facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

Home Loan पर ब्याज का बोझ कैसे घटाएं? अपनाएं 2025 में EMI कम करने के 8 स्मार्ट तरीके

पिछले दो वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों में घरों की कीमतों (Housing prices) में औसतन 18% की बढ़ोतरी हुई है।

Last Updated- April 15, 2025 | 9:31 AM IST
Home Loan EMI

Minimising payout on home loan: पिछले दो वर्षों में भारत के प्रमुख शहरों में घरों की कीमतों (Housing prices) में औसतन 18% की बढ़ोतरी हुई है। PropEquity की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार, अब औसत कीमत ₹7,989 से लेकर ₹34,026 प्रति वर्ग फुट के बीच पहुंच गए हैं। ऐसे में जहां एक ओर लोग घर खरीदने की लागत घटाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, उन्हें होम लोन (Home Loan) की फाइनेंसिंग लागत कम करने पर भी ध्यान देना चाहिए।

क्रेडिट स्कोर जरूर जांचें

लोन के लिए अप्लाई करने से पहले अपना क्रेडिट स्कोर जरूर जांचें। बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ आदिल शेट्टी कहते हैं, “होम लोन की ब्याज दरें आपके क्रेडिट स्कोर से जुड़ी होती हैं। अगर स्कोर अच्छा है तो आपको सबसे कम ब्याज दर मिल सकती है।” आमतौर पर 750 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है। अगर आपका स्कोर कम है, तो लोन लेने की योजना थोड़ी टाल दें और पहले अपने क्रेडिट प्रोफाइल को बेहतर बनाएं।

अगर आपका क्रेडिट स्कोर 700 से कम है तो बैंक आपको लोन देने से मना कर सकते हैं। Wishfin के सीईओ ऋषि मेहरा कहते हैं, “ऐसे में आपको नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) या हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का रुख करना पड़ सकता है, जो आमतौर पर ज्यादा ब्याज दर वसूलती हैं।”

Also read: सिर्फ रजिस्ट्री से नहीं बनते मालिक, म्यूटेशन से मिलेगा कब्जा का हक! घर खरीदने से पहले समझिए दोनों प्रक्रियाओं में अंतर

किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर लोन लें

किसी अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर लोन लेने से आपकी लोन एलिजिबिलिटी बढ़ जाती है। उदाहरण के लिए, अगर आप ₹40 लाख के लिए योग्य हैं और आपका को-बॉरोअर भी ₹40 लाख के लिए योग्य है, तो आपकी संयुक्त पात्रता ₹80 लाख हो जाती है। आपकी एलिजिबिलिटी के मुकाबले कम लोन अमाउंट लेने पर बेहतर ब्याज दर मिलने की संभावना बढ़ जाती है। अगर को-बॉरोअर महिला हो, तो कुछ मामलों में उसे ब्याज दर पर 5 से 10 बेसिस प्वाइंट की छूट भी मिल सकती है।

ज्यादा डाउन पेमेंट करें

हमेशा अधिकतम लोन-टू-वैल्यू (LTV) रेश्यो लेने से बचें। शेट्टी कहते हैं, “मान लीजिए आप ₹1 करोड़ का घर खरीद रहे हैं और आपको ₹75 लाख तक लोन मिल सकता है। लेकिन अगर आप केवल ₹60 लाख का लोन लेते हैं, तो इससे आपको थोड़ी बेहतर ब्याज दर मिल सकती है।”

ब्याज दरों की तुलना करें

सबसे कम ब्याज दर पाने के लिए अलग-अलग लेंडर्स से ऑफर जानें। मेहरा कहते हैं, “अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है, तो आप लेंडर से बेहतर रेट के लिए बातचीत कर सकते हैं।” हालांकि प्रोसेसिंग फीस, लीगल और डॉक्युमेंटेशन चार्ज आमतौर पर लगभग समान होते हैं, फिर भी इनकी तुलना करना फायदेमंद हो सकता है।

Also read: कम जोखिम, बेहतर रिटर्न! बाजार में उठापटक के बीच क्यों बढ़ रही है मल्टी-ऐसेट फंड की डिमांड?

डिफेंस कर्मी छूट जरूर जांचें

SEBI रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार (RIA) दीपेश राघव का सुझाव है कि डिफेंस सेक्टर से जुड़े लोगों को यह जरूर जांच लेना चाहिए कि क्या उनके लिए कोई विशेष छूट उपलब्ध है।

कम अवधि वाला लोन चुनें

कम अवधि का लोन लेने से कुल ब्याज भुगतान को कम किया जा सकता है। मेहरा कहते हैं, “अगर कोई व्यक्ति ज्यादा EMI चुका सकता है और 20 साल की बजाय 15 साल का लोन लेता है, तो उसका कुल ब्याज खर्च काफी कम हो जाएगा।”

लोन ओवरड्राफ्ट सुविधा पर विचार करें

ओवरड्राफ्ट से जुड़ी होम लोन सुविधा में अगर आप अतिरिक्त राशि लोन अकाउंट में जमा करते हैं, तो उस पर ब्याज नहीं लगता, जिससे ब्याज खर्च कम हो जाता है। जब जरूरत हो, तब उस राशि को निकाला भी जा सकता है। राघव कहते हैं, “ऐसे लोन थोड़े महंगे जरूर होते हैं, लेकिन ये ब्याज लागत घटाते हैं और लचीलापन भी देते हैं।”

Also read: Capitalmind को मिला सेबी से Mutual Fund चलाने का लाइसेंस, जल्द लॉन्च करेगी इक्विटी स्कीम्स

फ्लेक्सिबल प्रीपेमेंट ऑप्शन अपनाएं

प्रीपेमेंट करने से ब्याज पर होने वाला कुल खर्च काफी हद तक कम किया जा सकता है। शेट्टी कहते हैं, “अगर आपकी लोन अवधि 20 साल की है और आप हर साल बचे हुए लोन का 5% प्रीपे कर देते हैं, तो आपकी लोन अवधि 20 साल से घटकर करीब 12 साल रह जाएगी।” हालांकि, अलग-अलग लेंडर और लोन प्रोडक्ट्स के प्रीपेमेंट नियम अलग-अलग होते हैं। इन्हें अच्छी तरह समझ लें ताकि बाद में कोई रुकावट न आए।

आपके फाइनेंशियल स्वभाव के अनुसार यह तय करें कि आपको एक्स्ट्रा पैसा प्रीपेमेंट में लगाना है या निवेश में। राघव कहते हैं, “होम लोन की टैक्स के बाद की लागत बहुत कम होती है, इसलिए कुछ लोग ऐसे एसेट क्लास में निवेश करना पसंद करते हैं, जो लंबी अवधि में ज्यादा रिटर्न दे सके।”

First Published - April 15, 2025 | 9:31 AM IST

संबंधित पोस्ट