बाजार

Yatharth Hospitals ने IPO की घोषणा की, 490 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

कंपनी 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 40 लाख इ​क्विटी शेयरों के आईपीओ-पूर्व नियोजन से 120 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- July 21, 2023 | 10:29 PM IST

यथार्थ हॉ​स्पिटल ऐंड ट्रॉमा केयर सर्विसेज ने उत्तर भारत में अपने मौजूदा विस्तार की राह आसान बनाने के लिए करीब आईपीओ लाने की घोषणा की है। करीब 1,405 बिस्तर क्षमता वाली कंपनी ने इस आईपीओ के जरिये करीब 490 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

कंपनी 300 रुपये प्रति शेयर के भाव पर करीब 40 लाख इ​क्विटी शेयरों के आईपीओ-पूर्व नियोजन से 120 करोड़ रुपये पहले ही जुटा चुकी है। इस वजह से उसके आईपीओ का आकार 610 करोड़ रुपये से घटकर 490 करोड़ रुपये रह गया है। यह आईपीओ 26 जुलाई से 28 जुलाई तक खुलेगा, जबकि एंकर निवेशक 25 जुलाई को अपने आवेदन सौंपने में सक्षम होंगे।

इस आईपीओ में 490 करोड़ रुपये मूल्य के शेयरों का ताजा निर्गम शामिल है। इसमें प्रवर्तकों विमला त्यागी, प्रेम नारायण और नीना त्यागी द्वारा 65.5 लाख इक्विटी शेयर बेचे जाएंगे। वर्ष 2008 में स्थापित यथार्थ हॉ​स्पिटल के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और नोएडा एक्सटेंशन तथा झांसी में चार अस्पताल हैं।

First Published : July 21, 2023 | 10:29 PM IST