facebookmetapixel
कृषि को लाभदायक बिजनेस बनाने के लिए ज्यादा ऑटोमेशन की आवश्यकताQ2 Results: टाटा स्टील के मुनाफे में 272% की उछाल, जानें स्पाइसजेट और अशोक लीलैंड समेत अन्य कंपनियों का कैसा रहा रिजल्टसेबी में बड़े बदलाव की तैयारी: हितों के टकराव और खुलासे के नियम होंगे कड़े, अधिकारियों को बतानी होगी संप​त्ति!Editorial: आरबीआई बॉन्ड यील्ड को लेकर सतर्कनिर्यातकों को मिली बड़ी राहत, कैबिनेट ने ₹45,060 करोड़ की दो योजनाओं को दी मंजूरीसीतारमण का आठवां बजट राजकोषीय अनुशासन से समझौता नहीं कर सकताटाटा मोटर्स की कमर्शियल व्हीकल कंपनी की बीएसई पर हुई लिस्टिंग, न्यू एनर्जी और इलेक्ट्रिफिकेशन पर फोकसग्लोबल एआई और सेमीकंडक्टर शेयरों में बुलबुले का खतरा, निवेशकों की नजर अब भारत परसेबी की चेतावनी का असर: डिजिटल गोल्ड बेचने वाले प्लेटफॉर्मों से निवेशकों की बड़ी निकासी, 3 गुना बढ़ी रिडेम्पशन रेटप्रदूषण से बचाव के लिए नए दिशानिर्देश, राज्यों में चेस्ट क्लीनिक स्थापित करने के निर्देश

नए वाहन, सिटी की रिपोर्ट से ओला इलेक्ट्रिक के शेयरों में अपर सर्किट

सिटी ने एक नोट में कहा है कि 38 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी पर हमारे सकारात्मक रुख की कई वजह है।

Last Updated- November 27, 2024 | 9:47 PM IST
Ola Electric share price

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी (Ola Electric Mobility) का शेयर बुधवार को 20 फीसदी उछल गया और उसने कारोबार ऊपरी सीमा छू ली। कंपनी के नए किफायती इलेक्ट्रिक वाहन की पेशकश से उपजे आशावाद के बीच निवेशकों ने इस शेयर को हाथोहाथ लिया। इस शेयर पर सकारात्मक मनोबल को सिटी के नोट से भी मजबूती मिली जिसने ओला का लंबी अवधि का परिदृश्य आकर्षक माना है।

कंपनी का शेयर 88.2 रुपये पर बंद हुआ और इस तरह से दो दिन में कंपनी के शेयर की बढ़त 27 फीसदी पर पहुंच गई। इस शेयर पर कवरेज शुरू करते हुए सिटी ने इसकी लक्षित कीमत 90 रुपये तय की है।

सिटी ने एक नोट में कहा है कि 38 फीसदी बाजार हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दोपहिया कंपनी पर हमारे सकारात्मक रुख की कई वजह है। वाहनों का व्यापक पोर्टफोलियो, आरऐंडडी पर मजबूती से ध्यान, बड़े पैमाने पर उत्पादन , जल्द पेश की जाने वाली मोटरसाइकल और इलेक्ट्रिक तिपहिया के संभावित वॉल्यूम की मजबूती इसमें शामिल है। हम स्वीकार करते हैं कि सेवा को लेकर धारणा नकारात्मक है, लेकिन मध्य अवधि में इसके खत्म होने की संभावना है क्योंकि वॉल्यूम में बढ़त के साथ आपूर्ति शृंखला रफ्तार पकड़ेगी। एक​ दिन पहले ओला ने अब तक की सबसे कम कीमत यानी 39,000 रुपये में इलेक्ट्रिक स्कूटर की दो नई रेंज उतारने की घोषणा की थी।

नंद किशोर एसबीआई एमएफ के ​एमडी व सीईओ नियुक्त

एसबीआई फंड्स मैनेजमेंट ने बुधवार को नंद किशोर को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की। वह शमशेर सिंह
से पदभार ग्रहण करेंगे, जो वापस भारतीय स्टेट बैंक जा रहे हैं।

फंड हाउस की प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, किशोर के पास भारतीय स्टेट बैंक में विभिन्न बैंकिंग वर्टिकल मसलन ब्रांच बैंकिंग, इंटरनैशनल ऑपरेशन, ट्रेजरी ऑपरेशन ऐंड इन्वेस्टमेंट बैंकिंग व रिटेल में काम करने का 34 साल का अनुभव है। उन्होंने 1990 में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर एसबीआई में अपना करियर शुरू किया था और डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर के पद तक पहुंचे।

First Published - November 27, 2024 | 9:42 PM IST

संबंधित पोस्ट