8th Pay Commission: देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आने वाली है! कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी होने की आशंका जताई जा रहा है।
खबर है कि सरकार 8वें वेतन आयोग की तैयारी में जुटी हुई है, जिसे जनवरी 2026 से लागू किया जा सकता है। अगर यह आयोग बना और सिफारिशें मानी गईं, तो कर्मचारियों की सैलरी और पेंशन में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
याद दिला दें कि इससे पहले जनवरी 2016 में 7वां वेतन आयोग लागू हुआ था, जिसने लाखों लोगों की जेब में राहत मिली थी। अब देखना यह है कि नया वेतन आयोग कितनी खुशी लेकर आता है।
खबरों के मुताबिक, 7वां वेतन आयोग 2026 में खत्म हो जाएगा। इसके बाद अब हाई पे कमिशन लागू करने की मांग तेज हो गई है। माना जा रहा है कि सरकार 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले आम बजट में आठवें वेतन आयोग का ऐलान कर सकती है।
क्या होगी आठवें वेतन आयोग में बेसिक सैलरी?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढ़कर कम से कम 34,500 रुपये हो सकती है। इसमें करीब 186% तक का इजाफा होने की संभावना है।
कहा जा रहा है कि नए वेतन आयोग में 2.86 गुना वेतन बढ़ोतरी की सिफारिश हो सकती है, जो फिटमेंट फैक्टर पर आधारित होगी।
फिटमेंट फैक्टर से ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन तय होती है।
कर्मचारियों का कहना है कि महंगाई और जीवन-यापन की बढ़ती लागत को देखते हुए सैलरी बढ़ाना बहुत जरूरी है।
7वें वेतन आयोग में 2.57 का फिटमेंट फैक्टर लागू किया गया था, जिससे केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गई थी। मौजूदा समय में भी केंद्रीय कर्मचारियों को 2.57 फिटमेंट फैक्टर के आधार पर सैलरी मिल रही है।
पेंशन में भी होगा बड़ा इजाफा
अगर 8वां वेतन आयोग लागू होता है, तो सैलरी के साथ पेंशन में भी भारी बढ़ोतरी होगी। फिलहाल न्यूनतम पेंशन 9,000 रुपये है। लेकिन 2.86 फिटमेंट फैक्टर के लागू होने पर यह बढ़कर 25,740 रुपये तक पहुंच सकती है। यह कैलकुलेशन सिर्फ न्यूनतम बेसिक सैलरी और पेंशन के आधार पर है।
महंगाई भत्ते से भी मिलेगा फायदा
बेसिक सैलरी के अलावा, कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (DA) का भी फायदा मिलेगा, जिससे इन-हैंड सैलरी में और ज्यादा बढ़ोतरी होगी। 8वें वेतन आयोग से जुड़े ये बदलाव केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए बड़ी राहत साबित हो सकते हैं।