बाजार

HDFC Securities के Vinay Rajani की सलाह; आज इन दो शेयरों पर लगाए दांव, करा सकते हैं अच्छी कमाई

Nifty का रुझान तेजी का है और क्लोजिंग बेसिस पर 24,875 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन रखनी चाहिए।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- August 28, 2024 | 7:30 AM IST

मामूली बढ़त के साथ निफ्टी लगातार नौवें सत्र में चढ़ा। निफ्टी स्मॉलकैप इंडेक्स नए ऑलटाइम हाई पर पहुंचा और मजबूत स्थिति में बंद हुआ। निफ्टी का रुझान तेजी का है और क्लोजिंग बेसिस पर 24,875 के स्टॉपलॉस के साथ लॉन्ग पोजीशन रखनी चाहिए। उच्च स्तर पर, 25,078, 25,300 और 25,500 अगले प्रतिरोध हैं।

Ceat Ltd

खरीदें- (2,875 रुपये) | टारगेट: 3,193 रुपये | 2,575 रुपये पर लगाए स्टॉप-लॉस

शेयर दैनिक चार्ट पर उल्टा हेड एंड शोल्डर पैटर्न से ब्रेकआउट के कगार पर है। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अच्छी बिक्री भी हुई। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर संकेतक (Indicators) और ऑसिलेटर (oscillators) बुलिश हो गए हैं। शेयर की कीमत ने दैनिक चार्ट पर हाईयर टॉप और हाईयर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है।

Also read: SEBI से फिर एनओसी मांग रहा NSE, IPO लाने की तैयारी में जुटा एक्सचेंज

Radico Khaitan

खरीदें- (1,817 रुपये): | टारगेट: 1,990 से 2,090 रुपये | 1650 रुपये पर लगाए स्टॉप-लॉस

शेयर ने साप्ताहिक चार्ट पर कई हफ्तों के कंसोलिडेशन पैटर्न से ब्रेकआउट किया है। कीमतों में बढ़ोतरी के साथ-साथ अच्छी बिक्री भी हुई। शेयर सभी महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो सभी टाइम फ्रेम पर बुलिश ट्रेंड का संकेत देता है। दैनिक और साप्ताहिक चार्ट पर संकेतक (Indicators) और ऑसिलेटर (oscillators) बुलिश हो गए हैं। शेयर की कीमत ने दैनिक चार्ट पर हाईयर टॉप और हाईयर बॉटम बनाना शुरू कर दिया है।

(डिस्क्लेमर: विनय राजनी, एचडीएफसी सिक्योरिटीज में एक वरिष्ठ तकनीकी और डेरिवेटिव विश्लेषक हैं। व्यक्त किए गए विचार उनके अपने हैं)

First Published : August 28, 2024 | 7:30 AM IST