अधिकारी फॉर्म में दी गई जानकारी से संतुष्ट हों। यानी फॉर्म में दी गई सभी जानकारियों को चेक और वेरिफाई किया जाएगा, उसके बाद ही क्लेम को वैलिड माना जाएगा।

ITR-B फाइल करते समय किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है?

अगर आपके यहां टैक्स विभाग की ओर से छापा (search) या जब्ती (requisition) की कार्रवाई हुई है, तो आपको ब्लॉक असेसमेंट पीरियड के लिए ITR-B फाइल करनी होती है। इस प्रक्रिया में कई अहम बातों का ध्यान रखना जरूरी है:

  1. सही फॉर्म का चयन करें: ITR-B सिर्फ उन्हीं व्यक्तियों के लिए होती है जिनके खिलाफ सर्च या जब्ती की कार्रवाई हुई हो। इसलिए यह समझना जरूरी है कि यह सामान्य ITR नहीं है।
  2. पहले न बताया गया आय का खुलासा जरूरी: सर्च या जब्ती के दौरान जो आय उजागर हुई है, उसे सही-सही इस रिटर्न में दिखाना जरूरी है। अगर कोई जानकारी छूटती है या गलत दी जाती है, तो भारी पेनल्टी लग सकती है।
  3. समय सीमा का पालन करें: ITR-B फाइल करने की डेडलाइन टैक्स नोटिस मिलने के 60 दिन के भीतर होती है। इस सीमा का पालन करना बेहद जरूरी है।
  4. प्रोविजनल आंकड़ों का खुलासा: अगर ITR-B फाइल करते समय रेगुलर ITR की समयसीमा अभी बाकी है और आपका ऑडिट पूरा नहीं हुआ है, तो आप प्रोविजनल आंकड़े दर्ज कर सकते हैं। लेकिन बाद में रेगुलर ITR में इन्हें सही-सही दर्शाना जरूरी होगा।
  5. कुछ आय को ITR-B से बाहर रखें: अंतरराष्ट्रीय लेनदेन या कुछ विशेष घरेलू लेनदेन से जुड़ी आय (सेक्शन 158BB(3)) को इस रिटर्न में शामिल नहीं करना चाहिए। इनकी असेसमेंट अलग से की जाती है।

इन सभी बातों का ध्यान रखकर आप ITR-B को सही तरीके से और कानूनी रूप से सुरक्षित तरीके से फाइल कर सकते हैं।

First Published - April 11, 2025 | 9:19 AM IST

संबंधित पोस्ट