Zee Entertainment share price : ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर (Zee Entertainment) का प्राइस गुरुवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। कंपनी के शेयरों में पिछले ट्रेडिंग सेशन से ही गिरावट जारी है। आज बीएसई पर ज़ी के शेयर 3.58% गिरकर 156.20 रुपये पर आ गए।
पिछले सेशन में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 6.36% गिर गई थी। स्टॉक तीन महीनों में 37 प्रतिशत से ज्यादा और 2024 में अब तक 43 फीसदी लुढ़क चुका है।
बता दें कि सोनी समूह (Sony Group) की भारतीय इकाई के साथ प्रस्तावित मर्जर के पतन के बाद से ज़ी के शेयरों पर भारी दबाव रहा है। इस बीच, अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और डिज्नी की डील से मीडिया कंपनी Zee को और ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।
एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस सौदे से Zee जैसे अन्य उद्योग की अन्य मीडिया कंपनियों को नुकसान होगा, क्योंकि उन्हें एक बहुत बड़ी इकाई के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी।
एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वाल्ट डिज़्नी (Walt Disney) का मर्जर अब तय हो गया है। इस मर्जर के तहत डिज़्नी के भारतीय टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया एसेट्स को रिलायंस की मीडिया कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। मर्जर के बाद जॉइंट वेंचर की वैल्यूएशन 8.5 अरब डॉलर यानी करीब 70,352 करोड़ रुपये हो जाएगी।
RIL मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि डिज़्नी की हिस्सेदारी लगभग 36.84 फीसदी होगी।