facebookmetapixel
MCap: TCS के दम पर 8 बड़ी कंपनियों के मार्केट कैप में ₹1.94 ट्रिलियन की छलांगMarket Outlook: अमेरिका-चीन टैरिफ विवाद और महंगाई डेटा से तय होगी शेयर बाजार की चालअब ChatGPT से कर सकेंगे शॉपिंग, UPI पेमेंट भी होगा तुरंत; जानें इस नए खास फीचर के बारे मेंDiwali Shopping: त्योहारों की खरीदारी? SBI के ये कार्ड देंगे बचत, कैशबैक और रिवॉर्ड्स; जानें डीटेल्सPakistan-Afghanistan War: पाक-अफगान सीमा पर फायरिंग से तनाव बढ़ा, कई चौकियां तबाहTata Capital IPO vs LG IPO: अगले हफ्ते होगी साल के दो सबसे बड़े IPO की लिस्टिंग, क्या नया रिकॉर्ड बनाएंगे टाटा और एलजी?60/40 की निवेश रणनीति बेकार…..’रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी ने निवेशकों को फिर चेतायाTCS में 26% तक रिटर्न की उम्मीद! गिरावट में मौका या खतरा?किसानों को सौगात: PM मोदी ने लॉन्च की ₹35,440 करोड़ की दो बड़ी योजनाएं, दालों का उत्पादन बढ़ाने पर जोरECMS योजना से आएगा $500 अरब का बूम! क्या भारत बन जाएगा इलेक्ट्रॉनिक्स हब?

बाजार को समझना अभी आसान नहीं: अनीश तवाकले

कैलेंडर वर्ष 2024 समाप्त होने के करीब है और सभी की नजरें अब जनवरी 2025 में डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और वैश्विक वित्तीय बाजारों पर पड़ने वाले इसके असर पर टिकी हैं।

Last Updated- December 16, 2024 | 9:54 PM IST
It is not easy to understand the market right now: Anish Tawakle बाजार को समझना अभी आसान नहीं: अनीश तवाकले
Anish Tawakley, Co-CIO — Equity, ICICI Prudential AMC

कैलेंडर वर्ष 2024 समाप्त होने के करीब है और सभी की नजरें अब जनवरी 2025 में डॉनल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण और वैश्विक वित्तीय बाजारों पर पड़ने वाले इसके असर पर टिकी हैं। आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी के मुख्य निवेश अधिकारी (इक्विटी) अनीश तवाकले ने पुनीत वाधवा के साथ बातचीत में फंड प्रबंधक के तौर पर 2024 में अपनी यात्रा और आगामी वर्ष में बाजार के लिए अवसरों तथा मुख्य जोखिमों के बारे में बताया। मुख्य अंश:

एक फंड मैनेजर के तौर पर वर्ष 2024 में आपके अच्छे और खराब अनुभव कौन से रहे हैं? कौन सी निवेश रणनीति आपके लिए कारगर रही और कौन सी नहीं?

हमने बैंकिंग सेक्टर में अच्छा प्रदर्शन किया, जहां साल की शुरुआत में हमारा निवेश बहुत कम था और फिर हमने साल के दौरान अपना निवेश बढ़ाया। हमारे लिए एफएमसीजी से दूर रहना भी सही फैसला साबित हुआ। मगर छोटे और मिडकैप शेयरों में निवेश करने के बजाय नकदी बचाकर रखने से हमें नुकसान हुआ है।

बाजार अभी समझ से परे है और तर्कहीन बाजार में तर्कसंगत बने रहकर आप बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सकते। इसलिए, हम रिटर्न के पीछे नहीं भाग रहे हैं, बल्कि पूंजी सुरक्षा पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हमें उम्मीद है कि जब मूल्यांकन अधिक अनुकूल हो जाएगा, तो हम इस नकदी का उपयोग कर सकेंगे। सूचना प्रौद्योगिकी पर कम ध्यान देना भी हमारे पक्ष में काम नहीं आया।

वर्ष 2025 नजदीक आ रहा है, ऐसे में भारतीय और वैश्विक बाजारों के लिए मुख्य चिंताएं क्या हैं?

वैश्विक बाजारों के लिए सबसे बड़ा जोखिम अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी से जुड़ा हुआ है। आर्थिक चक्र के इस चरण में, जब अर्थव्यवस्था पहले से ही संपूर्ण रोजगार के करीब है, कर कटौती अनुचित होगी। अक्टूबर और नवंबर की शुरुआत में बॉन्ड बाजारों में अनिश्चितता के संकेत दिखे। अगर अमेरिकी राजकोषीय नीति अनुशासित नहीं हुई तो ये चिंताएं फिर से पैदा हो सकती हैं। भारतीय बाजारों के लिए सबसे बड़ी समस्या यह है कि स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों का मूल्यांकन ऊंचा बना हुआ है। 

बाजार के इन सेगमेंटों में बहुत से नए, अनुभवहीन निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। ऐसे में, अपेक्षाकृत कमजोर बिजनेस मॉडल वाली कई कंपनियां अपने शेयर बेचने के लिए इन हालात का लाभ उठा रही हैं। 

क्या आप ताजा गिरावट को बड़ी तेजी वाले बाजार में एक सामान्य गिरावट मानते हैं, या हम मंदी की ओर बढ़ रहे हैं?

मैं इसे अपने आर्थिक दृष्टिकोण के संदर्भ में रखना चाहता हूं। हमें उम्मीद है कि वर्ष की पहली छमाही में नरमी के बाद अर्थव्यवस्था फिर से गति पकड़ लेगी। ऐसा सरकारी खर्च में तेजी आने की वजह से होगा और यदि आवश्यक हुआ तो भारतीय रिजर्व बैंक मौद्रिक नीति में ढील देगा। इस संदर्भ में, मैं यह कहना चाहूंगा कि लार्जकैप सेगमेंट में गिरावट सामान्य है। मूल्यांकन सस्ते नहीं हैं और अल्पावधि में रिटर्न नरम रहने का अनुमान है, पर गिरावट की आशंका सीमित है।

आप भारतीय संदर्भ में विदेशी और घरेलू पूंजी प्रवाह को किस नजरिये से देखते हैं?

मैं तीन कारणों से पूंजी प्रवाह की भविष्यवाणी करने की कोशिश नहीं करता। पहला, मुझे उनके पूर्वानुमान के लिए कोई विश्वसनीय मॉडल नहीं मिला है। दूसरा, निवेश रणनीति के रूप में प्रवाह की भविष्यवाणी करना अधिक मूर्खतापूर्ण सिद्धांत पर निर्भर होने जैसा है। तीसरा, मजबूत प्रवाह के साथ भी, बाजार सपाट हो सकते हैं या टूट सकते हैं। ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि प्रवर्तकों और निजी इक्विटी से आपूर्ति प्रवाह को प्रभावित कर सकती है। हाल में ऐसा ही हुआ। प्रवर्तकों और निजी इक्विटी ने ऊंचे मूल्यांकन पर शेयरों को बेचने के लिए पूंजी प्रवाह का लाभ उठाया है।

First Published - December 16, 2024 | 9:54 PM IST

संबंधित पोस्ट