Upcoming IPOs: ideaForge Technologies, Cyient DLM और Senco Gold के आईपीओ की शानदार लिस्टिंग से पिछले हफ्ते शेयर बाजार गुलजार रहा। अगले हफ्ते भारतीय शेयर बाजार में दो और नए आईपीओ दस्तक देने जा रहे हैं। इनमें से एक मैनबोर्ड आईपीओ होगा जबकि दूसरा SME आईपीओ है। निवेशक अब नेटवेब टेक्नोलॉजीज (Netweb Technologies) और असर्फी हॉस्पिटल (Asarfi Hospital) आईपीओ के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अगले हफ्ते प्राथमिक बाजार में हॉस्पिटल से लेकर सर्वर कंपनी का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहा है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ का साइज 631 करोड़ रुपये है, जबकि असर्फी हॉस्पिटल के आईपीओ का टारगेट अपने सार्वजनिक प्रस्ताव से 26.94 करोड़ रुपये जुटाने का है। दोनों आगामी आईपीओ सोमवार को खुलेंगे।
नेटवेब टेक्नोलॉजीज का आईपीओ 17 जुलाई 2023 को खुलेगा और निवेशक 19 जुलाई 2023 तक बोली लगा सकेंगे। कंपनी ने इश्यू प्राइस 475 से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और इसका लक्ष्य इस इश्यू से 631 करोड़ रुपये जुटाने का है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ आवंटन की संभावित तारीख 24 जुलाई 2023 है। आईपीओ BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है। नेटवेब टेक्नोलॉजीज के आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 27 जुलाई 2023 हो सकती है।
Also read: जियो फाइनैंशियल सर्विसेज का डिमर्जर अगले हफ्ते, रिलायंस के शेयर पर दांव लगाने का सुनहरा मौका!
नेटवेब टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 338 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 338 रुपये है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट आईपीओ को लेकर अत्यधिक उत्साहित है और उम्मीद करता है कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ की लिस्टिंग प्राइस लगभग ₹838 (₹500 + ₹338) रुपये होगा, जो कि नेटवेब टेक्नोलॉजीज आईपीओ प्राइस बैंड 475 से 500 रुपये प्रति इक्विटी शेयर से 65 फीसदी अधिक है।
असर्फी अस्पताल का आईपीओ 17 जुलाई 2023 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 19 जुलाई 2023 को बंद होगा। स्वास्थ्य देखभाल सुविधाएं प्रदान करने वाली कंपनी ने इश्यू मूल्य 51 से 52 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है और इसका लक्ष्य 26.94 करोड़ रुपये जुटाने का है। असर्फी हॉस्पिटल आईपीओ आवंटन की संभावित तारीख 24 जुलाई 2023 है। आईपीओ BSE SME एक्सचेंज पर लिस्ट होने के लिए प्रस्तावित है। असर्फी हॉस्पिटल आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 27 जुलाई 2023 हो सकती है।
Also read: IT Stocks में बड़ी उछाल, निफ्टी आईटी इंडेक्स 4.5 फीसदी चढ़ा, टीसीएस ने की बढ़त की अगुआई
मार्केट ऑब्जर्वर के अनुसार, असर्फी हॉस्पिटल लिमिटेड के शेयर आज ग्रे मार्केट में 12 रुपये के प्रीमियम पर कारोबार कर रहे हैं, जिसका मतलब है कि असर्फी हॉस्पिटल आईपीओ का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) आज 12 रुपये है। इससे संकेत मिलता है कि ग्रे मार्केट आईपीओ को लेकर पॉजिटव है और उम्मीद करता है कि असर्फी हॉस्पिटल आईपीओ की लिस्टिंग कीमत लगभग 64 रुपये (52 + 12) होगी, जो असर्फी हॉस्पिटल आईपीओ के 51 से 52 रुपये के प्रति इक्विटी शेयर प्राइस बैंड से 23 फीसदी अधिक है।