देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक SBI, छोटे कारोबारियों (MSME) के लिए एक नई सुविधा लेकर आया है। इसे “MSME सहज” कहते हैं। यह एक ऑनलाइन बिजनेस लोन सुविधा है जो पूरी तरह से डिजिटल है। इसके जरिए GST रजिस्टर्ड छोटे कारोबार वाले सिर्फ 15 मिनट में 1 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।
इस सुविधा का मकसद है कि GST रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों (Micro SME) को उनके कामकाज के लिए जल्दी और आसानी से शॉर्ट-टर्म लोन मिल सके। SBI के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने बताया कि “MSME सहज” को इसी सोच के साथ बनाया गया है कि छोटे कारोबारियों को पूरी तरह से डिजिटल तरीके से और खुद ही लोन का आवेदन करके जल्दी लोन मिल सके।
MSME सहज को लेकर जरूरी बातें:
लोन मिलने का समय: लोन के लिए आवेदन करने से लेकर दस्तावेज जमा करने और स्वीकृत राशि मिलने तक की पूरी प्रक्रिया सिर्फ 15 मिनट में बिना किसी की सहायता के पूरी हो जाती है।
उद्देश्य: यह सुविधा खासतौर पर माइक्रो उद्यमों (Micro SME) को दी जाती है जो जीएसटी के दायरे में आते हैं। इसका उद्देश्य उनके कामकाज के लिए जरूरी फंड (वर्किंग कैपिटल) के लिए शॉर्ट-टर्म लोन देना और उनके कैश फ्लो को तुरंत सुधारना है।
पात्रता: यह लोन उन माइक्रो उद्यमों के लिए है जो पहले से ही जीएसटी के दायरे में आते हैं और एसबीआई में उनका चालू खाता अच्छा चल रहा है। ये लोन एसबीआई के पुराने ग्राहकों और नए दोनों ग्राहकों को मिल सकता है।
लोन बंद करना: लोन की अवधि पूरी होने पर लोन का बंद होना भी खुद-ब-खुद सिस्टम द्वारा हो जाता है।
मंजूरी प्रक्रिया (अंडरराइटिंग): लोन देने का फैसला मशीन लर्निंग मॉडल का इस्तेमाल करके किया जाता है। ये मॉडल जीएसटीआईएन नंबर (GST Identification Number), ग्राहक के बैंक स्टेटमेंट, सीआईसी डेटाबेस (Credit Information Bureau (India) database) आदि से डेटा लेकर काम करते हैं।
उपलब्धता: यह सुविधा मौजूदा ग्राहकों के लिए एसबीआई के योनो ऐप पर ऑनलाइन मिलती है।
MSME सहज का भविष्य
एसबीआई लगातार छोटे कारोबारों को लोन देने की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश कर रहा है। MSME सहज इसी दिशा में उठाया गया एक कदम है। इससे लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन हो जाएगी और कम समय में लोन मिल सकेगा। उम्मीद है कि MSME सहज की शुरुआत से एसबीआई देश का सबसे बड़ा MSME लोन देने वाला बैंक बना रहेगा।
एसबीआई के मैनेजिंग डायरेक्टर (रिटेल बैंकिंग और ऑपरेशन्स) विनाय तोन्से ने कहा, “MSME सहज – जीएसटी के तहत रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों को एसबीआई के योनो ऐप पर तुरंत शॉर्ट-टर्म लोन प्रदान करेगा। इससे उनके वर्किंग कैपिटल की जरूरतें पूरी होंगी।”