facebookmetapixel
Editorial: वैश्विक व्यापार में उथल-पुथल, भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए अहम मोड़भारत की एफडीआई कहानी: विदेशी निवेशकों को लुभा सकते है हालिया फैक्टर और मार्केट सुधारभारत की हवा को साफ करना संभव है, लेकिन इसके लिए समन्वित कार्रवाई जरूरीLuxury Cars से Luxury Homes तक, Mercedes और BMW की भारत में नई तैयारीFiscal Deficit: राजकोषीय घाटा नवंबर में बजट अनुमान का 62.3% तक पहुंचाAbakkus MF की दमदार एंट्री: पहली फ्लेक्सी कैप स्कीम के NFO से जुटाए ₹2,468 करोड़; जानें कहां लगेगा पैसाYear Ender: युद्ध की आहट, ट्रंप टैरिफ, पड़ोसियों से तनाव और चीन-रूस संग संतुलन; भारत की कूटनीति की 2025 में हुई कठिन परीक्षाYear Ender 2025: टैरिफ, पूंजी निकासी और व्यापार घाटे के दबाव में 5% टूटा रुपया, एशिया की सबसे कमजोर मुद्रा बनाStock Market 2025: बाजार ने बढ़त के साथ 2025 को किया अलविदा, निफ्टी 10.5% उछला; सेंसेक्स ने भी रिकॉर्ड बनायानिर्यातकों के लिए सरकार की बड़ी पहल: बाजार पहुंच बढ़ाने को ₹4,531 करोड़ की नई योजना शुरू

Home Loan लेने वालों पर दर में कटौती का होगा असर, EMI घटाएं या लोन की अवधि?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 7 फरवरी, 2025 को बेंचमार्क रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए उसे 6.25 फीसदी कर दिया।

Last Updated- February 24, 2025 | 7:40 AM IST
Will rate cut affect home loan takers, reduce EMI or loan tenure? होम लोन लेने वालों पर दर में कटौती का होगा असर, EMI घटाएं या लोन की अवधि?

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 7 फरवरी, 2025 को बेंचमार्क रीपो दर में 25 आधार अंकों की कटौती करते हुए उसे 6.25 फीसदी कर दिया। पिछले करीब 5 वर्षों में पहली बार रीपो दर में कटौती की गई है। आरबीआई के इस फैसले से होम लोन, ऑटो लोन या पर्सनल लोन के फ्लोटिंग रेट यानी लचीले ब्याज दर वाले उधारकर्ताओं को फायदा होगा।

होम लोन लेने वालों पर प्रभाव

होम लोन लेने वालों के लिए रीपो दर में कटौती का लाभ उनके बकाया मूलधन और ब्याज दर पर निर्भर करेगा। उदाहरण के लिए, अगर किसी ने 75 लाख रुपये का होम लोन 20 साल की अदायगी अवधि के साथ लिया है और ब्याज दर को 9 फीसदी से घटाकर 8.75 फीसदी कर दिया गया तो उनकी ईएमआई 67,479 रुपये से घटकर 66,278 रुपये रह जाएगी। अगर एक साल तक दरों में कोई बदलाव नहीं होता है तो इससे ग्राहक को 1,201 रुपये की मासिक और 14,412 रुपये की वार्षिक बचत होगी।

रीपो दर से जुड़े ऋण पर दर में कटौती का प्रभाव तेजी से दिखेगा। पैसाबाजार के सह-संस्थापक और मुख्य कार्याधिकारी नवीन कुकरेजा ने कहा, ‘मौजूदा उधारकर्ताओं के लिए रीपो दर में कटौती के प्रभाव की वास्तविक तारीख संबंधित ऋणदाता द्वारा दर में बदलाव की तिथि पर निर्भर करेगी। तब तक उन्हें अपने मौजूदा दरों पर ही अदायगी जारी रखनी होगी।’ उन्होंने कहा कि सीमांत लागत आधारित ब्याज दर (एमसीएलआर) से जुड़े ऋण पर रीपो दर में कटौती का प्रभाव दिखने में देरी हो सकती है।

रीपो दर में गिरावट आने पर बैंक आम तौर पर ऋण अदायगी की अवधि को कम कर देते हैं। भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में पंजीकृत निवेश सलाहकार दीपेश राघव ने कहा, ‘अगर उधारकर्ता अनुरोध करें तो बैंक अदायगी की अवधि में कोई बदलाव न करते हुए उन्हें अपनी ईएमआई कम करने की भी इजाजत दे सकते हैं।’

लोन की अवधि घटाएं या EMI?

उधारकर्ताओं को अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए ईएमआई में कमी करने अथवा अदायगी की अवधि घटाने का चयन करना चाहिए। सेबी में पंजीकृत निवेश सलाहकार और फी-ओनली इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स एलएलपी के प्रमुख हर्ष रूंगटा ने कहा, ‘अगर आपकी आमदनी कम है तो आपके लिए ईएमआई में कमी का विकल्प बेहतर रहेगा। अगर आपकी आमदनी अच्छी है तो निश्चित तौर पर अदायगी की अवधि घटाने का विकल्प चुनें।’

ईएमआई में कमी करने का विकल्प चुनने से ऋण की अवधि लंबी बनी रहेगी। ऐसे में कुल मिलाकर आपका ब्याज भुगतान अधिक होगा।

जहां तक नए उधारकर्ताओं का सवाल है तो ऋणदाता शायद उन्हें दर में कटौती का पूरा लाभ नहीं देंगे। कुछ ऋणदाता अदायगी की अवधि को बढ़ाकर मौजूदा ऋण दरों को बरकरार रख सकते हैं। अगर दरें घटाई गईं तो नए उधारकर्ता कम लागत का फायदा उठा सकेंगे और वे ऋण की अधिक रकम के लिए भी पात्र होंगे।

सहजमनी डॉट कॉम के संस्थापक और सेबी में पंजीकृत निवेश सलाहकार अभिषेक कुमार ने कहा, ‘नए उधारकर्ताओं को (अपने क्रेडिट स्कोर के हिसाब से) विभिन्न ऋणदाताओं की ब्याज दरों की तुलना अवश्य करनी चाहिए।’

राघव ने एमसीएलआर से जुड़े ऋण लेने वाले मौजूदा उधारकर्ताओं सलाह दी है कि उन्हें रीपो दर से जुड़े ऋण की ओर रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मौजूदा उधारकर्ताओं को अदायगी की अवधि घटाने और कुल ब्याज भुगतान को कम करने के लिए समय से पहले भुगतान को अवश्य जारी रखना चाहिए।

रूंगटा ने कहा, ‘मौजूदा उधारकर्ताओं को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे अपने क्रेडिट स्कोर के लिए बेहतरीन उपलब्ध दर का भुगतान कर रहे हैं। अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें अपने बैंक के भीतर अथवा बाहर बेहतर दर की तलाश करनी चाहिए।’

सावधि जमा

सावधि जमा (एफडी) की दरों में तत्काल कोई गिरावट नहीं दिख सकती है। कुकरेजा ने कहा, ‘रीपो दर में कटौती किए जाने से बैंक सावधि जमा की दरों में भी कमी किए जाने की संभावना बढ़ गई है। मगर बैंक एफडी तक उसके प्रभाव के पहुंचने की रफ्तार ऋण एवं जमा वृद्धि, तरलता और बाजार की स्थिति जैसे विभिन्न कारकों पर निर्भर करेगी।’

अगर आपके पास निवेश के लायक रकम है और आप सावधि जमा के बारे में सोच रहे हैं तो आपको अधिक रिटर्न के लिए लंबी अवधि के एफडी पर विचार करना चाहिए। कुकरेजा ने कहा, ‘इससे ब्याज दरों में गिरावट के दौर में भी अधिक रिटर्न हासिल करने का अवसर मिलेगा।’

दर में कटौती का मौजूदा चक्र लंबा नहीं चलने वाला। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि इसमें जल्द ही बदलाव हो सकता है। कुमार ने कहा, ‘एफडी निवेशकों के लिए यही सलाह है कि वे अलग-अलग अवधि के एफडी बुक करने की रणनीति अपनाएं। इससे ब्याज दरों में बदलाव के अनुकूल ढलने में मदद मिलेगी।’

First Published - February 24, 2025 | 7:39 AM IST

संबंधित पोस्ट