आईपीओ

Zeal Global IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला आईपीओ, 1 अगस्त तक लगेगी बोली

Zeal Global IPO का लक्ष्य NSE SME प्लेटफॉर्म पर 1200 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 36.46 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 28, 2023 | 1:16 PM IST

Zeal Global IPO: Zeal Global IPO: एयर कार्गो लॉजिस्टिक्स उद्योग में लीडिंग कंपनी, जील ग्लोबल सर्विसेज लिमिटेड (ZGSL) का आईपीओ आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है।

आईपीओ, जिसकी फिक्स प्राइस 103 प्रति शेयर है, का लक्ष्य NSE SME प्लेटफॉर्म पर 1200 शेयरों के बाजार लॉट के साथ 36.46 करोड़ रुपये जुटाने का है।

1 अगस्त तक लगेगी बोली

ZGSL के 36.46 करोड़ रुपये के इस इश्यू में निवेशक 1 अगस्त तक ही बोली लगा सकते हैं। आईपीओ की सफलता के बाद शेयरों का अलॉटमेंट 4 अगस्त तक फाइनल होगा।

ग्रे मार्केट में Zeal Global के IPO की बात करें तो कोई हलचल नहीं दिख रही है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि ग्रे मार्केट के संकेतों के बजाय कंपनी के फाइनेंशियल्स और फंडामेटल्स के आधार पर इन्वेस्टमेंट का फैसला लेना चाहिए। कंपनी के इश्यू के लिए स्काईलाईन फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड रजिस्ट्रार है।

ये भी पढ़ें : Netweb Tech IPO: लिस्टिंग वाले दिन दोगुना हुआ पैसा, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

ZGSL IPO अलॉटमेंट डेट

ZGSL IPO के लिए अलॉटमेंट को अंतिम रूप देने की तारीख 4 अगस्त निर्धारित की गई है। गैर-आवंटियों के लिए रिफंड 7 अगस्त को शुरू होने की संभावना है, जबकि आवंटियों के लिए डीमैट ट्रांसफर एक दिन बाद 8 अगस्त को होने की उम्मीद है।

Zeal Global IPO लिस्टिंग डेट

जील ग्लोबल के इक्विटी शेयर 9 अगस्त को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे।

ये भी पढ़ें : Suraj Estate Developers ने SEBI के पास नए सिरे से IPO दस्तावेज जमा कराए

जानें Zeal Global के बारे में

जील ग्लोबल की दिल्ली और मुंबई जैसे प्रमुख स्थानों में उपस्थिति है। ये कंपनी एयर कार्गो इंडस्ट्री में लॉजिस्टिक से जुड़ी सर्विसेज मुहैया कराती है। । इसका काम कार्गो कैरियर सर्विस और पैसेंजर कैरियर सर्विस में है।  ZGSL भारत, चीन, मध्य पूर्व, श्रीलंका, सिंगापुर और मलेशिया में अपने ग्राहकों को सेवाएँ प्रदान करता है।

बता दें कि कंपनी का मुनाफा लगातार बढ़ा है। वित्त वर्ष  2020 में इसे 1.34 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। वहीं, अगले वित्त वर्ष 2021 में इसका मुनाफा बढ़कर 1.70 करोड़ रुपये, वित्त वर्ष 2022 में 5.24 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023 में अप्रैल 2022 से जनवरी 2023 तक 8.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

ये भी पढ़ें : boAt IPO: इस साल नहीं आएगा बोट का IPO, कंपनी के पास है पर्याप्त पूंजी

First Published : July 28, 2023 | 1:16 PM IST