प्रमुख एक्सचेंजों बीएसई और एनएसई में सोमवार से दीवान हाउसिंग फाइनेंस कॉरपोरेशन (डीएचएफएल) के शेयरों का कारोबार बंद हो जाएगा। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) द्वारा दिवालिया हो चुकी डीएचएफएल के लिए पीरामल समूह की समाधान योजना को मंजूरी के बीच बाजार जटिलताओं से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। न्यायाधिकरण ने सात जून को दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता के तहत समाधान योजना को मंजूरी दी थी। बीएसई और एनएसई ने शुक्रवार को अलग-अलग परिपत्र जारी कर कहा कि वे 14 जून को डीएचएफएल के शेयरों में कारोबार बंद करेंगे। डीएचएफएल के लिए मंजूर समाधान योजना के तहत कंपनी के इक्विटी शेयरों को शेयर बाजारों से हटाना होगा।
एफपीई ने जून में किया बड़ा निवेश
विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने जून में अबतक भारतीय बाजारों में शुद्ध रूप से 13,424 करोड़ रुपये का निवेश किया है। कोविड-19 में कमी के बीच अर्थव्यवस्था के जल्द खुलने की उम्मीद से भारतीय बाजारों के प्रति विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा है। डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार, एफपीआई ने एक से 11 जून के दौरान शेयरों में 15,520 करोड़ रुपये का निवेश किया। भाषा