भारतीय रेलवे को आधुनिक बनाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूत करने के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) और टेक्समाको रेल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड ने हाथ मिलाया है। दोनों कंपनियां मिलकर एक ज्वाइंट वेंचर बनाएंगी। यह नया ज्वाइंट वेंचर मालगाड़ियों और यात्री ट्रेनों के लिए वेगन, लोकोमोटिव, कोच, ट्रेनसेट और मेट्रो कोच तैयार करेगा। इसके साथ ही यह कंपनी बड़े रेलवे प्रोजेक्ट्स (EPC), डिपो संचालन और अंतरराष्ट्रीय टेंडर में भी भाग लेगी।
इस साझेदारी में RVNL की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा (51%) होगी, जबकि टेक्समाको की हिस्सेदारी 49% रहेगी। कंपनियों का अनुमान है कि यह सौदा दिसंबर 2025 तक पूरा हो जाएगा, जब सभी सरकारी मंजूरियां मिल जाएंगी।
यह भी पढ़ें: Mangal Electrical IPO की बाजार में फीकी एंट्री, इश्यू प्राइस से नीचे लिस्टिंग; ₹558 पर लिस्ट हुए शेयर
दोनों कंपनियों ने कहा है कि यह JV ऑटोमेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगा। इसका मकसद है रेलवे के लिए एडवांस और किफायती समाधान देना।
घोषणा के दिन एक दिन बाद यानी 28 अगस्त को सुबह 10.33 बजे RVNL का शेयर 317.50 पर ट्रेड कर रहा था। इसी दौरान टेक्समाको 95.64 पर ट्रेड कर रहा था। दोनों पिछले दिन के मुकाबले क्रमशः 1.65% बढ़त और 0.43% गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे थे।
यह भी पढ़ें: Navratna PSU Stock: 3 साल में 349% रिटर्न देने वाले शेयर में डिविडेंड पाने का आखिरी मौका, चेक कर लें रिकॉर्ड डेट
कोलकाता स्थित टेक्समाको के पास पश्चिम बंगाल, गुजरात और छत्तीसगढ़ में सात फैक्ट्रियाँ हैं। यह कंपनी भारतीय रेलवे, निजी कंपनियों और विदेशों में मालगाड़ियाँ सप्लाई करती है। इसके साथ ही इसका साझेदारी समझौता वैश्विक कंपनियों वाबटेक और टोआक्स से भी है।