बाजार

इश्यू प्राइस से 109% ऊपर भाव! ट्रकिंग ऐप वाली कंपनी के शेयर बने रॉकेट- क्या आपने किया है निवेश

ब्लैकबक ऐप से ट्रकिंग इंडस्ट्री में धूम मचाने वाली Zinka Logistics ने तिमाही नतीजों में दिखाया दम, ICRA ने भी बढ़ाई रेटिंग

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- August 06, 2025 | 2:24 PM IST

Zinka Logistics Solutions (Zinka) का शेयर बुधवार को कमजोर बाजार के बावजूद 18% उछलकर ₹569.90 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। यह इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है। इससे पहले 27 दिसंबर 2024 को यह शेयर ₹548 के हाई पर था। Zinka की मोबाइल ऐप ‘Blackbuck’ देश की सबसे बड़ी डिजिटल ट्रकिंग प्लेटफॉर्म है। यह ट्रक ऑपरेटर्स को टोल, फ्यूलिंग, व्हीकल ट्रैकिंग (टेलीमैटिक्स), लोड और यूज्ड व्हीकल्स का बाजार, और यूज्ड गाड़ियों की फाइनेंसिंग जैसी सुविधाएं देती है।

बुधवार दोपहर 12:13 बजे Zinka का शेयर ₹535.90 पर ट्रेड कर रहा था, जो 11% की बढ़त को दिखा रहा था। ट्रेडिंग वॉल्यूम भी सामान्य से 10 गुना ज्यादा रहा और NSE व BSE पर मिलाकर 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की खरीद-बिक्री हुई। वहीं दूसरी ओर, BSE सेंसेक्स 0.15% गिरा था, जबकि मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी क्रमशः 0.73% और 1.1% नीचे थे।

यह भी पढ़ें: Realty Stock में बन सकता है 30% मुनाफा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज लट्टू, कहा- नए लॉन्च देंगे बूस्ट

IPO के मुकाबले 109% चढ़ा Zinka Logistics का शेयर, लो लेवल से 130% की रिकवरी

Zinka का शेयर अब अपने ₹273 प्रति शेयर के इश्यू प्राइस से 109% ऊपर ट्रेड कर रहा है। 27 नवंबर 2024 को यह ₹248.25 के 52-सप्ताह के निचले स्तर पर था, वहां से यह अब तक 130% उछल चुका है। कंपनी ने 22 नवंबर 2024 को शेयर बाजार में एंट्री की थी।

Zinka ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी का एडजस्टेड EBITDA (ब्याज, टैक्स, डिप्रिशिएशन और अमॉर्टाइजेशन से पहले की कमाई) ₹12.10 करोड़ से बढ़कर ₹47.21 करोड़ हो गया, जो साल-दर-साल 290% की बढ़त है।

EBITDA मार्जिन भी 13.1% से बढ़कर 35.8% हो गया। वहीं, नेट रेवेन्यू 43% बढ़कर ₹131.85 करोड़ पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹92.17 करोड़ था।

कंपनी ने कहा कि कोर बिजनेस में ऑपरेटिंग लेवरेज की वजह से प्रॉफिटेबिलिटी में तेजी आई है। साथ ही, नए बिजनेस एरिया में भी मजबूत ग्रोथ हो रही है। ‘SuperLoads’ नाम की नई सेवा, जो पुराने क्लासिफाइड लोड सिस्टम को ट्रांजैक्शनल मार्केटप्लेस में बदलती है, उसकी वजह से ग्रोथ बिजनेस में 251% की उछाल आई है।

यह भी पढ़ें: धुआंधार कमाई! इस सिगरेट कंपनी के शेयर ने CY25 में दिया 106% रिटर्न, क्या आपके पास है ये स्टॉक?

ICRA ने Zinka Logistics की रेटिंग अपग्रेड की

रेटिंग एजेंसी ICRA ने 24 जून 2025 को Zinka की शॉर्ट-टर्म रेटिंग अपग्रेड की। ICRA ने कंपनी के मजबूत बिजनेस मॉडल, फायनेंशियल हेल्थ और भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया। ICRA का कहना है कि Zinka की टेक्नोलॉजी-आधारित सेवाएं मुनाफे वाली हैं और इनका वर्किंग कैपिटल जरूरत भी कम है। कंपनी का कैश फ्लो अच्छा बना रहेगा और कैपिटल स्ट्रक्चर भी मजबूत रहेगा। FY22 से FY25 तक Zinka के Blackbuck ऐप पर हर महीने एक्टिव ट्रांजैक्शन करने वाले ट्रक ऑपरेटर्स की संख्या 40.3% की CAGR से बढ़कर 7.21 लाख तक पहुंची है। इससे कंपनी अब देश के करीब 20% ट्रक ऑपरेटरों को कवर कर रही है। इसके अलावा, कंपनी की नेटवर्क पहुंच 80% जिलों और 76% टोल प्लाज़ा नेटवर्क तक है, जो भविष्य में इसके ग्राहक आधार को और विस्तार देने में मदद करेगा।

First Published : August 6, 2025 | 2:24 PM IST