पिछले हफ्ते एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने 4.4 फीसदी की बढ़त दर्ज कर बाजारों के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन किया जबकि बेंचमार्क सूचकांक स्थिर बंद हुए। यह बढ़ोतरी इस आशावाद के कारण हुई कि देश की सबसे मूल्यवान लेनदार का भारांक वैश्विक सूचकांकों में बढ़ेगा।
यह उम्मीद इस पर निर्भर करती है कि एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक जून तिमाही के दौरान संभावित तौर पर स्वामित्व 55 फीसदी से नीचे ले जाते हैं या नहीं।
नुवामा ऑल्टरनेटिव ऐंड क्वांट रिसर्च के नोट में कहा गया है कि अगर एफपीआई अपनी हिस्सेदारी 55.5 फीसदी से घटाकर 55 फीसदी से नीचे ले जाते हैं तो भारांक में बदलाव 4 फीसदी से 8 फीसदी तक हो सकता है जिससे 4 अरब डॉलर तक का संभावित निवेश आ सकता है।
एचडीएफसी बैंक की ताजा शेयरधारिता का खुलासा जुलाई के पहले हफ्ते में होगा और मॉर्गन स्टैनली कैपिटल इंटरनैशनल का फैसला अगस्त के दूसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है।
आईपीओ बाजार : ग्रे मार्केट प्रीमियम में हो रहा इजाफा
पिछले हफ्ते बंद हुए दो आरंभिक सार्वजनिक निर्गम में निवेशकों के मजबूत समर्थन के बाद इस हफ्ते बंद होने वाले तीन आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम बढ़ गया है। इसके चलते प्राथमिक बाजार के लिए पहला पखवाड़ा जोरदार रहने की संभावना है। स्टैनली लाइफस्टाइल का जीएमपी पिछले हफ्ते के 10 फीसदी से बढ़कर 45 फीसदी पर पहुंच चुका है।
लक्जरी फर्नीचर निर्माता का आईपीओ पिछले शुक्रवार को खुला और उसे 1.7 गुना बोलियां मिलीं। देसी स्पिरिट्स निर्माता अलायड ब्लेंडर्स ऐंड डिस्टिलरीज का जीएमपी 25 फीसदी है और बिलेट्स व बार निर्माता व्रज आयरन ऐंड स्टील का जीएमपी करीब 10 फीसदी है।
बाजारों पर तेजडि़यों का वर्चस्व, मंदड़ियों ने पांव पीछे खींचे
बाजारों पर तेजडि़यों के वर्चस्व के साथ ही मंदड़िये खुद को बाहर पा रहे हैं। लेकिन उन्हें इस बाजार में उनके विचार वाले पर्याप्त लोग मिल रहे हैं। अग्रणी विश्लेषक की एनिमल फार्म-एस्क्यू रिपोर्ट बाजार की वर्तमान स्थिति का वर्णन मेंढकों, सूअरों और गिद्धों के साथ करती है।
रिपोर्ट के मुताबिक तालाब के काफी गर्म होने के बावजूद मेंढक मजे ले रहे हैं क्योंकि उन्होंने बढ़ते तापमान के हिसाब से खुद को ढाल लिया है (बढ़ते मूल्यांकन के लिहाज से)। पैसों में लोटपोट सुअर तालाब में बढ़ते जल स्तर से बेखबर लगते हैं और दूसरों से पहले बाहर निकलने की अपनी क्षमता को लेकर आश्वस्त हैं (जो बाजार के चरम पर मौका देखकर बिकवाली करते हैं)।
इस बीच, गिद्ध (वैल्यू इन्वेस्टर) अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं और अन्य बाजारों में चले गए हैं, खासकर ऊंचे और लंबे पर्वत पार (भारत की तुलना में चीन के कम मूल्यांकन का संकेत)। रिपोर्ट के निष्कर्षों में कहा गया है कि जंगल के जानवर जानते हैं कि इस जंगल में एकमात्र राजा है और वह है खुद जंगल।