facebookmetapixel
सोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंताअदाणी डिफेंस ऐंड एयरोस्पेस ने किया एमटीएआर टेक्नॉलजीज संग करारMSME पर ट्रंप टैरिफ का असर: वित्त मंत्रालय बैंकों के साथ करेगा समीक्षा, लोन की जरूरतों का भी होगा आकलनवैश्विक बोर्डरूम की नजर भारत पर, ऊंची हैं उम्मीदें : डीएचएल एक्सप्रेसTesla और VinFast की धीमी शुरुआत, सितंबर में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 1% से भी कमकंपनियां दीवाली पर कर्मचारियों और ग्राहकों को स्वादिष्ट और उपयोगी उपहार देने में दिखा रहीं बढ़त!किर्लोस्कर का औद्योगिक सुधार पर दांव, अरबों डॉलर की राजस्व वृद्धि पर नजरLokah Chapter 1: Chandra ने ₹30 करोड़ बजट में ₹300 करोड़ की कमाई की, दुनिया भर में रिकॉर्ड तोड़ाH-1B वीजा पर निर्भर नहीं है TCS, AI और डेटा सेंटर पर फोकस: के कृत्तिवासनदूसरी तिमाही के दौरान प्रमुख सीमेंट कंपनियों की आय में मजबूती का अनुमान

Gold Prices: रुपये में रिकॉर्ड गिरावट के बीच सोना लगातार 5वें दिन मजबूत, एक हफ्ते में 2 हजार रुपये से ज्यादा चढ़ा

सोना 24 कैरेट (999)  सोमवार को शुरुआती कारोबार में 332 रुपये चढ़कर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया।

Last Updated- January 13, 2025 | 3:42 PM IST
Modi government's bet backfires… now it will not sell gold! Due to this reason this scheme is going to be closed, investors are disappointed मोदी सरकार का दांव पड़ गया उल्टा… अब नहीं बेचेगी सोना! इस वजह से बंद होने जा रही यह स्कीम, निवेशकों में मायूसी

Gold Prices on 13th Jan 2025: सोने की कीमतों में सोमवार 13 जनवरी को लगातार पांचवें दिन तेजी देखने को मिल रही है। MCX पर सोने का बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट आज कारोबार के दौरान 78,766 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया जबकि पिछले हफ्ते के शुरुआती दिन 6 जनवरी 2025 को यह 76,563 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया था। इस तरह से देखें तो एक हफ्ते में सोने की कीमतों में तकरीबन 2 हजार रुपये से ज्यादा की रिकवरी आई है।

ग्लोबल मार्केट में कमजोरी के बावजूद घरेलू मार्केट में सोने की तेजी की वजह अमेरिकी डॉलर (US Dollar)  के मुकाबले रुपये (Indian Rupee) में आई गिरावट है। रुपये में गिरावट सोने के आयात को महंगा कर देती है।

फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 55 पैसे यानी 0.65 फीसदी टूटकर 86.59 के नए निचले स्तर पर चला गया। आज की गिरावट पिछले दो साले की सबसे तेज एक दिवसीय गिरावट है। इस साल अभी तक रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है। 

अमेरिकी डॉलर इंडेक्स (US Dollar Index) और बॉन्ड यील्ड (US Bond Yield) में मजबूती के बीच सोना आज भले ही ग्लोबल मार्केट में मामूली कमजोरी कमजोर हुआ है लेकिन अभी भी यह एक महीने के हाई पर टिका है। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बेंचमार्क 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड फिलहाल 1 साल के अपने ऊपरी स्तर पर है। यदि आप डॉलर के अलावे किसी अन्य करेंसी में सोने को होल्ड करते हैं तो डॉलर में मजबूती इसकी कीमत घटा देती है। वहीं यूएस बॉन्ड यील्ड में तेजी निवेशकों के लिए सोने के अपॉर्चुनिटी कॉस्ट (opportunity cost) में इजाफा कर देती है।

इससे पहले अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में तेजी के बावजूद 2025 के पहले हफ्ते सोने में तकरीबन 2 फीसदी की तेजी आई। जानकारों के अनुसार निवेश के सुरक्षित विकल्प (safe-haven) के तौर पर निकल रही मांग की वजह से सोने में मजबूती है। साथ हीं चीन, भारत समेत अन्य देशों के सेंट्रल बैंकों की तरफ से हो रही खरीदारी और इन्वेस्टमेंट डिमांड भी गोल्ड को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं घरेलू बाजार में कमजोर रुपया सोने में एक्स्ट्रा तेजी भर रहा है।

तारीख डॉलर इंडेक्स/बॉन्ड यील्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
13 जनवरी 2025 यूएस डॉलर इंडेक्स 109.65 109.63 109.98 109.60 109.85 +0.20 (+0.18%)
8 जनवरी 2025 यूएस 10 वर्षीय बॉन्ड यील्ड 4.769%  4.769% 4.802%  4.755% 4.8% +0.031 (बेसिस प्वाइंट)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World Gold Council) से मिले गोल्ड ईटीएफ (gold ETF) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक तीन वर्ष के लंबे इंतजार के बाद गोल्ड (gold) में 2024 के दौरान एक बार फिर इन्वेस्टमेंट डिमांड में तेजी देखने को मिली।

इन आंकड़ों के मुताबिक 2024 के आखिरी महीने यानी दिसंबर के दौरान ग्लोबल लेवल पर गोल्ड ईटीएफ में निवेश 0.8 बिलियन डॉलर बढ़ा जबकि वॉल्यूम /टोटल होल्डिंग में  इस दौरान 3.6 टन की वृद्धि हुई। बीते साल नवंबर में गोल्ड ईटीएफ में 2.1 बिलियन डॉलर यानी 28.6 टन का आउटफ्लो दर्ज किया गया था।

कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो गोल्ड ईटीएफ में निवेश में 3.4 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई। हालांकि टोटल होल्डिंग में इस दौरान कमी आई। टोटल होल्डिंग 2024 में 5 साल के सबसे निचले स्तर पर आ गया। बीते साल टोटल होल्डिंग 3,218.8 टन रहा जो 2023 के 3,225.6 टन के मुकाबले 6.8 टन कम है।

उधर चीन के केंद्रीय बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) ने 7 जनवरी को बताया कि  पिछले महीने यानी दिसंबर 2024 में उसकी तरफ से 33,0000 औंस (9.35 टन) सोने की खरीद की गई। इससे पहले छह महीने के ब्रेक यानी अप्रैल 2024 के बाद पहली बार नवंबर 2024 में चीन के केंद्रीय बैंक ने सोना खरीदा था। पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना (PBoC) की तरफ से नवंबर में 16,000 औंस (4.5 टन) सोने की खरीद की गई थी। पूरे कैलेंडर ईयर 2024 की बात करें तो इस दौरान चीन के गोल्ड रिजर्व में तकरीबन 44 टन की बढ़ोतरी हुई और यह बढ़कर 2,279 टन पर पहुंच गया जो उसके कुल फॉरेक्स रिजर्व का तकरीबन 5 फीसदी है।

केंद्रीय बैकों की खरीदारी, जियो-पॉलिटिकल टेंशन और अमेरिका में रिकॉर्ड फिस्कल डेफिसिट के मद्देनजर गोल्ड को लेकर जानकार बुलिश हैं। इन्वेस्टमेंट खासकर ईटीएफ डिमांड और महंगाई को लेकर बढ़ रही चिंता भी गोल्ड के लिए सपोर्टिव हैं।

हालांकि अमेरिका में ब्याज दरों में कटौती को लेकर मार्केट अभी वेट एंड वॉच मोड में है।  फिलहाल निवेशकों को डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण का इंतजार है। 20 जनवरी को डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस हफ्ते अमेरिका में आने वाले महंगाई के आंकड़ों का भी मार्केट को बेसब्री से इंतजार है।

मार्केट में अभी इस बात की संभावना प्रबल है कि शायद अमेरिकी केंद्रीय बैंक (US Federal Reserve) जनवरी (28-29) की अपनी बैठक  में ब्याज दरों में कोई बदलाव न करे। सोने पर कोई इंटरेस्ट/ यील्ड नहीं मिलता इसलिए ब्याज दरों के नीचे नहीं जाने से निवेश के तौर पर इस एसेट क्लास की मांग घट जाती है।

घरेलू फ्यूचर मार्केट

घरेलू फ्यूचर मार्केट एमसीएक्स (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 13 जनवरी को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान 78,766  रुपये के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया। इससे पहले यह आज 164  रुपये टूटकर 78,259 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल (2:15 PM IST) 219 रुपये यानी 0.28 फीसदी की मजबूती के साथ यह 78,642 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर है। इससे पहले 13 नवंबर 2024 को इंट्राडे ट्रेडिंग के दौरान सोने का बेंचमार्क दिसंबर कॉन्ट्रैक्ट 73,300 रुपये प्रति 10 ग्राम के निचले स्तर तक चला गया जबकि 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,775 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गया था।

गोल्ड फ्यूचर (Gold Futures/10 gm)  

तारीख बेंचमार्क कॉन्ट्रैक्ट पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
13 जनवरी 2025 गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 78,423 78,259 78,766 78,259 78,642 +219 (+0.28%)

Source: MCX (2:15 pm IST) 

घरेलू स्पॉट मार्केट
घरेलू हाजिर बाजार में भी आज तेजी दर्ज की गई। Indian Bullion and Jewellers Association (IBJA) के मुताबिक स्पॉट (हाजिर) मार्केट में सोना 24 कैरेट (999)  सोमवार को शुरुआती कारोबार में पिछले दिन (शुक्रवार) की क्लोजिंग के मुकाबले 332 रुपये चढ़कर 78,350 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर दर्ज किया गया। शुक्रवार 10 जनवरी को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 78,018 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया था। 13 नवंबर 2024 को कारोबार की समाप्ति पर सोना 24 कैरेट 73,739 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर देखा गया था। इससे पहले 30 अक्टूबर 2024 को यह 79,681 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल-टाइम हाई लेवल तक पहुंच गया था।

स्पॉट गोल्ड (spot gold/10 gm)

गोल्ड 10 जनवरी 2025

(क्लोजिंग प्राइस/ 10 ग्राम)

13 जनवरी 2025

(ओपनिंग प्राइस/10 ग्राम)

बदलाव
गोल्ड 24 कैरेट (999 ) 78,018 78,350  +332
गोल्ड 24 कैरेट (995) 77,706 78,036 +330
गोल्ड 22  कैरेट (916) 71,465 71,769 +304
सिल्वर/kg 90,268 90,150 -118

Source: IBJA

ग्लोबल मार्केट 

ग्लोबल मार्केट में फिलहाल हल्की नरमी है। आज कारोबार के दौरान स्पॉट गोल्ड (spot gold) 2,693.32 डॉलर प्रति औंस तक ऊपर और 2,679.47 डॉलर प्रति औंस तक नीचे गया। फिलहाल यह 0.13 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,686.20 डॉलर प्रति औंस पर है। इसी तरह बेंचमार्क यूएस फरवरी गोल्ड फ्यूचर्स (Gold COMEX FEB′25) भी आज कारोबार के दौरान 2,723.80 डॉलर और 2,707.50 डॉलर प्रति औंस के रेंज में रहा। फिलहाल यह 0.16 फीसदी की  नरमी के साथ 2,710.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले 31 अक्टूबर को स्पॉट गोल्ड और यूएस गोल्ड फ्यूचर क्रमश: 2,790.15 और 2,801.80 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए थे।

इंटरनेशनल गोल्ड (International gold (USD/ounce)  

तारीख गोल्ड पिछला क्लोजिंग ओपनिंग इंट्राडे  हाई इंट्राडे  लो लास्ट ट्रेडिंग प्राइस बदलाव
 

9 जनवरी 2025

गोल्ड फरवरी कॉन्ट्रैक्ट 

(COMEX)

2,715 2,716.80 2,723.80 2,707.50 2,710.60 -4.40 (-0.16%)
 9 जनवरी

2025

स्पॉट गोल्ड 2,689.63  2,670.74 2,693.32  2,679.47 2,686.20 -3.43(-0.13%)

Source: Bloomberg (2:15 PM IST)

 

First Published - January 13, 2025 | 3:27 PM IST

संबंधित पोस्ट