Godfrey Phillips India के शेयरों ने बुधवार को कमजोर बाजार के बावजूद जबरदस्त तेजी दिखाई और इंट्रा-डे ट्रेड में 9% चढ़कर ₹10,749.20 का नया रिकॉर्ड बना लिया। बीते दो कारोबारी दिनों में कंपनी के शेयरों में कुल 20% की तेजी आई है। इस तेजी की मुख्य वजह है – जून तिमाही (Q1FY26) में शानदार कमाई और 2:1 बोनस शेयर का ऐलान। यह कंपनी KK Modi Group की प्रमुख इकाई है।
साल 2025 की शुरुआत से अब तक Godfrey Phillips India के शेयरों ने 106% का जबरदस्त रिटर्न दिया है, जबकि इसी अवधि में BSE Sensex महज 3% ही बढ़ पाया है। कंपनी के शेयरों ने 6 अगस्त 2024 को अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर ₹4,000 से अब तक 169% की बढ़त दर्ज की है। इससे पहले साल 2024 में भी कंपनी के स्टॉक्स ने 148% की तेजी दिखाई थी। लगातार दो सालों से शानदार प्रदर्शन के चलते यह शेयर निवेशकों के लिए जबरदस्त कमाई का जरिया बना हुआ है।
कंपनी के बोर्ड ने सोमवार को पहली बार बोनस शेयर देने का ऐलान किया। इसके तहत निवेशकों को हर एक मौजूदा शेयर पर दो नए बोनस शेयर मिलेंगे। यह बोनस शेयर ₹2 के फेस वैल्यू पर दिए जाएंगे। कंपनी ने इसके लिए 16 सितंबर 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, उन्हें यह बोनस मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Realty Stock में बन सकता है 30% मुनाफा! Q1 नतीजों के बाद ब्रोकरेज लट्टू, कहा- नए लॉन्च देंगे बूस्ट
कंपनी ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में दमदार नतीजे पेश किए हैं। अप्रैल से जून 2025 के बीच Godfrey Phillips ने ₹4,094 करोड़ की कंसॉलिडेटेड ग्रॉस सेल्स दर्ज की, जबकि ₹356 करोड़ का नेट प्रॉफिट कमाया। यह आंकड़े पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 33% और 25% की बढ़ोतरी हैं। नेट रेवेन्यू में भी 36.5% की सालाना ग्रोथ दर्ज की गई और यह ₹1,486 करोड़ तक पहुंच गया। वहीं, EBITDA ₹338 करोड़ रहा जो कि 25.2% की बढ़त है। हालांकि मार्जिन मामूली घटकर 8.3% रह गया, जो एक साल पहले 8.7% था।
कंपनी की ग्रोथ में सबसे बड़ा योगदान इसके सिगरेट कारोबार का है। पहली तिमाही में देश में सिगरेट की बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है। साथ ही कच्चे तंबाकू (unmanufactured tobacco) के निर्यात से भी कंपनी को ₹427 करोड़ की आय हुई है, जो लगातार बढ़ रही है। कंपनी Philip Morris International के साथ साझेदारी में Marlboro ब्रांड की सिगरेट भी बनाती और बेचती है। इसके अलावा Four Square, Red & White, Stellar और Cavenders जैसे मजबूत ब्रांड भी इसके पोर्टफोलियो में शामिल हैं। ग्राहक इन ब्रांड्स के प्रति वफादार हैं, जिससे बिक्री में स्थिरता बनी हुई है।
Godfrey Phillips लगातार नई बाजारों में प्रवेश कर रही है और खास उत्पादों के ज़रिए वहां अपनी जगह बना रही है। कंपनी का कहना है कि उसका एक्सपेंशन प्लान अच्छे से आगे बढ़ रहा है और इसका असर कमाई पर भी दिख रहा है। FY24 से FY25 और अब FY26 की शुरुआत तक कंपनी का ग्रोथ ट्रेंड लगातार ऊपर की ओर बना हुआ है, जो निवेशकों के भरोसे को मजबूत करता है।
यह भी पढ़ें: RBI MPC के बाद उछलेंगे ये 3 धाकड़ शेयर! 20% तक कमाई का जोरदार मौका, चेक करें चार्ट
विशेषज्ञों का मानना है कि जब तक सरकार सिगरेट पर टैक्स नहीं बढ़ाती, तब तक कंपनियों को बिक्री में दिक्कत नहीं होगी। हाल के सालों में टैक्स और रेगुलेशन के कारण सिगरेट इंडस्ट्री को नुकसान हुआ है और इसके साथ ही अवैध व्यापार भी बढ़ा है, खासकर प्रीमियम सेगमेंट में। हालांकि अब सरकार ने अवैध सिगरेट पर सख्ती शुरू की है, जिससे लीगल कंपनियों को राहत मिलेगी। ब्रोकरेज फर्म Mirae Asset Sharekhan का कहना है कि दामों में सीमित बढ़ोतरी और सरकार की कार्रवाई से सिगरेट कंपनियों की वॉल्यूम ग्रोथ बेहतर हो सकती है। लेकिन अगर भविष्य में सरकार तंबाकू उत्पादों पर सख्ती बढ़ाती है या टैक्स में तेज़ इजाफा करती है, तो यह पूरे कारोबार के लिए बड़ा खतरा बन सकता है।