facebookmetapixel
ITR फाइल तो कर दिया, लेकिन अभी तक रिफंड नहीं मिला? जानें किन-किन वजहों से अटकता है पैसाFMCG, कपड़ा से लेकर ऑटो तक… GST कटौती से क्या कंजम्पशन फंड्स बनेंगे निवेश का नया हॉटस्पॉट?Income Tax: क्या आपको विरासत में मिले सोने पर भी टैक्स देना होगा? जानें इसको लेकर क्या हैं नियमTop-5 Mid Cap Fund: 5 साल में ₹1 लाख के बनाए ₹4 लाख; हर साल मिला 34% तक रिटर्नभारत-इजरायल ने साइन की बाइलेट्रल इन्वेस्टमेंट ट्रीटी, आर्थिक और निवेश संबंधों को मिलेगी नई मजबूतीभारत में जल्द बनेंगी सुपर एडवांस चिप्स! सरकार तैयार, Tata भी आगे₹100 से नीचे ट्रेड कर रहा ये दिग्गज स्टॉक दौड़ने को तैयार? Motilal Oswal ने दी BUY रेटिंग; चेक करें अगला टारगेटअमेरिका टैरिफ से FY26 में भारत की GDP 0.5% तक घटने की संभावना, CEA नागेश्वरन ने जताई चिंताPaytm, PhonePe से UPI करने वाले दें ध्यान! 15 सितंबर से डिजिटल पेमेंट लिमिट में होने जा रहा बड़ा बदलावVedanta Share पर ब्रोकरेज बुलिश, शेयर में 35% उछाल का अनुमान; BUY रेटिंग को रखा बरकरार

क्रेडिट स्कोर धोखाधड़ी से बचें: जानिए कैसे पहचानें और सुरक्षित रहें

आइए समझते हैं क्रेडिट स्कोर की धोखाधड़ी का कैसे पता लगाएं और उसे रोकने के लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।

Last Updated- March 24, 2025 | 10:59 PM IST
Credit Score
प्रतीकात्मक तस्वीर

अलग-अलग आर्थिक धोखाधड़ी के बीच क्रेडिट स्कोर चोरी के मामले भी ग्राहकों के लिए एक गंभीर खतरा बनकर उभरे हैं। ऐसी चोरी का कई महीनों तक पता नहीं चलता है और जब पता चलता है तो पीड़ित की साख (ऋण की साख) पूरी तरह बरबाद हो जाती है। आइए समझते हैं क्रेडिट स्कोर की धोखाधड़ी का कैसे पता लगाएं और उसे रोकने के लिए कौन-कौन से उपाय करने चाहिए।

कैसे होती है धोखाधड़ी 

क्रेडिट स्कोर धोखाधड़ी तब होती है जब किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जानकारी चुरा ली जाती है और उसका उपयोग नए क्रेडिट खाते खोलने (ऋण लेने के लिए) अथवा अनधिकृत खरीदारी करने के लिए की जाती है। इस तरह की धोखाधड़ी आपके क्रेडिट स्कोर को कम कर सकती है, जिससे ऋण लेने अथवा ऋण के लिए बेहतरीन ब्याज दर हासिल करने में परेशानी हो सकती है।

धोखाधड़ी के सामान्य संकेत

असामान्य पूछताछः अगर आपको ऐसी क्रेडिट पूछताछ दिखती है जिसे आपने नहीं की है, तो यह हो सकता है कि कोई आपके नाम पर नए खाते खोलने की कोशिश कर रहा हो।

अज्ञात खाताः असूचित अथवा बगैर जानकारी वाले क्रेडिट (ऋण) खातों का होना भी इसका संकेत हो सकता है और आपको इसकी जांच करनी चाहिए।

खातों में अनधिकृत गतिविधियांः आपके मौजूदा खातों में संदिग्ध लेनदेन अथवा अप्रत्याशित बदलाव साइबर अपराधियों द्वारा किए गए फर्जीवाड़े का संकेत भी देता है।

धोखाधड़ी से ऐसे बचें

पूरी जानकारी रखेंः समय-समय पर अपना सिबिल स्कोर देखते रहें और किसी भी तरह की असामान्य स्थिति और बदलावों की शिकायत कराएं।

मजबूत पासवर्ड रखेंः ऑनलाइन बैंकिंग और शॉपिंग खातों के लिए जटिल पासवर्ड रखें और समय-समय पर उसे बदलते रहें।

अलर्ट जारी रखेंः अपने खाते में लेनदेन अथवा किसी भी तरह का बदलाव होने पर सूचना पाने के लिए अपने बैंक अथवा वित्तीय संस्थान के साथ अलर्ट सेट करें।

व्यक्तिगत दस्तावेज को सुरक्षित रखेंः अपने जरूरी एवं संवेदनशील दस्तावेज को सुरक्षित स्थान पर रखें और जिनकी अब जरूरत नहीं है उसे हटा दें।

व्यक्तिगत जानकारी देने का अनुरोध करने वाले फोन कॉल, मेसेज, ईमेल आदि से सावधान रहें। किसी को भी जानकारी देने से पहले हमेशा स्रोत की पुष्टि कर लें।

अगर आपको लगता है कि आप क्रेडिट धोखाधड़ी के शिकार हो गए हैं तो तुरंत कार्रवाई करना जरूरी है। धोखाधड़ी की जानकारी देने और लिखित शिकायत के लिए तुरंत अपने बैंक अथवा ऋणदाता से संपर्क करें।

First Published - March 24, 2025 | 10:51 PM IST

संबंधित पोस्ट