Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया के अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) को पहले दिन गुरुवार को 26 फीसदी आवेदन मिले। संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 61 फीसदी आवेदन मिले और ज्यादातर बोली विदेशी फंडों की तरफ से आई।
एचएनआई श्रेणी में 28 फीसदी बोली मिली जबकि खुदरा श्रेणी में 6 फीसदी आवेदन मिले। बुधवार को कंपनी ने एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 4.9 अरब शेयर आवंटित कर 5,400 करोड़ रुपये जुटाए।
अमेरिकी जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1,347 करोड़ रुपये के शेयरों के लिए बोली लगाई है। अन्य बड़े आवेदकों में फिडेलिटी, स्टिचिंग, रेडव्हील, मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड और ट्रू कैपिटल शामिल है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 13.2 रुपये पर बंद हुआ। एफपीओ सोमवार तक खुला रहेगा।