facebookmetapixel
FMCG बिक्री होगी सुस्त! वितरकों की तरफ से खरीदारी पर पड़ा असरAmazon Fresh ने 270 से अधिक शहरों में कारोबार बढ़ाया, मझोले और छोटे शहरों में पहुंची कंपनीवोडाफोन आइडिया ने की एजीआर बकाये पर जुर्माना-ब्याज माफी की मांगक्विक कॉमर्स ऑर्डर में 85% की सालाना बढ़ोतरी, फास्ट डिलीवरी ने त्योहारों में बिक्री बढ़ाईइंडिया-यूके विजन 2035 के तहत ब्रिटेन में पढ़ाई के लिए भारतीय छात्रों की राह होगी और आसानलंबे वीकेंड के चलते दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की यात्रा में 25% तक बढ़ी मांग, घरेलू पर्यटन में भी जबरदस्त तेजीसेबी का नया वैलिड यूपीआई हैंडल शुरू, ऑपरेशन में आ रही बाधातमिलनाडु में भगदड़ से मौत का मामला: FIR में कहा गया — विजय वाहन के अंदर रहे जिससे भीड़ बढ़ीभारत-भूटान रेल संपर्क शुरू होगा, ₹4,033 करोड़ की परियोजना से गेलेफू और समत्से भारत से जुड़ेंगेहम चाहते हैं कि टाटा कैपिटल से अधिक रिटेल निवेशक जुड़ें: राजीव सभरवाल

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! DA में 4% तक हो सकती है बढ़ोतरी, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी सैलरी

सरकार जुलाई-दिसंबर 2025 के लिए DA में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी कर सकती है, जिससे 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों और पेंशनर्स को सीधा लाभ मिलेगा।

Last Updated- August 04, 2025 | 3:50 PM IST
Dearness Allowance (DA)
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

DA Hike 2025: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए दिवाली से पहले एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जुलाई से दिसंबर 2025 के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा सरकार जल्द से जल्द कर सकती है। यह बढ़ोतरी 3 से 4 फीसदी के बीच होने की संभावना है, जो कि इस साल जनवरी-जून की तुलना में अधिक होगी। इस बढ़ोतरी से देश के करीब एक करोड़ से ज्यादा कर्मचारियों और पेंशनर्स को फायदा होगा। यह घोषणा आमतौर पर दीपावली के आसपास की जाती है और इस बार भी अक्टूबर या नवंबर में इसकी आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है।

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आधार: AICPI-IW डेटा

महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स (AICPI-IW) के आधार पर होता है। यह इंडेक्स हर महीने लेबर ब्यूरो, शिमला द्वारा जारी किया जाता है, जो देश के 88 प्रमुख औद्योगिक केंद्रों के 317 बाजारों से खुदरा कीमतों का डेटा इकट्ठा करता है। इस डेटा के आधार पर सरकार हर छह महीने में, यानी जनवरी और जुलाई में, DA की दर तय करती है। जून 2025 के लिए जारी नए AICPI-IW इंडेक्स में 1 अंक की बढ़ोतरी देखी गई, जो 144 से बढ़कर 145 हो गया।

इस बढ़ोतरी का मुख्य कारण खाद्य और पेय पदार्थ, पान-तंबाकू और कपड़ों के इंडेक्स में बढ़ोतरी है। इस डेटा के आधार पर एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि जुलाई 2025 से DA में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होना तय है, जिससे DA की दर मौजूदा 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो जाएगी। कुछ जानकारों का यह भी कहना है कि अगर जून 2025 का AICPI-IW इंडेक्स 144.5 तक पहुंचता है, तो 12 महीने का औसत 144.17 हो सकता है।

सातवें वेतन आयोग की गणना के अनुसार, इससे DA 58.85 फीसदी तक हो सकता है, जिसे गोल करके 59 फीसदी किया जा सकता है। यानी कर्मचारियों को 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी मिल सकती है। यह बढ़ोतरी कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए विशेष रूप से त्योहारी सीजन में बड़ी राहत लेकर आएगी।

Month CPI-IW Index Value
July 2024 142.7
August 2024 142.6
September 2024 143.3
October 2024 144.5
November 2024 144.5
December 2024 143.7
January 2025 143.2
February 2025 142.8
March 2025 143
April 2025 143.5
May 2025 144
June 2025 145

Source: Ministry of Labour

Also Read: 8वां वेतन आयोग: कर्मचारियों की 7 बड़ी मांगें, सरकार को झटका दे सकती है पुरानी पेंशन की वापसी

कर्मचारियों और पेंशनर्स पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का सीधा असर केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन पर पड़ता है। उदाहरण के लिए, अगर किसी कर्मचारी का मूल वेतन 40,000 रुपये है और DA 55 फीसदी से बढ़कर 58 फीसदी हो जाता है, तो उनकी मासिक DA राशि 22,000 रुपये से बढ़कर 23,200 रुपये हो जाएगी। यानी हर महीने उनकी सैलरी में 1,200 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

इसके अलावा, DA की बढ़ोतरी से ट्रैवल अलाउंस (TA) और हाउस रेंट अलाउंस (HRA) जैसे अन्य भत्तों में भी इजाफा होता है, जिससे कर्मचारियों की कुल आय थोड़ी और बढ़ जाती है। इस बार की बढ़ोतरी खास इसलिए भी है क्योंकि जनवरी-जून 2025 के लिए DA में केवल 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी, जो पिछले सात सालों में सबसे कम थी।

उस समय कर्मचारियों में कुछ निराशा देखी गई थी, क्योंकि उनकी उम्मीदें 3 से 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थीं। लेकिन जुलाई-दिसंबर 2025 की बढ़ोतरी के साथ सरकार कर्मचारियों की इस निराशा को कुछ हद तक कम करने की कोशिश कर रही है। यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी, लेकिन इसका ऐलान सितंबर या अक्टूबर में होने की संभावना है। इस वजह से कर्मचारियों को जुलाई से सितंबर तक का एरियर भी मिलेगा, जो उनके लिए दीपावली के दौरान अतिरिक्त आर्थिक सहायता लेकर आएगा।

7वें वेतन आयोग का कार्यकाल हो रहा है खत्म

जुलाई-दिसंबर 2025 की यह DA बढ़ोतरी सातवें वेतन आयोग के तहत आखिरी बढ़ोतरी होगी, क्योंकि इस आयोग का कार्यकाल 31 दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। जनवरी 2025 में सरकार ने आठवें वेतन आयोग के गठन की घोषणा की थी, जो 1 जनवरी 2026 से लागू होगा। हालांकि, आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों के नाम की घोषणा अभी तक नहीं की गई है और सात ही इसके नियम व शर्तें (टर्म्स ऑफ रेफरेंस) भी तय नहीं हुई हैं।

आठवें वेतन आयोग के लागू होने के बाद DA को मूल वेतन में मिला दिया जाएगा, जिससे DA का कैलकुलेशन शून्य से शुरू होगी। लेकिन तब तक कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत एक और DA बढ़ोतरी जनवरी-जून 2026 के लिए मिल सकती है। एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि अगर महंगाई की दर बढ़ती रही, तो जनवरी 2026 तक DA 60 फीसदी तक पहुंच सकता है। यह कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी राहत होगी, क्योंकि आठवें वेतन आयोग के तहत मूल वेतन में बढ़ोतरी के साथ-साथ पेंशन और अन्य लाभों जैसे ग्रेच्युटी और EPF में भी इजाफा होगा।

कर्मचारियों और पेंशनर्स पर क्या पड़ेगा प्रभाव

यह DA बढ़ोतरी न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी, बल्कि बाजार में भी सकारात्मक प्रभाव डालेगी। दीपावली जैसे बड़े त्योहार के समय कर्मचारियों की जेब में अतिरिक्त पैसे आने से उपभोक्ता खर्च बढ़ेगा, जो अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत है।

खासकर खाद्य पदार्थों, कपड़ों, और अन्य जरूरी वस्तुओं की मांग में बढ़ोतरी होगी। इसके अलावा, DA की बढ़ोतरी से कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ेगा, जो उनके कामकाज की गुणवत्ता को और बेहतर कर सकता है। हालांकि, कुछ कर्मचारी संगठनों का कहना है कि सरकार को DA बढ़ोतरी की घोषणा में और तेजी लानी चाहिए, ताकि कर्मचारियों को समय पर लाभ मिल सके।

पिछले कुछ सालों में DA की घोषणा में देरी की शिकायतें सामने आई हैं, जिससे कर्मचारियों में असंतोष देखा गया है। इस बार भी कर्मचारी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार दीपावली से पहले इस बढ़ोतरी की घोषणा कर दे, ताकि वे त्योहार को और उत्साह के साथ मना सकें।

First Published - August 4, 2025 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट