ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का शेयर बुधवार को 20 फीसदी उछल गया और उसने कारोबार ऊपरी सीमा छू ली। कंपनी के नए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश से उपजे आशावाद के बीच निवेशकों ने इस शेयर को हाथोहाथ लिया। इस शेयर पर सकारात्मक मनोबल को सिटी के नोट से भी मजबूती मिली जिसने ओला का लंबी अवधि का परिदृश्य आकर्षक माना है।
कंपनी का शेयर 88.2 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से दो दिन में कंपनी के शेयर की बढ़त 27 फीसदी पर पहुंच गई। इस शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए सिटी ने इसकी लक्षित कीमत 90 रुपये तय की है।
सिटी ने एक नोट में कहा है कि 38 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी पर हमारे सकारात्मक रुख की कई वजह है। वाहनों का व्यापक पोर्टफोलियो, आरऐंडडी पर मजबूती से ध्यान, बड़े पैमाने पर उत्पादन , जल्द पेश की जाने वाली मोटरसाइकल और इलेक्ट्रिक तिपहिया के संभावित वॉल्यूम की मजबूती इसमें शामिल है। हम स्वीकार करते हैं कि सेवा को लेकर धारणा नकारात्मक है, लेकिन मध्य अवधि में इसके खत्म होने की संभावना है क्योंकि वॉल्यूम में बढ़त के साथ आपूर्ति शृंखला रफ्तार पकड़ेगी। एक दिन पहले ओला ने अब तक की सबसे कम कीमत यानी 39,000 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो नई रेंज उतारने की घोषणा की थी।
नंद किशोर एसबीआई एमएफ के एमडी व सीईओ नियुक्त
एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने बुधवार को नंद किशोर को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। वह शमशेर सिंह
से पदभार ग्रहण करेंगे, जो वापस भारतीय स्टेट बैंक जा रहे हैं।
फंड हाउस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, किशोर के पास भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न बैंकिंग वर्टिकल मसलन ब्रांच बैंकिंग, इंटरनैशनल ऑपरेशन, ट्रेजरी ऑपरेशन ऐंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग व रिटेल में काम करने का 34 साल का अनुभव है। उन्होंने 1990 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई में अपना करियर शुरू किया था और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद तक पहुंचे।