facebookmetapixel
Breakout Stocks: ब्रेकआउट के बाद रॉकेट बनने को तैयार ये 3 स्टॉक्स, ₹2,500 तक पहुंचने के संकेतअगस्त में 12.9 करोड़ ईवे बिल बने, त्योहारी मांग और अमेरिकी शुल्क से बढ़ी गतिStocks To Watch Today: Vodafone Idea, Bajaj Auto, Kotak Mahindra Bank समेत ये स्टॉक्स आज बाजार में ला सकते हैं हलचलभारत में ग्रीन हाइड्रोजन की कीमत घटेगी, स्टील सेक्टर को मिलेगा फायदाअमेरिका के बाद यूरोप में खुले भारत के सी-फूड एक्सपोर्ट के नए रास्तेबारिश-बाढ़ से दिल्ली में सब्जियों के दाम 34% तक बढ़े, आगे और महंगाई का डरपब्लिक सेक्टर बैंकों को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन पर करना होगा फोकस: SBI चेयरमैन शेट्टीGST 2.0: फाडा ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, कंपनसेशन सेस क्रेडिट अटका तो होगा 2,500 करोड़ का नुकसानप्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोर

Tata के इस शेयर ने कराई Rekha Jhunjhunwala की बल्ले-बल्ले, मात्र 10 मिनट में 233 करोड़ रुपये बढ़ गई नेटवर्थ

शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन के शेयरों में 49.70 रुपये का उछाल आया है। शेयरों में आई इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला की दौलत 233 करोड़ रुपये बढ़ गई।

Last Updated- April 20, 2023 | 8:03 PM IST
Rekha jhunjhunwala

Rekha Jhunjhunwala Portfolio: इंडियन स्टॉक मार्केट के दिग्गज इन्वेस्टर रहे राकेश झुनझुनवाला (rakesh jhunjhunwala) के सबसे पसंदीदा शेयरों में से एक में जोरदार तेजी से उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला को बड़ा फायदा हुआ है।

टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन (Titan) के शेयर में कारोबार की शुरुआत के साथ ही जोरदार देखी गई। टाइटन शेयर की कीमत आज मजबूती के साथ ओर खुली और मार्केट के खुलने के 10 मिनट के भीतर 2,619 रुपये प्रति शेयर के हाई लेवल पर पहुंच गई।

इस जोरदार तेजी से टाइटन के शेयर की कीमत में 49.70 रुपये प्रति शेयर का उछाल आया। इसका सबसे बड़ा फायदा रेखा झुनझुनवाला का हुआ और उनकी नेटवर्थ 233 करोड़ रुपये बढ़ गई।

कैसे बड़ी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ?

जनवरी से मार्च 2023 तिमाही के लिए टाइटन कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के अनुसार, रेखा झुनझुनवाला के पास 4,69,45,970 टाइटन शेयर हैं, जो टाटा ग्रुप की इस कंपनी की टोटल पेड अप कैपिटल (total paid up capital) का 5.29 प्रतिशत है।

टाइटन के शेयर की कीमत आज 10 मिनट में 49.70 रुपये बढ़ गई। इसका मतलब है, गुरुवार के सेशन के पहले 10 मिनट में टाइटन शेयर की कीमत में वृद्धि के कारण रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में 2,33,32,14,709 रुपये या लगभग 233 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।

टाइटन के शेयर में जोरदार उछाल

शेयर बाजार खुलने के 10 मिनट के भीतर टाइटन के शेयरों में 49.70 रुपये का उछाल आया है। शेयरों में आई इस तेजी से रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की दौलत 233 करोड़ रुपये बढ़ गई।

टाइटन के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2790 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1827.15 रुपये है। दिग्गज इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला का 14 अगस्त 2022 को निधन हो गया था।

First Published - April 20, 2023 | 8:03 PM IST

संबंधित पोस्ट