बाजार

Netweb Tech IPO: लिस्टिंग वाले दिन दोगुना हुआ पैसा, 90% प्रीमियम पर हुआ लिस्ट

Netweb Tech IPO: शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही पैसा डबल कर लिया है। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 947 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- July 27, 2023 | 11:14 AM IST

Netweb Tech IPO: सुपर कंप्यूटर बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Netweb Tech का शेयर आज यानी 27 जुलाई को BSE और NSE पर लिस्ट हो गया है। BSE पर शेयर 942.5 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। शेयर ने लिस्टिंग के दिन ही पैसा डबल कर लिया है। एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक शेयर 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले NSE पर 947 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है। यानी शेयर करीब 90% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है।

लिस्टिंग के पहले भी इसे निवेशकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यही वजह रही कि अंतिम दिन IPO 90 गुना से ज्यादा भरकर बंद हुआ था। नेटवेब टेक का 631 करोड़ रुपये का आईपीओ 17-19 जुलाई तक खुला था। इस आईपीओ को निवेशकों को तगड़ा रिस्पांस मिला था। क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा सबसे अधिक 220.69 गुना, नॉन- इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स का हिस्सा 83.21 गुना, खुदरा निवेशकों का 19.48 गुना और एंप्लॉयीज कोटा 55.92 गुना भरा था। इस इश्यू के तहत 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले 206 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी हुए हैं और बाकी 425 करोड़ रुपये के शेयरों की ऑफर फॉर सेल (OFS) विंडो के तहत बिक्री हुई है ।

ये भी पढ़ें- TVS Supply Chain Solutions को आईपीओ लाने के लिए SEBI की मंजूरी मिली

Netweb Tech IPO की डिटेल्स

IPO: 17 से 19 जुलाई तक खुला
प्राइस बैंड : 475-500 रुपए/शेयर
लॉट साइज: 30 शेयर
न्यूनतम निवेश: 15000 रुपए
सब्सक्रिप्शन: 90.55 गुना

ये भी पढ़ें- Suraj Estate Developers ने SEBI के पास नए सिरे से IPO दस्तावेज जमा कराए

Netweb Technologies Business

1999 में सुपर कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी Netweb Tech की शुरुआत हुई थी। कंपनी हाई-एंड कंप्यूटिंग सॉल्यूशंस (HCS) मुहैया कराने वाली भारत की दिग्गज कंपनियों में शामिल है। Netweb का प्रमुख कारोबार सुपरकंप्यूटिंग/HPC सिस्टम, प्राइवेट क्लाउड और HCI, AI सिस्टम्स और एंटरप्राइज वर्कस्टेशंस का है।

 

First Published : July 27, 2023 | 11:04 AM IST