Representative Image
Market Cap: पिछले हफ्ते देश की 7 सबसे महँगी कंपनियों की संयुक्त मार्केट वैल्यू में ₹1,06,251 करोड़ का बढ़ोतरी दर्ज की गई। इस लिस्ट में बाजाज फाइनेंस और रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ज्यादा बढ़त के साथ सामने आए।
बीएसई का सेंसेक्स पिछले हफ्ते 901.11 अंक यानी 1.12% बढ़ा, वहीं निफ्टी 314.15 अंक यानी 1.28% चढ़ा।
यह भी पढ़ें: IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHP
टॉप गेनर्स:
बाजाज फाइनेंस: ₹37,961 करोड़ की बढ़त, कुल वैल्यू ₹5,83,451 करोड़
रिलायंस इंडस्ट्रीज: ₹23,344 करोड़ बढ़कर ₹18,59,768 करोड़
एचडीएफसी बैंक: ₹17,580 करोड़ की बढ़त, कुल ₹14,78,444 करोड़
एलआईसी: ₹15,559 करोड़ बढ़कर ₹5,54,607 करोड़
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया: ₹4,246 करोड़ बढ़कर ₹7,44,865 करोड़
भारती एयरटेल: ₹4,134 करोड़ बढ़कर ₹10,81,347 करोड़
आईसीआईसीआई बैंक: ₹3,426 करोड़ बढ़कर ₹10,01,717 करोड़
हफ्ते में नुकसान उठाने वाली कंपनियां:
टीसीएस: ₹13,007 करोड़ की गिरावट, कुल वैल्यू ₹11,02,956 करोड़
इंफोसिस: ₹10,427 करोड़ की गिरावट, कुल ₹6,00,036 करोड़
हिंदुस्तान यूनिलीवर: ₹6,297 करोड़ की गिरावट, कुल ₹6,18,694 करोड़
इस सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे महँगी कंपनी बनी रही, इसके बाद एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस, बाजाज फाइनेंस और एलआईसी का स्थान रहा।