facebookmetapixel
शरद पवार फिर केंद्र में: अजित पवार की मृत्यु के बाद राकांपा के सामने तीन रास्ते Q3 Results: बजाज और नेस्ले के मुनाफे में जबरदस्त उछाल, अंबुजा सीमेंट के लाभ में बड़ी गिरावटबजट 2026: प्राइवेट कैपेक्स बढ़ाने पर जोर, कई अनजाने सवाल अभी बाकीShare Market: बजट 2026 से पहले शेयर बाजार सतर्कBudget 2026 Trading Strategy: बजट डे पर शेयर बाजार में कैसे करें कमाई?NABARD का फोकस एग्री प्रोसेसिंग और रूरल MSME पर, मध्य प्रदेश में कोल्ड स्टोरेज को मिलेगी प्राथमिकतामध्य प्रदेश में ग्रामीण विकास को लगेंगे पंख: नाबार्ड ने FY27 के लिए ₹3.75 लाख करोड़ के ऋण का दिया लक्ष्यNSE IPO को सेबी की हरी झंडी, मिला NoC; अप्रैल-मई में DRHP दाखिल होने की उम्मीददिल्ली हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: दोबारा शादी के बाद भी नहीं रुकेगी सरकारी कर्मचारी के विधवा की पेंशन10 साल में SIP निवेश 7 गुना उछला, घरेलू बचत का रुख बैंक जमा से म्युचुअल फंड की ओर

Reliance-Disney deal से Zee Entertainment के शेयरों को लगा झटका, स्टॉक 3% लुढ़का

पिछले सेशन में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 6.36% गिर गई थी। स्टॉक तीन महीनों में 37 प्रतिशत से ज्यादा और 2024 में अब तक 43 फीसदी लुढ़क चुका है।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:56 AM IST
Zee Entertainment Share

Zee Entertainment share price : ज़ी एंटरटेनमेंट के शेयर (Zee Entertainment) का प्राइस गुरुवार को 3 प्रतिशत से ज्यादा गिर गया। कंपनी के शेयरों में पिछले ट्रेडिंग सेशन से ही गिरावट जारी है। आज बीएसई पर ज़ी के शेयर 3.58% गिरकर 156.20 रुपये पर आ गए।

पिछले सेशन में ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज के शेयर की कीमत 6.36% गिर गई थी। स्टॉक तीन महीनों में 37 प्रतिशत से ज्यादा और 2024 में अब तक 43 फीसदी लुढ़क चुका है।

बता दें कि सोनी समूह (Sony Group) की भारतीय इकाई के साथ प्रस्तावित मर्जर के पतन के बाद से ज़ी के शेयरों पर भारी दबाव रहा है। इस बीच, अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) और डिज्नी की डील से मीडिया कंपनी Zee को और ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है।

एक्सपर्ट्स का मानना ​​है कि इस सौदे से Zee जैसे अन्य उद्योग की अन्य मीडिया कंपनियों को नुकसान होगा, क्योंकि उन्हें एक बहुत बड़ी इकाई के साथ प्रतिस्पर्धा करनी पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Reliance, Disney के जॉइंट वेंचर में 11,500 करोड़ रुपये निवेश करेगी RIL, नीता अंबानी होंगी चेयरपर्सन

रिलायंस और डिज्नी के बीच हुई डील

एशिया के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) और वाल्ट डिज़्नी (Walt Disney) का मर्जर अब तय हो गया है। इस मर्जर के तहत डिज़्नी के भारतीय टीवी और स्ट्रीमिंग मीडिया एसेट्स को रिलायंस की मीडिया कंपनी के साथ मर्ज कर दिया जाएगा। मर्जर के बाद जॉइंट वेंचर की वैल्यूएशन 8.5 अरब डॉलर यानी करीब 70,352 करोड़ रुपये हो जाएगी।

RIL मर्जर के बाद बने जॉइंट वेंचर में 1.4 बिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसमें कंपनी और उसकी सब्सिडियरीज की 63.16 फीसदी हिस्सेदारी होगी। कंपनियों ने एक संयुक्त बयान में कहा कि डिज़्नी की हिस्सेदारी लगभग 36.84 फीसदी होगी।

First Published - February 29, 2024 | 11:56 AM IST

संबंधित पोस्ट