facebookmetapixel
CAFE-3 Norms पर ऑटो सेक्टर में बवाल, JSW MG Motor और टाटा मोटर्स ने PMO को लिखा पत्रShare Market: चौथे दिन भी बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी सपाट बंदSEBI कानूनों में दशकों बाद बड़ा बदलाव: लोकसभा में पेश हुआ सिक्योरिटीज मार्केट्स कोड बिल 2025‘नो PUC नो फ्यूल’ नियम से पहले दिल्ली में अफरा-तफरी, 24 घंटे में 31 हजार से ज्यादा PUC सर्टिफिकेट जारीSBI, PNB, केनरा से लेकर IOB तक ने लोन की दरों में कटौती की: आपके लिए इसका क्या मतलब है?Ola-Uber की बढ़ी टेंशन! दिल्ली में लॉन्च हो रही Bharat Taxi, ₹30 में 4 किमी का सफरExplainer: ओमान के साथ भी मुक्त व्यापार समझौता, अबतक 17 करार; भारत FTA पर क्यों दे रहा है जोर?खत्म नहीं हो रही इंडिगो की समस्या! अब CCI ने शिकायत पर उड़ानों में रुकावट को लेकर शुरू की जांचIndia-Oman FTA: भारत और ओमान के बीच मुक्त व्यापार समझौता, 98% भारतीय निर्यात को ड्यूटी-फ्री पहुंचबिहार में ग्रीन एनर्जी में ₹13,000 करोड़ का बड़ा निवेश, BSPGCL ने ग्रीनको एनर्जीज के साथ किया करार

SBI के MSME Sahaj के जरिए से सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक का ऑनलाइन बिजनेस लोन पाएं!

SBI लगातार छोटे कारोबारों को लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। MSME सहज इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है।

Last Updated- October 17, 2024 | 4:10 PM IST
SBI NEW MD

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI, छोटे कारोबारियों (MSME) के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। इसे “MSME सहज” कहते हैं। यह एक ऑनलाइन बिजनेस लोन सुविधा है जो पूरी तरह से डिजिटल है। इसके जरिए GST रजिस्टर्ड छोटे कारोबार वाले सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

इस सुविधा का मकसद है कि GST रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों (Micro SME) को उनके कामकाज के लिए जल्दी और आसानी से शॉर्ट-टर्म लोन मिल सके। SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि “MSME सहज” को इसी सोच के साथ बनाया गया है कि छोटे कारोबारियों को पूरी तरह से डिजिटल तरीके से और खुद ही लोन का आवेदन करके जल्दी लोन मिल सके।

MSME सहज को लेकर जरूरी बातें:

लोन मिलने का समय: लोन के लिए आवेदन करने से लेकर दस्तावेज जमा करने और स्वीकृत राशि मिलने तक की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 15 मिनट में बिना किसी की सहायता के पूरी हो जाती है।

उद्देश्य: यह सुविधा खासतौर पर माइक्रो उद्यमों (Micro SME) को दी जाती है जो जीएसटी के दायरे में आते हैं। इसका उद्देश्य उनके कामकाज के लिए जरूरी फंड (वर्किंग कैपिटल) के लिए शॉर्ट-टर्म लोन देना और उनके कैश फ्लो को तुरंत सुधारना है।

पात्रता: यह लोन उन माइक्रो उद्यमों के लिए है जो पहले से ही जीएसटी के दायरे में आते हैं और एसबीआई में उनका चालू खाता अच्छा चल रहा है। ये लोन एसबीआई के पुराने ग्राहकों और नए दोनों ग्राहकों को मिल सकता है।

लोन बंद करना: लोन की अवधि पूरी होने पर लोन का बंद होना भी खुद-ब-खुद सिस्टम द्वारा हो जाता है।

मंजूरी प्रक्रिया (अंडरराइटिंग): लोन देने का फैसला मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करके किया जाता है। ये मॉडल जीएसटीआईएन नंबर (GST Identification Number), ग्राहक के बैंक स्टेटमेंट, सीआईसी डेटाबेस (Credit Information Bureau (India) database) आदि से डेटा लेकर काम करते हैं।

उपलब्धता: यह सुविधा मौजूदा ग्राहकों के लिए एसबीआई के योनो ऐप पर ऑनलाइन मिलती है।

MSME सहज का भविष्य

एसबीआई लगातार छोटे कारोबारों को लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। MSME सहज इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। इससे लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी और कम समय में लोन मिल सकेगा। उम्मीद है कि MSME सहज की शुरुआत से एसबीआई देश का सबसे बड़ा MSME लोन देने वाला बैंक बना रहेगा।

एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर (रिटेल बैंकिंग और ऑपरेशन्स) विनाय तोन्से ने कहा, “MSME सहज – जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों को एसबीआई के योनो ऐप पर तुरंत शॉर्ट-टर्म लोन प्रदान करेगा। इससे उनके वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी होंगी।”

First Published - July 12, 2024 | 7:07 PM IST

संबंधित पोस्ट