facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

अमेरिकी बाजारों में फिर आई गिरावट, 200 अंक टूटा SGX निफ्टी

Last Updated- December 11, 2022 | 3:52 PM IST

बुधवार यानी 7 सितंबर 2022 को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं।  एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. Dow Jones 173 अंक गिरा है तो वहीं Nasdaq 86 अंक की गिरावट पर बंद हुआ। 

नैस्डैक में लगातार सातवें दिन कमजोरी देखी गई। ग्लोबल मार्कट के संकेतों तो देखते हुए शुरूआती कारोबार में SGX निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है। SGX निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 17,500 के नीचे लुढ़का है। जापान के निकेई में करीब 300 अंक की गिरावट देखी गई।

कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी है। लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव वैसे ही बने हुए हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।  दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी मेट्रो शहरों में तेल के दामों में करीब 3 महीनों से कोी बदलाव नहीं किया गया है। 

क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं। 

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
 
इसके अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के 102.63 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल पहले के ही भाव में यानि 101.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

 
 
 

First Published - September 7, 2022 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट