facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

Upcoming IPOs: पैसा रखें तैयार, अगले सप्ताह शेयर बाजार में दस्तक देंगे 6 नए आईपीओ, 3 की होगी लिस्टिंग

Upcoming IPOs: पिछले हफ्ते, देश में चल रहे आम चुनावों के बीच दलाल स्ट्रीट पर तीन मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ ने 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई।

Last Updated- May 12, 2024 | 11:03 AM IST

Upcoming IPOs: लोक सभा चुनाव से पहले घबराहट और महंगे मूल्यांकन के कारण इस महीने इक्विटी बाजार उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। विश्लेषकों ने निवेशकों को ऐसे समय में काफी सतर्कता बरतने की सलाह दी है। इस बीच, आने वाले सप्ताह में बाजार में छह नए आईपीओ दलाल स्ट्रीट पर दौड़ लगाने के लिए तैयार है। इनमें से एक मेनबोर्ड और पांच लघु एवं मध्यम उद्यम (SME) आईपीओ है। इसके अलावा 3 आईपीओ की लिस्टिंग होगी।

Go Digit IPO

कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह द्वारा समर्थित कंपनी गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई 2024 को खुलेगा और 17 मई 2024 को बंद होगा। वहीं, एंकर (बड़े) निवेशक 14 मई को बोली लगा पाएंगे। यह आईपीओ इस साल का सबसे प्रतीक्षित आईपीओ भी है। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 1500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसमें 1250 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे। वहीं ऑफर फॉर सेल के जरिए 10.94 करोड़ इक्विटी शेयर की बिक्री की जाएगी। क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी पत्नी एवं अभिनेत्री अनुष्का शर्मा इस कंपनी के निवेशकों में शामिल हैं।

आईपीओ का प्राइस बैंड 258 से 272 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मॉर्गन स्टेनली इंडिया कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड और नुवामा वेल्थ मैनेजमेंट लिमिटेड गो डिजिट आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं। लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड को रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

Mandeep Auto Industries IPO

मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई, 2024 को खुलेगा और 15 मई, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ 25.25 करोड़ रुपये का एक फिक्स प्राइस वाला और पूरी तरह से 37.68 लाख शेयरों का एक फ्रेश इश्यू है।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 67 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। जावा कैपिटल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड मनदीप ऑटो इंडस्ट्रीज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। कैमियो कॉरपोरेट सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

Also read: ग्लोबल क्रिप्टो एक्सचेंज Binance से जल्द हट सकता है प्रतिबंध, फाइनैंशियल इंटेलिजेंस यूनिट लेगी फैसला

Veritaas Advertising IPO

वेरिटास एडवरटाइजिंग का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई, 2024 को खुलेगा और 15 मई, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ 8.48 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 7.44 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।
एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 109 से 114 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। होराइजन मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड वेरिटास एडवरटाइजिंग आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। मास सर्विसेज लिमिटेड को इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

Quest Laboratories IPO

क्वेस्ट लेबोरेटरीज का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 15 मई, 2024 को खुलेगा और 17 मई, 2024 को बंद होगा। यह एसएमई आईपीओ 43.16 करोड़ रुपये का एक बुक बिल्ट इश्यू है और पूरी तरह से 44.5 लाख शेयरों का एक ताजा इश्यू है।

इस एसएमई आईपीओ का प्राइस बैंड 93 से 97 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। श्रेनी शेयर्स लिमिटेड क्वेस्ट लेबोरेटरीज आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

Indian Emulsifier IPO

इंडियन इमल्सीफायर का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 13 मई, 2024 को खुलेगा और 16 मई, 2024 को बंद होगा। यह 42.39 करोड़ रुपये का बुक बिल्ट इश्यू है। यह इश्यू पूरी तरह से 32.11 लाख शेयरों का ताजा इश्यू है।

इस आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 125 से 132 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एकाद्रिष्ट कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड इंडियन इमल्सीफायर आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर है। माशितला सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड को इस इश्यू के लिए रजिस्ट्रार के रूप में नियुक्त किया गया है।

Rulka Electricals IPO

रुल्का इलेक्ट्रिकल्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 16 मई, 2024 को खुलेगा और 21 मई, 2024 को बंद होगा। यह 26.40 करोड़ का बुक बिल्ट इश्यू है। इस आईपीओ के तहत 19.80 करोड़ रुपये के 8.42 लाख फ्रेश शेयर इश्यू होंगे। वहीं,
ऑफर फॉर सेल के तहत 6.60 करोड़ रुपये के 2.81 लाख शेयर जारी होंगे।

इस आईपीओ का प्राइस बैंड 223 से 235 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड रुल्का इलेक्ट्रिकल्स आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड मैनेजर, जबकि बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू के लिए रजिस्ट्रार है।

Also read: PropEquity Q4 Results: मुनाफा 2023-24 में 10 फीसदी बढ़कर 12 करोड़ रुपये

इन तीन आईपीओ की होगी लिस्टिंग

TBO Tek IPO: टीबीओ टेक आईपीओ के लिए आवंटन को सोमवार, 13 मई, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा और अस्थायी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 15 मई, 2024 तय की गई है।

Aadhar Housing Finance IPO: आधार हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ के आवंटन को सोमवार, 13 मई, 2024 को अंतिम रूप दिए जाने की उम्मीद है। आईपीओ बीएसई, एनएसई पर लिस्ट होगा और अस्थायी लिस्टिंग की तारीख बुधवार, 15 मई, 2024 तय की गई है।

Indegene IPO: इंडीजीन आईपीओ के आवंटन को गुरुवार, 9 मई, 2024 को अंतिम रूप दिया गया। आईपीओ 13 मई, 2024 को बीएसई, एनएसई पर लिस्ट किया जाएगा।

पिछले हफ्ते, देश में चल रहे आम चुनावों के बीच दलाल स्ट्रीट पर तीन मेनबोर्ड सेगमेंट के आईपीओ ने 6,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि जुटाई।

First Published - May 12, 2024 | 11:03 AM IST

संबंधित पोस्ट