facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

कारोबारियों को मौजूदा स्तरों से सुधार आने की उम्मीद

Last Updated- December 08, 2022 | 4:40 AM IST

निफ्टी गुरुवार को निचले स्तरों पर शार्ट कवरिंग के चलते दिन के अपने 2495 के निचले स्तर से उबर कर 2554 के स्तर पर बंद हुआ जो 2520 के सपोर्ट स्तर से ऊपर है।


इसने तेजड़ियों को मजबूत किया है जो बाजार के मौजूदा स्तर से सुधरने की उम्मीद कर रहे हैं। टेक्निकल एनेलिस्टों का मानना है कि निफ्टी के 27 अक्टूबर के 2252 के निचले स्तर से रीट्रेस करने की उम्मीद निकट भविष्य में नहीं है।

टेक्निकली अगर बाजार शुक्रवार को गैपअप के साथ खुलता है तो मजबूती की उम्मीद की जा सकती है और अगर फ्लैट ओपनिंग रही तो बाजार में उतार चढ़ाव बना रहेगा या नए निचले स्तरों पर जाएगा। एंजिल ब्रोकिंग के डेरिवेटिव और इक्विटी एनेलिस्ट सिध्दार्थ भामरे के मुताबिक मौजूदा स्तर से और नीचे जाने के आसार बहुत कम हैं।

लिहाजा इन स्तरों से सुधार होना चाहिए। भामरे के मुताबिक यह मंदड़ियों का बाजार है। लिहाजा हर सुधार पर लोगों को मुनाफावसूली करनी चाहिए। लेकिन कोई भी पुलबैक वैसा नहीं होगा जैसा 27 अक्टूबर के निचले स्तर से 35 फीसदी का सुधार हुआ था।

निफ्टी ऑप्शन के कारोबार से लगता है कि कारोबारियों को मौजूदा स्तर से सुधार की उम्मीद है क्योंकि 2600 के भाव पर कॉल की खरीदारी और 2700 और 2800 के स्तरों पर शार्ट कवरिंग देखी गई। इसी तरह पुट के बिकवाल 2500 के भाव पर बिकवाली करते और पुट खरीदार 2600-2800 पर मुनाफावसूली करते दिखे।

यह संकेत है कि निफ्टी इस माह की एक्सपायरी से पहले 2600-2800 के बीच कारोबार करेगा। नवंबर वायदा में निचले स्तरों पर शार्टकवरिंग रही और स्पॉट की तुलना में डिस्काउंट भी 8 से घटकर 3 अंकों पर आ गया। नवंबर वायदा में इंट्राडे में 33.5 लाख ओपन इंटरेस्ट में जुड़े लेकिन ज्यादातर सेटल कर लिए गए।

जो संकेत है कि शार्ट पोजीशन कवर की जा रही हैं। हालांकि दिसंबर सीरीज के लिए पांच दिन ही बचे हैं और कुल 47 लाख शेयरों का रोलओवर हुआ है जो पिछले महीने के 142.2 लाख शेयरों से काफी कम है। जाहिर है कि कारोबारी पोजीशन लेने से कतरा रहे हैं।

First Published - November 20, 2008 | 9:21 PM IST

संबंधित पोस्ट