facebookmetapixel
Gold-Silver Price Today: रिकॉर्ड हाई के बाद सोने के दाम में गिरावट, चांदी चमकी; जानें आज के ताजा भावApple ‘Awe dropping’ Event: iPhone 17, iPhone Air और Pro Max के साथ नए Watch और AirPods हुए लॉन्चBSE 500 IT कंपनी दे रही है अब तक का सबसे बड़ा डिविडेंड- जान लें रिकॉर्ड डेटVice President Election Result: 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में चुने गए सीपी राधाकृष्णन, बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिलेनेपाल में सोशल मीडिया बैन से भड़का युवा आंदोलन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दिया इस्तीफापंजाब-हिमाचल बाढ़ त्रासदी: पीएम मोदी ने किया 3,100 करोड़ रुपये की मदद का ऐलाननेपाल में हिंसक प्रदर्शनों के बीच भारत ने नागरिकों को यात्रा से रोका, काठमांडू की दर्जनों उड़ानें रद्दUjjivan SFB का शेयर 7.4% बढ़ा, वित्त वर्ष 2030 के लिए मजबूत रणनीतिStock Market Update: सेंसेक्स 400 अंक ऊपर, निफ्टी 25,000 के पास; IT इंडेक्स चमका, ऑटो सेक्टर कमजोरGST कटौती से ऑटो सेक्टर को बड़ा फायदा, बाजार पूंजीकरण 3 लाख करोड़ बढ़ा

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले बेचकर बॉन्ड धारक हुए मालामाल !

इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर बॉन्ड धारकों को 217.31 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 21.22 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिला।

Last Updated- April 16, 2025 | 6:11 PM IST
Gold bonds will not come now! Preparation to reduce financial burden अब नहीं आएंगे गोल्ड बॉन्ड! वित्तीय बोझ कम करने की तैयारी

Sovereign Gold Bond 2017-18 Series III premature redemption: देश के 10वें (SGB 2017-18 Series III) सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign Gold Bond) को मैच्योरिटी से पहले छठी यानी आखिरी बार बेचने का मौका बॉन्ड धारकों को बुधवार (16 अप्रैल 2025) को अब तक के सबसे ऊंचे रिडेम्प्शन प्राइस (9,221 रुपये) पर मिला। यह बॉन्ड इसी साल 16 अक्टूबर को मैच्योर होगा। वैसे बॉन्ड धारक ही इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 16 अप्रैल को भुना पाए जिन्होंने इसके लिए अप्लाई किया। प्रीमैच्योर रिडेम्पशन को लेकर इच्छुक बॉन्ड धारकों के लिए अप्लाई करने की तारीख 15 मार्च से लेकर 7 अप्रैल तक थी।

कितने यूनिट गोल्ड बॉन्ड का अब से पहले हो चुका है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन

इस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन से पहले भी बॉन्डधारकों ने इस बॉन्ड में अपने यूनिट बेचे हैं। आरबीआई के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले के पांच मौकों पर बॉन्ड धारकों ने इस बॉन्ड के कुल 12,172 यूनिट भुनाए। इस बॉन्ड के लिए कुल 2,64,815 यूनिट की खरीद की गई थी। इस तरह से इस बॉन्ड के 2,52,643 यूनिट अभी भी बॉन्ड धारकों के पास पड़े हैं।

Also Read: Sovereign Gold Bond: इन 7 किस्तों को इसी महीने मैच्योरिटी से पहले बेचने का मौका, रिडेम्प्शन प्राइस रह सकता है अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर

क्या  है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए इश्यू और रिडेम्प्शन प्राइस आईबीजेए (IBJA) से 24 कैरेट गोल्ड (999) के लिए मिले रेट के आधार पर तय होते हैं। नियमों के अनुसार सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है। 14 अप्रैल, 13 अप्रैल, 12 अप्रैल और 10 अप्रैल को अवकाश होने की वजह से आरबीआई (RBI) ने इस सीरीज का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 15 अप्रैल, 11 अप्रैल और 9 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय किया है। 15 अप्रैल, 11 अप्रैल और 9 अप्रैल के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज 9,221 रुपये है, इसलिए 10वें सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,221 रुपये प्रति यूनिट है।

तारीख क्लोजिंग प्राइस (gold 999)
9 अप्रैल 9,016 रुपये प्रति यूनिट
10 अप्रैल महावीर जयंती
11 अप्रैल 9,335 रुपये प्रति यूनिट
12  अप्रैल शनिवार 
13 अप्रैल रविवार 
14 अप्रैल अंबेडकर जयंती
15 अप्रैल 9,310 रुपये प्रति यूनिट
एवरेज क्लोजिंग प्राइसप्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस   9,221 रुपये प्रति यूनिट

Source: IBJA

अब जानते हैं कि आखिर वैसे बॉन्ड धारक जो इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले 16 अप्रैल को भुनाएंगे उन्हें कितनी कमाई होगी।

बिना टैक्स चुकाए कमाई

यह सॉवरेन गोल्ड (IN0020170059) 2,956 रुपये के इश्यू प्राइस पर 16 अक्टूबर 2017 को जारी हुआ था, जबकि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस 9,221 रुपये प्रति यूनिट है। इस हिसाब से इस सीरीज को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने पर बॉन्ड धारकों को 211.94 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 20.88 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिला। ऑनलाइन बॉन्ड धारक तो और ज्यादा फायदे में रहे। क्योंकि उन्हें इस बॉन्ड की खरीदारी पर इश्यू प्राइस के मुकाबले 50 रुपये प्रति यूनिट का डिस्काउंट भी मिला होगा। ऐसे बॉन्ड धारकों को इस बॉन्ड के प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन पर 217.31 फीसदी का ग्रॉस रिटर्न और 21.22 फीसदी का एनुअल रिटर्न  मिला।

टैक्स चुकाने के बाद कमाई

 प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन के मामले में बॉन्ड धारक बॉन्ड इश्यू होने के 12 महीने बाद बेच रहे हैं इसलिए उन्हें कैपिटल गेन पर 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना पड़ेगा।

अब इस बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने के मामले में लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन टैक्स, ग्रॉस रिटर्न और एनुअल रिटर्न की गणना करते हैं:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 2,956 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,221 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,221 – 2,956 = 6,265 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 783 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,265- 783 = 5,480 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,221-783 = 8,438 रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 185.45%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 19.10%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 190.36%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 19.44%

इंटरेस्ट जोड़कर कमाई

निवेशकों को इस सीरीज के लिए प्रति वर्ष 2.5 फीसदी यानी 36.95 रुपये प्रति छह महीने जबकि 6 साल की होल्डिंग पीरियड के दौरान 443 रुपये इंटरेस्ट/कूपन मिला। इस तरह से देखें तो इंटरेस्ट को जोड़ने के बाद इस बॉन्ड से 20.12 फीसदी का एनुअल रिटर्न (CAGR)  मिला । ऑनलाइन बॉन्ड धारकों को तो 20.47 फीसदी का एनुअल रिटर्न मिला । सितंबर 2016 के बाद जारी होने वाले सीरीज के लिए इंटरेस्ट को सालाना 2.75 फीसदी से घटाकर 2.5 फीसदी कर दिया गया है।

SGB की इस सीरीज पर इंटरेस्ट जोड़कर सालाना कमाई (CAGR) की गणना:

परचेज प्राइस/ इश्यू प्राइस: 2,956 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस : 9,221 रुपये

टैक्सेबल कैपिटल गेन: 9,221 – 2,956 = 6,265 रुपये

लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स (12.5%): 783 रुपये

टैक्स चुकाने के बाद कमाई: 6,264- 783 = 5,481 रुपये

रिडेम्प्शन प्राइस (LTCG टैक्स घटाने के बाद): 9,221-783 = 8,438 रुपये

इंटरेस्ट: 443  रुपये

ऑफलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न (%): 200.44%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 20.12%

ऑनलाइन बॉन्ड धारक 

ग्रॉस रिटर्न: 205.61%

एनुअल रिटर्न (CAGR): 20.47%

अब जानते हैं कि प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन को लेकर नियम क्या हैं?

कब कर सकते हैं प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन ?

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को मैच्योरिटी से पहले रिडीम करने का विकल्प भी निवेशकों के पास होता है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को आप उसके इश्यू होने के 5 साल बाद मैच्योरिटी से पहले रिडीम कर सकते हैं। आरबीआई प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख उस दिन तय करती है जिस दिन इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट देय होता है। इस बॉन्ड पर इंटरेस्ट प्रत्येक छह महीने यानी साल में दो दफे मिलता है।

कैसे होती है प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन प्राइस की गणना

मैच्योरिटी से पहले रिडेम्प्शन प्राइस प्रीमैच्योर रिडेम्प्शन की तारीख से ठीक पहले के 3 कारोबारी दिन के लिए आईबीजेए (IBJA) की तरफ से प्राप्त 24 कैरेट गोल्ड (999) के क्लोजिंग प्राइस का एवरेज होता है।

टैक्स को लेकर क्या हैं नियम ?

अगर आपने मैच्योरिटी पीरियड से पहले रिडीम किया तो टैक्स लिस्टेड फाइनेंशियल एसेट्स की तरह लगेगा। मतलब सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड खरीदने के बाद 12 महीने से पहले बेच देते हैं तो होने वाली कमाई यानी कैपिटल गेन को शॉर्ट-टर्म कैपिटल गेन (STCG) माना जाएगा। जो आपके ग्रॉस टोटल इनकम में जोड़ दिया जाएगा और आपको अपने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स चुकाना होगा। लेकिन अगर आप 12 महीने बाद बेचते हैं तो 12.5 फीसदी लॉन्ग-टर्म कैपिटल गेन (LTCG) टैक्स चुकाना होगा। लेकिन यदि आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड को उसकी मैच्योरिटी यानी 8 साल तक होल्ड करते हैं तो रिडेम्प्शन के समय आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

First Published - April 16, 2025 | 6:10 PM IST

संबंधित पोस्ट