आईपीओ

Suraj Estate Developers ने SEBI के पास नए सिरे से IPO दस्तावेज जमा कराए

Suraj Estate Developers का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है।

Published by
भाषा   
Last Updated- July 26, 2023 | 2:16 PM IST

रियल एस्टेट कंपनी सूरज एस्टेट डेवलपर्स (Suraj Estate Developers ) ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए नए सिरे से शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।

कंपनी का इरादा आईपीओ से 400 करोड़ रुपये जुटाने का है। इससे पहले मुंबई की इस रियल्टी कंपनी ने मार्च, 2022 में आईपीओ के लिए दस्तावेजों का मसौदा दाखिल किया था।

ये भी पढ़ें: TVS Supply Chain Solutions को आईपीओ लाने के लिए SEBI की मंजूरी मिली

सोमवार को जमा कराए गए आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी इस निर्गम के तहत 400 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसमें बिक्री पेशकश (ओएफएस) का कोई प्रस्ताव नहीं है।

Suraj Estate Developers IPO से प्राप्त राशि में से 285 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी और उसकी अनुषंगियों द्वारा लिए गए कर्ज के भुगतान के लिए किया जाएगा। कंपनी 35 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल जमीन अधिग्रहण के लिए करेगी। शेष राशि सामान्य कंपनी कामकाज में लगाई जाएगी। सूरज एस्टेट डेवलपर्स ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 में 32 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।

ये भी पढ़ें: Yatharth Hospitals ने IPO की घोषणा की, 490 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

इससे पिछले वित्त वर्ष यानी 2021-22 में कंपनी का लाभ 26.50 करोड़ रुपये रहा था। आईटीआई कैपिटल लि. और आनंद राठी एडवाइजर्स को आईपीओ के लिए बुक रनिंग लीड प्रबंधक नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें: ITC Demerger: होटल कारोबार अलग होने से फ्री कैश फ्लो सुधरेगा

First Published : July 26, 2023 | 2:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)