facebookmetapixel
माघ मेले में शंकराचार्य के स्नान को लेकर घमासान, प्रशासन ने भेजा दूसरा नोटिस; यूपी सीएम का तंजMotilal Oswal MF ने उतारा नया फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, ₹500 से निवेश शुरू; किसे करना चाहिए निवेशBudget 2026: रियल एस्टेट की बजट में होम लोन ब्याज छूट व अफोर्डेबल हाउसिंग सीमा बढ़ाने की मांगIndiGo Q3FY26 Results: फ्लाइट कैंसिलेशन का दिखा असर,मुनाफा 78% घटकर ₹549.1 करोड़ पर आयाGroww MF ने लॉन्च किया Nifty PSE ETF, ₹500 से सरकारी कंपनियों में निवेश का शानदार मौका!क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्ट

बढ़ती डिमांड के बीच मुनाफे को तैयार यह IT Stock! ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग के साथ 3,460 रुपये तक का दिया टार्गेट

Mphasis अमेरिका की बेहतर होती अर्थव्यवस्था और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में बढ़ती डिमांड का बड़ा फायदा उठाने वाली है।

Last Updated- January 06, 2025 | 6:06 PM IST
IT sector

IT कंपनी Mphasis के शेयर सोमवार को चर्चा में रहे। शेयर ने 3.03% की तेजी के साथ ₹2,955.65 का इंट्राडे हाई छुआ। इस उछाल की वजह Jefferies की ‘Buy’ रेटिंग और ₹3,460 के टारगेट प्राइस की घोषणा है। Jefferies की रिपोर्ट के मुताबिक, Mphasis अमेरिका की बेहतर होती अर्थव्यवस्था और बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर में बढ़ती डिमांड का बड़ा फायदा उठाने वाली है।

कंपनी का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 से 2027 के बीच रेवेन्यू में 10% CAGR और प्रति शेयर आय (EPS) में 14% CAGR की ग्रोथ होगी। घटती अमेरिकी ब्याज दरें मॉर्टगेज सेगमेंट में ग्रोथ को बढ़ावा दे रही हैं, जो Mphasis का अहम बिजनेस है।

Q2FY25 का धमाकेदार प्रदर्शन

सितंबर 2024 में खत्म तिमाही (Q2FY25) में कंपनी ने कई रिकॉर्ड बनाए:

Mphasis ने Q2FY25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ग्रॉस रेवेन्यू में 3.1% तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) और 7% सालाना (YoY) ग्रोथ दर्ज की। डायरेक्ट रेवेन्यू 3.2% QoQ और 7.9% YoY बढ़ा। कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹423.3 करोड़ रहा, जो 4.7% QoQ और 8% YoY की वृद्धि दर्शाता है। इसके साथ ही, प्रति शेयर आय (EPS) ₹22.4 पर पहुंच गई, जो 4.6% QoQ और 7.7% YoY बढ़त दिखाती है। तिमाही के दौरान कंपनी ने $207 मिलियन के नए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए, जिनमें से 88% नई-जनरेशन सर्विसेज से जुड़े हैं। यह प्रदर्शन कंपनी की बढ़ती मांग और वित्तीय मजबूती को दर्शाता है।

कंपनी के CEO नितिन राकेश ने कहा, “हम एआई और डिजिटल टूल्स का ऐसा इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे हमारे क्लाइंट्स को न सिर्फ ज्यादा सटीक समाधान मिल रहे हैं, बल्कि उनकी लागत भी काफी कम हो रही है। हमारी सेवाएं न सिर्फ तेज हैं, बल्कि उन्हें बेहतर नतीजे भी दे रही हैं।”

Mphasis की ताकत

Mphasis एक ग्लोबल आईटी सॉल्यूशंस कंपनी है, जो एप्लिकेशन डेवलपमेंट, क्लाउड और डेटा सेंटर जैसी अत्याधुनिक सेवाएं ऑफर करती है। बेंगलुरु में हेड ऑफिस वाली यह कंपनी 21 देशों में अपनी मौजूदगी के साथ BFSI, हेल्थकेयर, रिटेल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे कई सेक्टरों में अपनी सेवाएं देती है। ₹55,037.56 करोड़ के बाजार पूंजीकरण के साथ Mphasis भारत की बीएसई200 कैटेगरी की प्रमुख कंपनियों में शामिल है। यह कंपनी अपनी तकनीकी विशेषज्ञता और उद्योगों को बेहतर समाधान देने के लिए जानी जाती है।

आज बाजार बंद होने तक Mphasis का शेयर 0.72% की बढ़त के साथ ₹2,890 पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, BSE सेंसेक्स 1.59% की गिरावट के साथ 77,964.99 पर था।

क्या बनाता है Mphasis को खास?

Mphasis ने मजबूत वित्तीय प्रदर्शन के साथ शानदार रेवेन्यू और प्रॉफिट ग्रोथ दर्ज की है। BFSI और मॉर्टगेज सेगमेंट में बढ़ती डिमांड और नई डील्स हासिल करके यह कंपनी अपने सेक्टर में लीड कर रही है। Jefferies ने Mphasis पर भरोसा जताते हुए ₹3,460 का टारगेट प्राइस के साथ 20% ग्रोथ का अनुमान लगाया है। इन सभी पहलुओं को देखते हुए, Mphasis का यह दमदार प्रदर्शन इसे निवेशकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बना रहा है।

First Published - January 6, 2025 | 6:06 PM IST

संबंधित पोस्ट