कमजोर वैश्विक संकेतों और कमजोर विदेशी प्रवाह के बीच मंगलवार को घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला।
फ्रंटलाइन इंडेक्स निफ्टी 50 30 अंकों की गिरावट के साथ 17,250 के स्तर से नीचे कारोबार कर रहा है । वहीं S&P BSE सेंसेक्स 150 अंक गिरकर 57,853 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
हालांकि, निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 में 0.2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।
निफ्टी आईटी, निफ्टी मीडिया और निफ्टी फार्मा इंडेक्स के कारोबार में मामूली बढ़त के साथ सभी क्षेत्रों में उतार-चढ़ाव रहा । निफ्टी बैंक, निफ्टी रियल्टी, निफ्टी ऑटो सूचकांकों में हालांकि 0.4 फीसदी तक की गिरावट आई है।
आज खबरों के लिहाज से ये शेयर, मार्केट में कारोबार के लिहाज हैं अहम हैं-
TCS:
सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) को सितंबर तिमाही में 8.3% का हुआ प्रॉफिट है। इसी के साथ कंपनी को सितंबर 2022 की तिमाही का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 10,431 करोड़ रुपये हो गया। हालांकि, पिछले साल की तिमाही में यह 9,624 करोड़ रुपये था।
Infosys:
आईटी फर्म 13 अक्टूबर को शेयर बायबैक के प्रस्ताव पर विचार करेगी। साथ ही बोर्ड उसी दिन कंपनी के दूसरी तिमाही के नतीजों को भी अंतिम रूप देगा। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 9,200 करोड़ रुपये तक की बायबैक योजना को भी मंजूरी दी थी, जो 25 जून 2021 को शुरू हुई थी।
IDBI Bank:
बैंक के निजीकरण के लिए वित्तीय बोलियां अगले वर्ष मार्च तक की जाने की संभावना है, और बिक्री प्रक्रिया अगले वित्तीय वर्ष में समाप्त होने की उम्मीद है। बोली लगाने के लिए आवेदन करने वालों के लिए न्यूनतम 22,500 करोड़ रुपये की शुद्ध संपत्ति होनी चाहिए। साथ ही उन्हें पिछले पांच वर्षों में से तीन में कंपनी का शुद्ध लाभ में होना चाहिए।
NMDC:
राज्य के स्वामित्व वाली खनन कंपनी एनएमडीसी में एकमुश्त अयस्क और जुर्माने की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। एकमुश्त अयस्क की कीमत 4,100 रुपये प्रति टन और जुर्माना की कीमत 2,910 रुपये प्रति टन तय की गई थी।
Stocks in F&O Ban:
11 अक्टूबर को Indiabulls Housing Finance and India Cements बैन पीरियड में हैं।