बाजार

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल इस स्टॉक ने मचाया धमाल! बीते एक साल में दिया 270% का रिटर्न

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 तिमाही के अंत में WABAG में 50 लाख इक्विटी शेयर या 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

Published by
दीपक कोरगांवकर   
Last Updated- October 14, 2024 | 5:20 PM IST

वीए टेक वाबैग (WABAG) का शेयर प्राइस आज 1634 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया। सोमवार के इंट्राडे कारोबार में बीएसई (BSE) पर शेयर में 4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई।

बता दें कि कंपनी को रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) से एक ‘बड़ा’ रिपीट ऑर्डर मिला है। इस आर्डर के बाद से शेयरों में पिछले दो दिनों की तेजी जारी रही। वहीं, पिछले तीन कारोबारी दिनों में वीए टेक वाबैग के शेयरों में 11 फीसदी की तेजी आई है। कंपनी ने कहा कि ‘बड़े’ ऑर्डर का मतलब 300 से 500 करोड़ रुपये के बीच ऑर्डर वैल्यू होगा।

प्योर-प्ले वॉटर टेक्नोलॉजी कंपनी WABAG ने 10 अक्टूबर को कहा था कि उसे दाहेज और नागोथाने प्लांट के लिए जल उपचार प्रणालियों को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज से फिर से बड़े ऑर्डर मिले हैं।

रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में है यह स्टॉक

WABAG का शेयर प्राइस लगभग दोगुना हो चुका है। कंपनी के शेयर जून महीने के निचले स्तर 820 रुपये से 99 प्रतिशत बढ़ गया है। पिछले एक साल में बीएसई सेंसेक्स में 23.8 प्रतिशत की तेजी की तुलना में Wabag के शेयरों में 270 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास जून 2024 तिमाही के अंत में WABAG में 50 लाख इक्विटी शेयर या 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। कंपनी ने अभी तक अपने सितंबर-तिमाही के शेयरहोल्डिंग पैटर्न डेटा की घोषणा नहीं की है। फिलहाल उनकी हिस्सेदारी की कीमत करीब 816 करोड़ रुपये है।

कैसी है कंपनी की आर्डर बुक?

WABAG ने अगस्त में चेन्नई मेट्रोपॉलिटन वॉटर सप्लाई एंड सीवेज बोर्ड (CMWSSB) से 7 साल की अवधि के लिए चेन्नई के नेम्मेली में 110 MLD SWRO डिसेलिनेशन प्लांट के संचालन और रखरखाव (O&M) के लिए लगभग 415 करोड़ रुपये का दोबारा ऑर्डर हासिल किया था।

WABAG ने 55 प्रतिशत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) और 45 प्रतिशत ओएंडएम के स्वस्थ मिश्रण के साथ लगभग 11,000 करोड़ रुपये की हाई क्वालिटी वाली ऑर्डर बुक बनाए रखी है, जिससे कंपनी को भविष्य के राजस्व के लिए आत्मविश्वास और दृश्यता मिली है।

First Published : October 14, 2024 | 5:10 PM IST