सरकारी कंपनी NBCC (India) Ltd. ने अपने निवेशकों के लिए खुशखबरी दी है। कंपनी ने कहा है कि वह वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देगी। यह डिविडेंड प्रति शेयर ₹0.14 (14%) होगा, जो ₹1 वाले शेयर पर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए 29 अगस्त 2025 (शुक्रवार) की तारीख रिकॉर्ड डेट के रूप में तय की है। इसका मतलब है कि इस दिन तक जिनके पास NBCC के शेयर होंगे, वही लोग डिविडेंड पाने के योग्य होंगे। कंपनी ने यह भी बताया कि डिविडेंड को शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद AGM (वार्षिक बैठक) से 30 दिन के अंदर निवेशकों के खाते में पैसा भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: IndiGo से लेकर Power Grid, Oil India और RVNL; आज इन 10 स्टॉक्स पर रखें नजर
NBCC का शेयर इस समय कमजोर चल रहा है। बुधवार, 26 अगस्त को यह बीएसई पर ₹100.35 पर बंद हुआ, जो पिछले दिन से 3.17% गिरा। पिछले एक साल में कंपनी का शेयर ₹139.90 तक गया और ₹70.82 तक नीचे आया। हाल के समय में इस शेयर ने नुकसान दिया है। दो हफ्तों में यह 5.62% टूटा, एक महीने में 7.73% गिरा और तीन महीने में 11.75% फिसला। पिछले एक साल में भी इसमें लगभग 14% की गिरावट आई है।
भले ही हाल में शेयर कमजोर रहा हो, लेकिन लंबे समय में इसने निवेशकों को अच्छा मुनाफा दिया है। दो साल में शेयर ने 198% का फायदा दिया है, तीन साल में 349% और पांच साल में करीब 437% का बड़ा रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़ें: Tariffs On India: भारत पर 50% टैरिफ हुआ लागू, इन स्टॉक्स और सेक्टर को लग सकता हैं बड़ा झटका
NBCC देश की बड़ी सरकारी कंपनियों में से एक है और यह BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। अभी कंपनी का मार्केट कैप लगभग ₹27,229 करोड़ है। कंपनी का कारोबार मजबूत माना जाता है और इसी वजह से लंबे समय तक निवेश करने वाले निवेशकों ने इससे अच्छे लाभ कमाए हैं।