Representative Image
त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र और केरल के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी राहत दी है। वित्त मंत्रालय ने आदेश जारी कर अगस्त 2025 की सैलरी और पेंशन एडवांस में देने का फैसला किया है। इसका फायदा रक्षा, डाक विभाग, टेलीकॉम और औद्योगिक कर्मचारियों समेत सभी पेंशनर्स को मिलेगा।
सरकार ने कहा है कि महाराष्ट्र में तैनात सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी, जिनमें रक्षा, डाक और दूरसंचार विभाग भी शामिल हैं, को अगस्त का वेतन 26 अगस्त 2025 (मंगलवार) को ही दे दिया जाएगा। वहीं, औद्योगिक कर्मचारियों को 16 अगस्त को ही अग्रिम मजदूरी दी जाएगी।
इसी तरह, महाराष्ट्र में रहने वाले केंद्रीय पेंशनभोगियों को भी अगस्त माह की पेंशन 26 अगस्त को ही बैंकों और पे-एंड-एकाउंट ऑफिस (PAOs) के माध्यम से जारी की जाएगी।
वित्त मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि यह भुगतान एडवांस में किया जा रहा है और इसे अगस्त महीने की सैलरी/पेंशन का हिस्सा मानकर बाद में एडजस्ट किया जाएगा। इसके लिए किसी तरह की छूट नहीं दी जाएगी।
सरकार ने सभी मंत्रालयों और विभागों से कहा है कि वे तुरंत अपने-अपने कार्यालयों को इसकी जानकारी दें। साथ ही, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे महाराष्ट्र में स्थित सभी बैंकों की शाखाओं को यह सूचना पहुंचा दें।
केरल के कर्मचारियों और पेंशनर्स को भी अगस्त की सैलरी एडवांस में दी जाएगी। 21 अगस्त को जारी आदेश के अनुसार, उन्हें 25 अगस्त 2025 को भुगतान किया जाएगा। यह कदम ओणम पर्व से पहले उठाया गया है, जो 4 और 5 सितंबर को मनाया जाएगा।
सभी केंद्रीय सरकारी कर्मचारी (Maharashtra और Kerala)
रक्षा, डाक विभाग और टेलीकॉम कर्मचारी
औद्योगिक कर्मचारी
सभी पेंशनर्स
सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह भुगतान एडवांस पेमेंट माना जाएगा और अगस्त/सितंबर की सैलरी या पेंशन तय होने पर इस राशि का एडजस्टमेंट कर दिया जाएगा। यानी कर्मचारियों और पेंशनर्स की कुल आय में कोई बदलाव नहीं होगा, बल्कि उन्हें त्योहारों से पहले ही पैसा मिल जाएगा।
वित्त मंत्रालय ने आरबीआई को निर्देश दिया है कि वह महाराष्ट्र और केरल के सभी बैंकों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए।
इसी बीच, त्योहारों के मौसम में सरकार से महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) बढ़ाने का ऐलान होने की भी उम्मीद है। माना जा रहा है कि इस बार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 3% तक की बढ़ोतरी मिल सकती है।