बाजार

Upcoming IPO: 1 अगस्त को आ रहे हैं दो बड़ी कंपनियों के आईपी, NSE के Emerge प्लेटफॉर्म पर होगी लिस्टिंग

अगस्त को दो SME आईपीओ खुलने वाले हैं, जिसमें Oriana Power और Vinsys IT Services India शामिल हैं।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 30, 2023 | 11:50 AM IST

Upcoming IPO: अगस्त महीने के पहले दिन यानी कि 1 अगस्त को दो कंपनियों के आईपीओ आ रहे हैं। अगस्त को दो SME आईपीओ खुलने वाले हैं, जिसमें Oriana Power और Vinsys IT Services India शामिल हैं। इन कंपनियों की लिस्टिंग NSE के Emerge प्लेटफॉर्म पर होगी।

Vinsys IT कंपनी के आईपीओ की बात करें तो कंपनी का प्लान इस आईपीओ के जरिए 49.84 करोड़ रुपये जुटाने का है। इसके अलावा, Oriana Power 59.64 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आईपीओ ला रही है।

आइए जानते हैं, दोनों कंपनी के आईपीओ के बारे में डिटेल जानकारी-

Oriana Power IPO

नोएडा की ओरियाना पावर लिमिटेड का आईपीओ 1 अगस्त 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 3 अगस्त 2023 को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए यह एक दिन पहले यानी 31 जुलाई 2023 को खुल जाएगा।

कंपनी ने आईपीओ के लिए 115-118 रुपये के प्राइस बैंड की घोषणा की है। ओरियाना पावर के 59.64 करोड़ रुपये के आईपीओ में बुक-बिल्डिंग रूट के माध्यम से 50.55 लाख इक्विटी शेयर ऑफर किए जाएंगे।

केपिटलवेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का लीड मैनेजर है, जबकि स्काईलाइन फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट
लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain Solutions को आईपीओ लाने के लिए SEBI की मंजूरी मिली

Vinsys IT IPO

पुणे की आईटी और सॉफ्टवेयर सर्विस कंपनी Vinsys IT Services India का आईपीओ भी 1 अगस्त को खुलेगा। इसकी क्लोजिंग डेट 4 अगस्त 2023 है। कंपनी मे आईपीओ के लिए 121-128 रुपये का प्राइस बैंड तय किया है। आईपीओ के तहत बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के माध्यम से 38.94 लाख इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इस इश्यू के मर्चेंट बैंकर हैं, जबकि लिंक इनटाइम इंडिया इश्यू के रजिस्ट्रार हैं। कंपनी सार्वजनिक पेशकश के जरिए 49.84 करोड़ रुपये जुटाएगी।

ये भी पढ़ें- Zeal Global IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 1 अगस्त तक लगेगी बोली

 

First Published : July 30, 2023 | 11:50 AM IST