facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

अमेरिकी बाजारों में फिर आई गिरावट, 200 अंक टूटा SGX निफ्टी

Last Updated- December 11, 2022 | 3:52 PM IST

बुधवार यानी 7 सितंबर 2022 को ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं।  एक दिन की छुट्टी के बाद खुले अमेरिकी बाजारों में फिर से गिरावट देखने को मिल रही है. Dow Jones 173 अंक गिरा है तो वहीं Nasdaq 86 अंक की गिरावट पर बंद हुआ। 

नैस्डैक में लगातार सातवें दिन कमजोरी देखी गई। ग्लोबल मार्कट के संकेतों तो देखते हुए शुरूआती कारोबार में SGX निफ्टी में भारी गिरावट देखी जा रही है। SGX निफ्टी करीब 200 अंकों की गिरावट के साथ 17,500 के नीचे लुढ़का है। जापान के निकेई में करीब 300 अंक की गिरावट देखी गई।

कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दामों में गिरावट जारी है। लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव वैसे ही बने हुए हैं। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने आज यानी बुधवार को भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।  दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी मेट्रो शहरों में तेल के दामों में करीब 3 महीनों से कोी बदलाव नहीं किया गया है। 

क्या है आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का भाव

राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल की कीमत 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में भी बिना किसी बदलाव के पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर पर बरकरार हैं। 

कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये में मिल रहा है और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर हैं।
 
इसके अलावा चेन्नई में भी पेट्रोल के दाम बिना किसी बदलाव के 102.63 रुपये प्रति लीटर पर हैं और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में भी पेट्रोल पहले के ही भाव में यानि 101.94 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं।

 
 
 

First Published - September 7, 2022 | 8:50 AM IST

संबंधित पोस्ट