आईपीओ

Mangal Electrical IPO की बाजार में फीकी एंट्री, इश्यू प्राइस से नीचे लिस्टिंग; ₹558 पर लिस्ट हुए शेयर

Mangal Electrical IPO: निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिलने और 10 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (22 अगस्त) को बंद हो गया था।

Published by
जतिन भूटानी   
Last Updated- August 28, 2025 | 10:22 AM IST

Mangal Electrical IPO: ट्रांसफार्मर कंपोनेंट बनाने वाली कंपनी मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज के शेयर अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) के पूरा होने के बाद गुरुवार (28 अगस्त) को बाजार में लिस्ट हो गए। मंगल इलेक्ट्रिकल के शेयर बीएसई पर 558 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए। यह आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 561 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस के मुकाबले 3 प्रति शेयर या 0.53 प्रतिशत की कम है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर कंपनी के शेयर 5 रुपये प्रति शेयर या 0.89 प्रतिशत की गिरावट के साथ 556 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए।

मंगल इलेक्ट्रिकल के आईपीओ (IPO) की लिस्टिंग काफी हद तक बाजार की उम्मीदों के अनुरूप रही। ग्रे मार्केट की गतिविधियों पर नजर रखने वाले सूत्रों के अनुसार, लिस्ट होने से पहले मंगल इलेक्ट्रिकल के नॉन-लिस्टेड शेयर 3 रुपये प्रति शेयर की डिस्काउंट यानी इश्यू प्राइस से 0.53 प्रतिशत कम पर कारोबार कर रहे थे।

Mangal Electrical IPO Details

निवेशकों से ठीक-ठाक रिस्पांस मिलने और 10 गुना से जायदा सब्सक्रिप्शन मिलने के बाद आईपीओ अप्लाई करने के लिए शुक्रवार (22 अगस्त) को बंद हो गया था। आईपीओ 20 अगस्त से 22 अगस्त तक सब्सक्राइब करने के लिए खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 49,91,105 शेयरों के मुकाबले 4,96,69,802 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला।

मंगल इलेक्ट्रिकल आईपीओ (Mangal Electrical IPO) एक बुक-बिल्ट इश्यू था। इसमें 71 लाख इक्विटी शेयरों का पूरी तरह से नया इश्यू शामिल था। जबकि ऑफर पर सेल (OFS) पर कुछ भी नहीं रखा गया है। मंगल इलेक्ट्रिकल ने प्रस्ताव का 50 प्रतिशत से अधिक हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB), 35 प्रतिशत से कम हिस्सा रिटेल निवेशकों और 15 प्रतिशत हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NIIs) के लिए रिजर्व रखा गया था। मंगल इलेक्ट्रिकल का आईपीओ 533-561 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड पर तय किया गया था। इसका लॉट साइज़ 26 शेयरों का था।

First Published : August 28, 2025 | 10:13 AM IST